Manika Batra ने World Table Tennis Championship के तीसरे में बनाई जगह, सिंगापुर की वोंग शिन रु को दी मात
Manika Batra in World Table Tennis Championship भारतीय टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा ने विश्व टेबल टेनिस चैंपियनशिप के अंतिम दौर में जगह बना ली है। मानिका ने सिंगापुर की वोंग शिन रु को हराकर यह मुकाबला अपने नाम किया।

डरबन, प्रेट्र: भारतीय खिलाड़ी मनिका बत्रा ने सिंगापुर की वोंग शिन रु को हराकर मंगलवार को विश्व टेबल टेनिस चैंपियनशिप के महिला सिंग्ल्स के अंतिम- 32 दौर में जगह पक्की कर ली है।
दूसरे मुकाबले रहा मुश्किल-
विश्व रैंकिंग में 39वें स्थान पर मौजूद मनिका को दूसरे दौर के मुकाबले में 171वीं रैंक की अपनी प्रतिद्वंद्वी को शिकस्त देने के लिए थोड़ा पसीना बहाना पड़ा। सिंगापुर की खिलाड़ी ने शुरुआती दो गेम में मनिका को कड़ी टक्कर दी, लेकिन इस भारतीय खिलाड़ी ने शानदार वापसी करते हुए 11-9, 14-12, 11-4, 11-8 से जीत दर्ज की।
आज होंगे पुरुषों के प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले-
शरथ कमल और जी साथियान बुधवार को पुरुष डबल्स प्री-क्वार्टर फाइनल खेलेंगे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।