Move to Jagran APP

ऑस्ट्रेलियन ओपन : ग्रीस के 20 साल के स्टीफांसो ने रोजर फेडरर को किया बाहर

सितसिपास ने रॉड लेवर एरेना में पुरुष सिंगल्स के चौथे दौर के कड़े मुकाबले में अपने से 17 साल बड़े फेडरर को 6-7, 7-6, 7-5, 7-6 से हराकर सनसनी फैला दी।

By Sanjay SavernEdited By: Published: Sun, 20 Jan 2019 09:17 PM (IST)Updated: Mon, 21 Jan 2019 10:55 AM (IST)
ऑस्ट्रेलियन ओपन : ग्रीस के 20 साल के स्टीफांसो ने रोजर फेडरर को किया बाहर
ऑस्ट्रेलियन ओपन : ग्रीस के 20 साल के स्टीफांसो ने रोजर फेडरर को किया बाहर

मेलबर्न, एएफपी। ग्रीस के 20 साल के युवा खिलाड़ी स्टीफांसो सितसिपास ने शनिवार को ऑस्ट्रेलियन ओपन में इस साल का बड़ा उलटफेर करते हुए मौजूदा विजेता स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर को हराकर बाहर का रास्ता दिखाया। नेक्स्टजेन फाइनल्स के चैंपियन सितसिपास ने रॉड लेवर एरेना में पुरुष सिंगल्स के चौथे दौर के कड़े मुकाबले में अपने से 17 साल बड़े फेडरर को 6-7, 7-6, 7-5, 7-6 से हराकर सनसनी फैला दी। यह मुकाबला तीन घंटे 45 मिनट तक चला। इस जीत के साथ सितसिपास पहली बार किसी ग्रैंडस्लैम के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने में सफल हुए।

prime article banner

पहला सेट गंवाने के बाद ग्रीस के युवा खिलाड़ी ने फेडरर को अच्छी टक्कर दी और बाकी के तीनों सेट जीतकर मैच अपने नाम किया। सितसिपास ने इस मैच में सभी 12 ब्रेक प्वाइंट बचाए। 14वीं वरीयता प्राप्त सितसिपास किसी ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाले ग्रीस के पहले खिलाड़ी भी बन गए हैं। इससे पहले इन दोनों के बीच एकमात्र मुकाबला इस महीने के शुरू में होपमैन कप मिक्स्ड टीम प्रतियोगिता में हुआ था जिसमें फेडरर ने दो टाईब्रेकर में जीत दर्ज की थी। इसलिए जब पहला सेट टाईब्रेकर पर पहुंचा तो किसी को हैरानी नहीं हुई। इस सेट का अंत विवादास्पद रहा। सितसिपास के फोरहैंड पर एक दर्शक जोर से 'आउट' चिल्ला उठा और फेडरर 12-11 से आगे हो गए।

सितसिपास का अगला फोरहैंड गलत चला गया और फेडरर ने यह सेट अपने नाम कर दिया। फेडरर ने दूसरे सेट में यूनानी खिलाड़ी पर लगातार दबाव बनाए रखा, लेकिन हर बार सितसिपास ने अच्छी वापसी की। दूसरा सेट भी टाईब्रेकर तक पहुंचा और सितसिपास मैच बराबर करने में सफल रहे। तीसरे सेट में 4-5 के स्कोर पर सितसिपास के पास दो ब्रेक प्वाइंट थे लेकिन फेडरर ने उन्हें बचा दिया, लेकिन अगली बार फेडरर अपनी सर्विस नहीं बचा पाए और इस तरह से मैच में पहली बार वह पिछड़ गए। सितसिपास ने चौथे गेम के सातवें गेम के बाद ट्रेनर को बुलाया क्योंकि उन पर थकान हावी हो रही थी।

नडाल बढ़े आगे : विश्व के नंबर दो खिलाड़ी स्पेन के राफेल नडाल ने भी चौथे दौर में चेक गणराज्य के थॉमस बर्डिच को सीधे सेटों में 6-0, 6-1, 7-6 से शिकस्त दी। उन्होंने 11वीं बार इस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई है। रॉड लेवर एरेना में खेला गया यह मुकाबला केवल दो घंटे और पांच मिनट तक ही चला। 17 बार के ग्रैंडस्लैम विजेता नडाल ने अपनी ताकत और तेजी का सही उपयोग करते हुए बेहतरीन शुरुआत की और विपक्षी खिलाड़ी को पहले सेट में एक भी गेम जीतने का मौका नहीं दिया। दूसरे सेट में भी नडाल ने अपने खेल के स्तर में कमी नहीं आने दी। बर्डिक दूसरे सेट में केवल एक अंक ही हासिल कर पाए। हालांकि, तीसरे सेट में दर्शकों को रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। बर्डिक ने स्पेनिश दिग्गज को परेशानी में डाला और तीसरे सेट को टाई-ब्रेकर तक ले गए लेकिन अंतिम क्षणों में उन्होंने गलतियां की जिसके कारण नडाल 7-4 से जीत दर्ज करने में कामयाब रहे।

