Move to Jagran APP

Top Agra News of the day 5th July 2019, बंद पर अलर्ट, आ गया मानसून, सुधरी आबोहवा

भारत बंद को लेकर पूरे शहर में फोर्स रहा मुस्‍तैद इंटरनेट सेवा भी रही बंद। मानसून आगरा में हुआ सक्रिय। बारिश के चलते ताजनगरी की आबोहवा में सुधार दर्ज।

By Prateek GuptaEdited By: Published: Fri, 05 Jul 2019 08:55 PM (IST)Updated: Fri, 05 Jul 2019 08:55 PM (IST)
Top Agra News of the day 5th July 2019, बंद पर अलर्ट, आ गया मानसून, सुधरी आबोहवा
Top Agra News of the day 5th July 2019, बंद पर अलर्ट, आ गया मानसून, सुधरी आबोहवा

आगरा, जेएनएन। ताजनगरी में शुक्रवार, पांच जुलाई 2019 की शाम तक के प्रमुख समाचारों पर आइए डालते हैं एक नजर-

loksabha election banner

भारत बंद को लेकर रहा हाई अलर्ट

झारखंड में भीड़ हिंसा के मामले में सोशल मीडिया पर भारत बंद के आहवान को देखते हुए ताजनगरी में शुक्रवार सुबह से ही फोर्स मुस्‍तैद हो गया। पूरे शहर को पांच जोन में बांटकर सीनियर आफीसर्स की डयूटी लगाई गई। चूंकि इस मामले में मंटोला में बवाल हो चुका था इसलिए पुलिस प्रशासन पहले ही सतर्क था। इसी के चलते शहर में इंटरनेट सेवा भी बंद करा दी गई, ताकि अफवाहें न फैलें। खासतौर पर मुस्लिम बाहुल्‍य इलाकों और धर्मस्‍थलों के आसपास फोर्स तैनात रहा। हालांकि कहीं कोई अप्रिय घटना नहीं हुई। शाम छह बजे से इंटरनेट सेवा आरंभ कर दी गई।

 ताजनगरी पर मेहरबान मानसून

ताजनगरी पर मानसून मेहरबान हो गया है। शुक्रवार दोपहर से जो झड़ी लगी है, वो देर शाम तक जारी है। पूरे शहर में लगातार हो रही रिमझिम ने उमस को ढेर कर दिया है। इससे पहले गुरुवार को शाम हुई बारिश शहर के अलग-अलग हिस्‍सों में एक साथ नहीं आई थी। पुराने शहर में तेज तो नए बसे इलाकों में मामूली बरसात हुई थी। हालांकि मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार से लेकर शुक्रवार सुबह 8 बजे तक 109 एमएम बारिश हो चुकी है। शुक्रवार की बारिश खेती के लिए वरदान साबित हुई है। अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। शनिवार को भी बारिश होने का अनुमान जताया जा रहा है।

सालभर बाद आबोहवा अच्‍छी

ताजनगरी के वाशिंदे को सालभर बाद सांस लेने के लिए अच्‍छी हवा नसीब हुई है। शुक्रवार को एक्‍यूआइ 42 दर्ज किया गया है। जबकि गुरुवार को यह 51 था। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के संजय प्‍लेस स्थित मॉनीटरिंग स्‍टेशन से यह आंकड़ा प्राप्‍त हुआ है। शून्‍य से 50 तक का स्‍तर अच्‍छी श्रेणी में आता है। बीते समय में ताजनगरी में एक्‍यूआइ का स्‍तर 200 को पार कर गया था और यह देश में प्रदूषण के मामले में चौथे स्‍थान पर पहुंच गया था। बारिश आने के साथ ही प्रदूषण के स्‍तर में एकदम से कमी आई है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.