Move to Jagran APP

..तो राफेल नडाल के वार से बच जाएंगे रोजर फेडरर, फ्रेंच ओपन ग्रैंडस्लैम आगे खिसका

कोरोना वायरस के कारण फ्रेंच ओपन ग्रैंडस्लैम को आगे खिसका दिया गया है जिससे बाकी ग्रैंडस्लैम विंबलडन ओपन और अमेरिकी ओपन के कार्यक्रम भी प्रभावित होंगे।

By Sanjay SavernEdited By: Published: Wed, 18 Mar 2020 07:29 PM (IST)Updated: Wed, 18 Mar 2020 07:29 PM (IST)
..तो राफेल नडाल के वार से बच जाएंगे रोजर फेडरर, फ्रेंच ओपन ग्रैंडस्लैम आगे खिसका
..तो राफेल नडाल के वार से बच जाएंगे रोजर फेडरर, फ्रेंच ओपन ग्रैंडस्लैम आगे खिसका

अभिषेक त्रिपाठी, नई दिल्ली। कोरोना वायरस के कारण फ्रेंच ओपन ग्रैंडस्लैम को आगे खिसका दिया गया है जिससे बाकी ग्रैंडस्लैम विंबलडन ओपन और अमेरिकी ओपन के कार्यक्रम तो प्रभावित होंगे साथ ही टेनिस जगत में सबसे ज्यादा ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने की जंग भी रोचक हो गई है।

loksabha election banner

स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर टेनिस जगत में सबसे ज्यादा 20 सिंगल्स ग्रैंडस्लैम जीतने वाले पुरुष खिलाड़ी हैं जबकि इस मामले में उनसे एक कदम पीछे स्पेनिश स्टार राफेल नडाल हैं। राफेल ने अपने 19 सिंगल्स ग्रैंडस्लैम खिताब में 12 फ्रेंच ओपन में हासिल किए हैं। इस बार भी उन्हें फ्रेंच ओपन के खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा था। ऐसा इसलिए क्योंकि पिछले 15 फ्रेंच ओपन में 12 बार नडाल ही चैंपियन बने हैं। इस दौरान सिर्फ तीन बार दूसरे खिलाडि़यों ने यह खिताब जीता है।

फेडरर ने सिर्फ 2009 में एक बार फ्रेंच ओपन खिताब जीता था। ऐसे में यह तय माना जा रहा था कि इस बार नडाल फिर से फ्रेंच ओपन जीतकर अपने सिंगल्स ग्रैंडस्लैम खिताब की संख्या 20 करके फेडरर की बराबरी कर लेंगे लेकिन फ्रेंच ओपन के आयोजकों ने मंगलवार को घोषणा की कि कोरोना के कारण वर्ष का दूसरा ग्रैडस्लैम फ्रेंच ओपन फ्रांस की राजधानी पेरिस में 24 मई के बजाय 20 सितंबर से शुरू किया जाएगा। वहीं साल के तीसरे ग्रैंडस्लैम विंबलडन के आयोजक अब भी पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार इस टूर्नामेंट को आयोजित करने की योजना बना रहे हैं। विंबलडन 29 जून से 12 जुलाई के बीच खेला जाना है, लेकिन ऑल इंग्लैंड क्लब के प्रमुख इस बात से अच्छी तरह वाकिफ हैं कि इस घातक बीमारी से खेल कैलेंडर बुरी तरह प्रभावित है।

अगर विंबलडन फ्रेंच ओपन के पहले आयोजित होता है तो नडाल इतिहास रचने से दूर रह सकते हैं क्योंकि उनका इस टूर्नामेंट में रिकॉर्ड अच्छा नहीं है। उन्होंने इंग्लैंड की राजधानी लंदन में होने वाले इस टूर्नामेंट के खिताब को सिर्फ दो बार जीता है जबकि फेडरर इस खिताब को आठ बार जीत चुके हैं। नडाल 2010 के बाद विंबल्डन चैंपियन नहीं बन पाए हैं जबकि फेडरर ने 2017 में आखिरी बार यह खिताब जीता था। अगर फेडरर अपने पुराने रिकॉर्ड को कायम रखते हुए विंबल्डन खिताब जीत जाते हैं तो उनके खाते में 21 ग्रैंडस्लैम खिताब हो जाएंगे।

खास बात यह है कि साल का चौथा ग्रैंडस्लैम यूएस ओपन 24 अगस्त-13 सितंबर तक होना है। इसमें भी फेडरर का रिकॉर्ड नडाल से बेहतर है। फेडरर ने पांच बार यह खिताब जीता है जबकि नडाल ने चार बार यह खिताब जीता है। नडाल ने 2019 में आखिरी बार इस ग्रैंडस्लैम को जीता था जबकि फेडरर ने 2008 में आखिरी बार यह खिताब अपने नाम किया था। नडाल को क्ले कोर्ट का बादशाह कहा जाता है और उन्हें उस पर होने वाले इकलौते ग्रैंडस्लैम के लिए आखिरी तक इंतजार करना होगा क्योंकि वर्तमान कार्यक्रम के अनुसार अब यह साल का सबसे आखिरी ग्रैंडस्लैम हो सकता है। ऐसे में 33 साल के नडाल के लिए इस साल 38 साल के फेडरर के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी करना काफी कठिन नजर आता है।

