Move to Jagran APP

Latest ATP Rankings: सुमित नागल ने रैंकिंग में लगाई लंबी छलांग, हासिल किया ये स्थान

Latest ATP Rankings भारत के उभरते टेनिस प्लेयर सुमित नागल ने एटीपी रैंकिंग में लंबी छलांग लगाई है।

By Vikash GaurEdited By: Published: Mon, 30 Sep 2019 12:27 PM (IST)Updated: Mon, 30 Sep 2019 12:27 PM (IST)
Latest ATP Rankings: सुमित नागल ने रैंकिंग में लगाई लंबी छलांग, हासिल किया ये स्थान
Latest ATP Rankings: सुमित नागल ने रैंकिंग में लगाई लंबी छलांग, हासिल किया ये स्थान

लंदन, एएनआइ। Latest ATP Rankings: भारत के उभरते टेनिस प्लेयर सुमित नागल (Sumit Nagal) ने एटीपी रैंकिंग में लंबी छलांग लगाई है। सुमित नागल ने एक साथ 26 पायदानों की छलांग लगाकर एटीपी रैंकिंग में टॉप 150 में जगह बना ली है। सोमवार को एटीपी रैंकिंग में 26 स्थानों की छलांग लगाने के बाद अब भारतीय टेनिस स्टार सुमित नागल 135वें पायदान पर पहुंच गए हैं। 

loksabha election banner

22 सुमित नागल ने रविवार को Buenos Aires ATP Challenger खिताब अपने नाम किया है। इसी खिताब जीत के साथ उन्होंने ताजा एटीपी रैंकिंग में लंबी छलां लगाई है। सुमित नागल ने मेंस सिंगल में Facundo Bognis को हराकर खिताब जीता था। सुमित नागल ने साधारण से सेटों में बोगनिस को 6-4, 6-2 से हराया। दोनों के बीच ये मुकाबला एक घंटा और 37 मिनट तक चला।

इसी के साथ सुमित नागल ब्यूनस एयर्स में ATP Challenger खिताब जीतने वाले पहले एशियन खिलाड़ी बन गए हैं। सुमित नागल क्वार्टर फाइनल में वहां के लोकल खिलाड़ी Francisco Cerundolo  को हराकर सेमीफाइनल और ब्राजील के Thiago Monteiro को 6-0, 6-1 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था। 

गौरतलब है कि सुमित नागल ने अपने ग्रैंड स्लैम डेब्यू मैच में दिग्गज रोजर फेडरर से टक्कर लेकर सुर्खियां बटोरी थीं। सुमित नागल ने हाल ही खत्म हुए यूएस ओपन में Roger Federer को पहले दौर में हरा दिया था, लेकिन बाद में वे उनसे हराकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए।  


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.