Move to Jagran APP

फिर से पलक झपकते ही गायब हुआ रेडमी 1 एस स्मार्टफोन

चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी जियाओमी ने तो भारत में धूम मचा रखी है। फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उतरते ही पल भर में गायब हो जाना.. आखिर ये जादू ही तो है। पिछली बार 40,000 इस बार तो कुल 60,000 यूनिट उतारे गए थे पर पलक झपकते ही साइट पर मैसेज आ गया 'आउट ऑफ स्टॉक'।

By Edited By: Published: Tue, 23 Sep 2014 02:52 PM (IST)Updated: Tue, 23 Sep 2014 02:52 PM (IST)
फिर से पलक झपकते ही गायब हुआ रेडमी 1 एस स्मार्टफोन

नई दिल्ली। चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी जियाओमी ने तो भारत में धूम मचा रखी है। फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उतरते ही पल भर में गायब हो जाना.. आखिर ये जादू ही तो है। पिछली बार 40,000 इस बार तो कुल 60,000 यूनिट उतारे गए थे पर पलक झपकते ही साइट पर मैसेज आ गया 'आउट ऑफ स्टॉक'।

loksabha election banner

जियाओमी ने पहले ही अपने ट्रेंड 'सेल इन सेकेंड्स' की परंपरा को कायम करते हुए अपने सोशल नेटवर्क पर यह खुलासा कर दिया था कि 60,000 रेडमी 1 एस स्मार्टफोन की बिक्री आज दोपहर दो बजे से शुरू होने वाली है।

पिछले हफ्ते जियाओमी ने 40,000 रेडमी 1 एस यूनिट को उतारा था जो सेकेंड में ही गायब हो गए। इसे देखते हुए कंपनी ने इस बार 20,000 ज्यादा यूनिट बिक्री के लिए उतारा।

कंपनी ने अपने फेसबुक पोस्ट में कहा, ' हम आपको एमआइ फोन की बड़ी संख्या इतने कम वक्त में दे नहीं सकते पर आप देख सकते हैं किस तरह हम डिवाइस की संख्या धीरे-धीरे बढ़ा रहे हैं।'

आज सुबह से ही फ्लिपकार्ट पेज पर रेजिस्ट्रेशन विंडो के बंद होने व 2 बजे बिक्री शुरू होने का मैसेज दिखा रहा था।

रेडमी 1 एस जियाओमी का दूसरा ब्लॉकबस्टर स्मार्टफोन है। इसके पहले स्मार्टफोन एमआई3 की तरह ही इसके फीचर्स काफी आकर्षक हैं। इसकी कीमत 5,999 रुपये रखी गयी है। बिक्री में जिस तरह से एमआइ 3 ने रिकार्ड बनाया था बिल्कुल उसी तरह इसकी बिक्री भी हो रही है।

720 पिक्सल आइपीएस डिस्प्ले वाले इस 4.7 इंच के फोन में 16 जीबी का ऑनबोर्ड स्टोरेज है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के सहारे 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें 2000 एमएएच की बैटरी लगायी गयी है व यह एंड्रायड 4.3 जेली बिन पर चलता है। साथ ही इसमें 8 एमपी का रियर व 1.6 एमपी का फ्रंट कैमरा मौजूद है।

पढ़ें: स्टूडेंट्स के लिए नए एप

पढ़ें: एंड्रायड फोन या टैबलेट पर नहीं चल रहा वीडियो तो यह एप आपके लिए


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.