Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मनिका विश्व टेबल टेनिस चैंपियनशिप सिंगल टूर्नामेंट से हुए बाहर, डबल्स में बनाई जगह

    By AgencyEdited By: Umesh Kumar
    Updated: Wed, 24 May 2023 08:29 PM (IST)

    World Table Tennis विश्व टेबल टेनिस चैंपियनशिप में बुधवार को तगड़ा झटका लगा। भारत की स्टार टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा को हार का सामना करना पड़ा। हार के साथ ही बत्रा का सिंगल मुबाकले से बाहर हो गई हैं।

    Hero Image
    मनिका बत्रा को विश्व टेबल टेनिस चैंपियनशिप के सिंगल से हुई बाहर।

    नई दिल्ली, पीटीआई। विश्व टेबल टेनिस चैंपियनशिप में बुधवार को तगड़ा झटका लगा। भारत की स्टार टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा को हार का सामना करना पड़ा। हार के साथ ही बत्रा का सिंगल मुबाकले से बाहर हो गई हैं। मनिका बत्रा को पुएर्तो रिकों की खिलाड़ी ने हराया। वहीं, अचंत शरत कमल और साथियान ज्ञानशेखरन की जोड़ी पुरुषों के अंतिम 16 में जगह बना ली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मनिका का रुका कारवां

    भारत की स्टार टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा विश्व टेबल टेनिस चैंपियनशिप के अंतिम 32 दौर में पुएर्तो रिको की एड्रियाना डियाज से 3-4 से हारकर बाहर हो गई। आईटीटीफ रैंकिंग में 13वें स्थान पर काबिज डियाज के विरुद्ध दुनिया की 39वें नंबर की खिलाड़ी मनिका ने पहला गेम जीता, लेकिन उस लय को कायम नहीं रख सकी। डियाज ने यह मुकाबला 6-11, 12-10, 11-9, 6-11, 13-11, 9-11, 11-3 से जीता।

    महिला डबल्स के अंतिम 16 में बनाई जगह

    अचंत शरत कमल और साथियान ज्ञानशेखरन पुरुषों के अंतिम-16 वर्ग में पॉल ड्रिंकहाल और लियाम पिचफोर्ड से खेलेंगे। भारतीय जोड़ी ने इसी टीम को पिछले साल बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में हराकर स्वर्ण पदक जीता था। मनिका और अर्चना कामत महिला डबल्स के अंतिम-16 में जापान की हिना हयाता और मिमा इतो से खेलेंगी।