Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Manika Batra ने World Table Tennis Championship के तीसरे में बनाई जगह, सिंगापुर की वोंग शिन रु को दी मात

    By Jagran NewsEdited By: Geetika Sharma
    Updated: Wed, 24 May 2023 09:43 AM (IST)

    Manika Batra in World Table Tennis Championship भारतीय टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा ने विश्व टेबल टेनिस चैंपियनशिप के अंतिम दौर में जगह बना ली है। मानिका ने सिंगापुर की वोंग शिन रु को हराकर यह मुकाबला अपने नाम किया।

    Hero Image
    Manika Batra enters in round 32 of World Table Tennis Championship

    डरबन, प्रेट्र: भारतीय खिलाड़ी मनिका बत्रा ने सिंगापुर की वोंग शिन रु को हराकर मंगलवार को विश्व टेबल टेनिस चैंपियनशिप के महिला सिंग्ल्स के अंतिम- 32 दौर में जगह पक्की कर ली है।

    दूसरे मुकाबले रहा मुश्किल-

    विश्व रैंकिंग में 39वें स्थान पर मौजूद मनिका को दूसरे दौर के मुकाबले में 171वीं रैंक की अपनी प्रतिद्वंद्वी को शिकस्त देने के लिए थोड़ा पसीना बहाना पड़ा। सिंगापुर की खिलाड़ी ने शुरुआती दो गेम में मनिका को कड़ी टक्कर दी, लेकिन इस भारतीय खिलाड़ी ने शानदार वापसी करते हुए 11-9, 14-12, 11-4, 11-8 से जीत दर्ज की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज होंगे पुरुषों के प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले-

    शरथ कमल और जी साथियान बुधवार को पुरुष डबल्स प्री-क्वार्टर फाइनल खेलेंगे।