फेडरर के सिंगल्स ग्रैडस्लैम खिताब

ऑस्ट्रेलियन ओपन : 6 (2004, 2006, 2007, 2010, 2017, 2018)

फ्रेंच ओपन : 1 (2009)

विंबल्डन : 8 (2003, 2004, 2005, 2006, 2007, 2009, 2012, 2017)

यूएस ओपन : 5 (2004, 2005, 2006, 2007, 2008)

नडाल के सिंगल्स ग्रैंडस्लैम खिताब

ऑस्ट्रेलियन ओपन : 1 (2009)

फ्रेंच ओपन : 12 (2005, 2006, 2007, 2008, 2010, 2011, 2012, 2013, 2014, 2017, 2018, 2019)

विंबल्डन : 2 (2008, 2010)

यूएस ओपन : 4 (2010, 2013, 2017, 2019)

सभी की सुरक्षा पर ध्यान

लंदन, रायटर। ऑल इंग्लैंड लॉन टेनिस एंड क्रोकेट क्लब के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रिचर्ड लुइस ने कहा है कि वे सार्वजनिक जीवन की सुरक्षा को प्राथमिकता देंगे। लुइस ने कहा, 'हमारे लिए सदस्यों, स्टाफ और लोगों की स्वास्थ्य व सुरक्षा अहम है। हम सरकार और सार्वजनिक स्वास्थ्य अधिकारियों के उनकी सलाह और सहयोग के लिए आभारी हैं। हम इस बार चैंपियनशिप के आयोजन की योजना बना रहे हैं तब भी हम व्यापक समाज के सर्वोत्तम हित में जिम्मेदारी से काम करेंगे। फिलहाल हमें लगता है कि हम समय पर विंबल्डन ओपन का आयोजन करेंगे।'

यूएस ओपन के पास सभी विकल्प

न्यूयॉर्क, एपी। यूएस ओपन और लावेर कप के कार्यक्रम में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है। यूएस ओपन 2020 टूर्नामेंट 24 अगस्त-13 सितंबर तक खेला जाना है और 20 सितंबर से फ्रेंच ओपन के शुरू होने पर दोनों बड़े टूर्नामेंट्स के बीच मात्र सात दिनों का अंतर होगा। यानि कि अब इन सभी बड़े टूर्नामेंट के कार्यक्रम आपस में टकराएंगे। यूएस ओपन ने ट्वीट किया, 'तय कार्यक्रम के मुताबिक ही हम 2020 यूएस ओपन का आयोजन करने की योजना बना रहे हैं और फिलहाल कार्यक्रम में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है। यह मुश्किल समय है, हालांकि हम अपने सारे विकल्पों पर चर्चा कर रहे हैं जिसमें टूर्नामेंट की तारीखें बदलना भी शामिल है।'

उधर, फ्रेंच ओपन के कार्यक्रम में बदलाव की खबर लावेर कप के आयोजकों को पहले से नहीं मिली थी। लावेर कप के आधिकारिक बयान में कहा गया, 'टेनिस जगत को बुधवार को ही पता चला कि फ्रेंच टेनिस फेडरेशन ने कोरोना की वजह से फ्रेंच ओपन की तारीखें बदल दी हैं। ये तारीखें लावेर कप 2020 के साथ मिल रही हैं। हमारे टूर्नामेंट की टिकटें पहले ही बिक चुकी हैं और बोस्टन के टीडी गॉर्डन में 25-27 सितंबर 2020 तक कार्यक्रम हो चुका है। यह एलान हमारे और हमारे साथियों- टेनिस ऑस्ट्रेलिया, यूएस टेनिस और एटीपी के लिए आश्चर्यजनक है। इससे कई सवाल खड़े होते हैं और हम हालात का जायजा ले रहे हैं।'

पीडि़त लोगों की मदद करेंगी हालेप

नई दिल्ली। पूर्व विंबलडन चैंपियन महिला टेनिस खिलाड़ी रोमानिया की सिमोना हालेप ने कहा है कि उन्होंने अपने देश को मेडिकल उपकरण देने का फैसला किया है। हालेप ने ट्वीट किया, 'इस मुश्किल समय में हम अपने मेडिकल कर्मचारियों के शुक्रगुजार हैं। मैं अपने देश की मदद करने के लिए प्रतिबद्ध हूं और मैंने मेडिकल सामग्री देने का फैसला किया है। यह एक सही मौका है, जहां हम बता सकते हैं कि हम अपने जीवन और हमारे आस-पास रह रहे लोगों को लेकर जिम्मेदार हैं। एक ओर जहां हम घर पर हैं, वहीं डॉक्टर और अन्य मेडिकल स्टाफ बीमारी से पीडि़त लोगों की मदद करने और उनकी जान बचाने के लिए काफी प्रयास कर रहे हैं।' इस टेनिस खिलाड़ी ने कहा, 'मैंने फैसला किया है कि मैं कुछ उपकरण खरीदने के लिए कुछ पैसा दान में दूंगी। यह पैसा सीधे मेडिकल अधिकारियों के पास जाएगा।'


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.