टिएफाओ ने दिमित्रोव को चौथे दौर में हराया : अमेरिका के फ्रांसेस टिएफाओ ने चौथे दौर में बुल्गारिया के ग्रिगोर दिमित्रोव को हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया। टिएफाओ ने दिमित्रोव को 7-5, 7-6, 6-7, 7-5 से शिकस्त देते हुए क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया, जहां उनका मुकाबला 17 बार के ग्रैंडस्लैम विजेता स्पेन के राफेल नडाल से होगा। टिएफाओ ने अपने करियर में पहली बार किसी ग्रैंडस्लैम के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई है। अमेरिकी खिलाड़ी ने चार सेट तक चले इस मुकाबले को तीन घंटे 39 मिनट में जीता। टिएफाओ को हर सेट को जीतने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी लेकिन अहम मौकों पर संयम बरतते हुए उन्होंने अपने करियर में अब तक सबसे बेहतरीन नतीजा हासिल करने में कामयाबी पाई। उन्होंने इस मैच में 63 विनर और 10 एस लगाए, जबकि दिमित्रोव ने 59 विनर और 21 एस दागे।

सिलिक को हराकर क्वार्टर फाइनल में अगुट : क्रोएशिया के मारिन सिलिक को चौथे दौर में हार का सामना करना पड़ा। स्पेन के रोबर्टे बतिस्ता अगुट ने सिलिक को कड़े मुकाबले में 6-7, 6-3, 6-2, 4-6, 6-4 से पराजित करते हुए क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। अगुट अपने करियर में पहली बार किसी ग्रैंडस्लैम के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे हैं। उन्होंने सिलिक को तीन घंटे और 58 मिनट में हराया। स्पेनिश खिलाड़ी की शुरुआत हालांकि, खराब रही और टाईब्रेकर तक गए पहले सेट में उसे हार का सामना करना पड़ा। अगले दो सेट में अगुट ने दमदार खेल दिखाया और सही तकनीक का उपयोग करते हुए जीत दर्ज की। सिलिक ने चौथे सेट को जीतते हुए अगले दौर में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा, लेकिन वह पांचवें और अंतिम सेट में अगुट से पार नहीं पा सके। अगुट ने इस मैच में 65 विनर लगाए, जबकि क्रोएशियाई खिलाड़ी केवल 44 विनर ही मार पाए। सिलिक ने 17 एस जबकि स्पेनिश खिलाड़ी ने 10 एस दागे।

नंबर गेम :

- 2016 में सितसिपास ने विंबलडन के रूप में पहली बार कोई जूनियर डबल ग्रैंडस्लैम खिताब जीता था

- 2018 में नेक्स्ट जेनरेशन फाइनल्स का खिताब जीतकर सितसिपास सुर्खियों में आए थे

-03 बार ऑस्ट्रेलियन ओपन के चौथे दौर से बाहर हो चुके हैं फेडरर। 2019 से पहले वह 2002 और 2003 में भी ऑस्ट्रेलियन ओपन के चौथे दौर से बाहर हुए थे

- 2019 के पहले ग्रैंडस्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर को हराकर सितसिपास पहली बार किसी ग्रैंडस्लैम के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे हैं

 जब रैंकिंग में शीर्ष-10 के खिलाफ सितसितास ने किया उलटफेर

विरोधी, रैंक, टूर्नामेंट, परिणाम, वर्ष

डेविड गोफिन, 10, यूरोपियन ओपन, 2-6, 7-6, 7-6, 2017

डोमिनिक थिएम, 7, बार्सिलोना ओपन, 6-3, 6-2, 2018

केविन एंडरसन, 8, इस्टोरिल ओपन, 6-7, 6-3, 6-3, 2018

डोमिनिक थिएम, 8, कनाडियन ओपन, 6-3, 7-6, 2018

नोवाक जोकोविक, 10, कनाडियन ओपन, 6-3, 6-7, 6-3, 2018

एलेक्जेंडर ज्वेरेव, 3, कनाडियन ओपन, 3-6, 7-6, 6-4, 2018

केविन एंडरसन, 6, कनाडियन ओपन, 6-7, 6-4, 7-6, 2018

रोजर फेडरर, 1, ऑस्ट्रेलियन ओपन, 6-7, 7-6, 7-5, 7-6, 2019

शीर्ष-10 खिलाडि़यों के खिलाफ सितसिपास की साल दर साल जीत

साल, जीत

2016, 0

2017, 1

2018, 6

2019, 1

ऑस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर का सफर

वर्ष, दौर

1999, क्वालीफाई

2000, 3

2001, 3

2002, 4

2003, 4

2004, विजेता

2005, सेमीफाइनल

2006, विजेता

2007, विजेता

2008, सेमीफाइनल

2009, उप विजेता

2010, विजेता

2011, सेमीफाइनल

2012, सेमीफाइनल

2013, सेमीफाइनल

2014, सेमीफाइनल

2015, 3

2016, सेमीफाइनल

2017, विजेता

2018, विजेता

2019, 4

 मैच फैक्ट :

सितसिपास बनाम फेडरर

20, ऐस, 12

1, डबल फॉल्ट, 0

1/3, ब्रेक प्वाइंट जीत, 0/12

48/68, नेट प्वाइंट जीत, 50/66

62, विनर्स, 61

36, अनफोर्स एरर, 55

178, कुल प्वाइंट जीत, 166 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.