Move to Jagran APP

YouTube ने अपने Premium कॉन्टैंट को फ्री में कराया उपलब्ध, जानें कौन-से शोज देखने का मिला मौका

YouTube अभी तक ये शोज केवल अपने Premium सब्सक्रिप्शन के साथ ही उपलब्ध करा रहा था। इसकी कीमत 129 रुपये प्रति महीने है। फोटो साभार YouTube

By Shilpa SrivastavaEdited By: Published: Fri, 10 Apr 2020 07:16 AM (IST)Updated: Fri, 10 Apr 2020 07:16 AM (IST)
YouTube ने अपने Premium कॉन्टैंट को फ्री में कराया उपलब्ध, जानें कौन-से शोज देखने का मिला मौका
YouTube ने अपने Premium कॉन्टैंट को फ्री में कराया उपलब्ध, जानें कौन-से शोज देखने का मिला मौका

नई दिल्ली, टेक डेस्क। YouTube अपने यूजर्स को इस लॉकडाउन में अपने ओरिजनल शोज को फ्री में उपलब्ध कराया है। अभी तक ये शोज केवल उन्हीं यूजर्स के लिए उपलब्ध कराए गए थे जिनके पास YouTube Premium सब्सक्रिप्शन मौजूद था। लेकिन अब से हर यूजर फ्री में ये सीरीज या शोज देख पाएंगे। हालांकि, इन्हें कब तक फ्री में उपलब्ध कराया जाएगा इसकी जानकारी फिलहाल नहीं दी गई है। इनमें Escape the Night और Matpat's Game Lab और जैसे Originals शोज शामिल हैं। इससे पहले Amazon Prime ने भी बच्चों के लिए 60 से ज्यादा बच्चों के टीवी शोज, मूवीज को फ्री में उपलब्ध कराया था। 

prime article banner

YouTube अभी तक ये शोज केवल अपने Premium सब्सक्रिप्शन के साथ ही उपलब्ध करा रहा था। इसकी कीमत 129 रुपये प्रति महीने है। यहां हम आपको कुछ YouTube Originals शोज की लिस्ट दे रहे हैं जिन्हें यूजर्स के लिए लिमिटेड समय के लिए फ्री में उपलब्ध कराया गया है। हमने इन शोज की फ्री उपलब्धता को वेरिफाई किया है।

  • Escape the Night
  • Matpat's Game Lab
  • Step Up: High Water
  • Impulse
  • Sherwood
  • Sideswiped
  • The Sidemen Show
  • Foursome
  • Me and My Grandma
  • F2 Finding Football
  • Overthinking with Kat & June
  • The Fake Show

Amazon Prime ने भी फ्री उपलब्ध कराए थे बच्चों के शोज: इससे पहले Amazon Prime Video ने बच्चों के लिए 60 से ज्यादा बच्चों के टीवी शोज, मूवीज और नर्सरी राइम्स को फ्री में उपलब्ध कराया था। इस सर्विस को बच्चों के लिए भारत में फ्री में उपलब्ध कराया गया है। इसमें बच्चे Peppa Pig, Inspector Chingum, Kalari Kids, Chhota Bheem और Super Bheem मूवीज और The Stinky & Dirty Show, Just Add Magic और The Dangerous Book जैसे Amazon Originals का आनंद ले सकते हैं।

Amazon के पेज पर जाकर आपको एक लैंडिंग पेज मिलेगा जिसमें आपको सभी फ्री कॉन्टैंट की जानकारी मिलेगी। इसमें प्रीस्कूल, 6 से 11 साल के बच्चों के, लोकप्रिय शोज और मूवीज को लेकर अलग-अलग कैटेगरी बनाई गई हैं। इसके लिए Amazon Prime मेंबरशिप की कोई आवश्कता नहीं है। आपके पास केवल Amazon की मेंबरशिप होनी चाहिए।  


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.