Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    National Bank Open: कनाडा की युवा एमबोको का धाकड़ प्रदर्शन, सेमीफाइनल में रिबाकिना से तय की भिड़ंत

    Updated: Tue, 05 Aug 2025 07:13 PM (IST)

    कनाडा की किशोरी विक्टोरिया एमबोको ने नेशनल बैंक ओपन टेनिस टूर्नामेंट में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा। उन्‍होंने स्पेन की जेसिका बुजास मानेरो को 6-4 6-2 से हराया। एमबोको ने अपने करियर के पहले डब्‍ल्‍यूटीए टूर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। एमबोको डब्‍ल्‍यूटीए के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली कनाडाई खिलाड़ी बनीं। अब उनकी भिड़ंत रिबाकिना से होगी।

    Hero Image
    एमबोको ने स्‍पेन की मानेरो को 6-4, 6-2 से हराया

    एपी, मांट्रियल। कनाडा की किशोरी विक्टोरिया एमबोको ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए नेशनल बैंक ओपन टेनिस टूर्नामेंट में स्पेन की जेसिका बुजास मानेरो को 6-4, 6-2 से हराकर अपने करियर के पहले डब्ल्यूटीए टूर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शीर्ष वरीयता प्राप्त कोको गफ को हराने के दो दिन बाद टोरंटो की रहने वाली 18 वर्षीय खिलाड़ी एमबोको को लय हासिल करने में देर लगी लेकिन उन्होंने जल्द ही मैच पर नियंत्रण बना दिया और सीधे सेट में जीत दर्ज की।

    एमबोको 2019 में बियांका एंड्रीस्कू के खिताब जीतने के बाद से इस डब्ल्यूटीए 1000 प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली कनाडा की पहली खिलाड़ी हैं। वह टोरंटो में 2015 में बेलिंडा बेनकिच के बाद सेमीफाइनल में पहुंचने वाली सबसे कम उम्र की महिला खिलाड़ी भी हैं।

    यह भी पढ़ें- National Bank Open: जिनी बुचार्ड ने कड़ी मशक्‍कत करके टाली अपनी विदाई, राडुकानू-ओसाका भी आगे बढ़ीं

    एमबोको का सामना अब एलिना रिबाकिना से होगा, जिन्होंने मार्टा कोस्त्युक के हाथ में चोट लग जाने के कारण मैच के बीच में हट जाने के बाद सेमीफाइनल में जगह बनाई। यूक्रेन की खिलाड़ी ने जब मैच से हटने का निर्णय किया तब कजाकिस्तान की नौवीं वरीयता प्राप्त रिबाकिना 6-1, 2-1 से आगे चल रही थी।

    ज्वेरेव ने गत चैंपियन पोपिरिन को किया बाहर

    शीर्ष वरीयता प्राप्त अलेक्जेंडर ज्वेरेव ने पहला सेट गंवाने के बाद शानदार वापसी करके आस्ट्रेलिया के 18वीं वरीयता प्राप्त एलेक्सी पोपिरिन को हराकर नेशनल बैंक ओपन टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

    जर्मन खिलाड़ी और यहां 2017 के चैंपियन ज्वेरेव ने पिछली बार के विजेता पोपिरिन को 6-7 (8), 6-4, 6-3 से पराजित किया। सेमीफाइनल में उनका मुकाबला रूस के कारेन खाचानोव या अमेरिका के एलेक्स मिशेलसन से होगा।

    दुनिया में तीसरे नंबर के खिलाड़ी ज्वेरेव 75वीं बार एटीपी टूर के सेमीफाइनल में पहुंचे हैं। वह अपने कुल 25वें और एटीपी 1000 मास्टर्स टूर्नामेंट में आठवें खिताब की तलाश में हैं।

    यह भी पढ़ें- कोको गफ संघर्षपूर्ण जीत के साथ अंतिम 16 में, रोनिका कुदेरमेतोवा को हराया