Move to Jagran APP

शाओमी का स्मार्टवॉच 'Mi बैंड 3', सिर्फ 17 दिनों में 10 लाख की शिपमेंट

'Mi बैंड 3' में स्मार्टफोन से कनेक्ट करने के लिए ब्लुटूथ का विकल्प दिया गया है।

By Sakshi PandyaEdited By: Published: Thu, 28 Jun 2018 12:54 PM (IST)Updated: Thu, 28 Jun 2018 04:43 PM (IST)
शाओमी का स्मार्टवॉच 'Mi बैंड 3', सिर्फ 17 दिनों में 10 लाख की शिपमेंट

नई दिल्ली (टेक न्यूज)। शाओमी ने 31 मई को 'Mi बैंड 3' के साथ स्मार्टवॉच की दुनिया में कदम रखा था। इसमें ओलेड स्क्रीन, पावर बैटरी और आकर्षक डिजाइन जैसे फीचर दिये गये थे ताकि यह कस्टमर्स को अपनी ओर खींच सके। शाओमी के वाइस प्रेसिडेंट वान्ग जियांग ने ट्विटर पर बताया कि महज 17 दिनों में 'Mi बैंड 3 रिस्टबैंड' की शिपमेंट 10 लाख पहुंच गई है।

loksabha election banner

'Mi बैंड 3' की कीमत करीब 25 डॉलर है और शुरुआत में इसे सिर्फ ब्लैक कलर में उपलब्ध कराया गया था। फिलहाल यह और दो रंगों फाइअरी ऑरेंज, डीप सी ब्लू में विकल्प के तौर पर मौजूद है।


स्वीमिंग के दौरान भी पहना जा सकता है 'Mi बैंड 3'

रबड़ स्ट्रैप के इस स्मार्टवॉच को बकल और बिना बकल के 2000 बार टेस्ट किया गया था, जिसमें इसे इस्तेमाल के लिए ठीक बताया गया। 'Mi बैंड 3' को IP68 रेटिंग दी गई है, जिसका मतलब यह है कि इस डिवाइस को स्वीमिंग के दौरान भी पहना जा सकता है।

'हार्ट रेट मॉनिटर' कर सकता है यह स्मार्टवॉच

'Mi बैंड 3' को इस तरीके से प्रोग्राम नहीं किया गया है कि आपको उसमें किसी खास खेल के बारे में जानकारी मिल सके, लेकिन इस डिवाइस में एक घड़ी, पिडोमीटर, हार्ट रेट मॉनिटर और स्मार्टफोन से कनेक्ट करने के लिए ब्लुटूथ (ऐप नोटिफिकेशन और इनकमिंग कॉल के लिए) दिया गया है।

लेनेवो HX03F कार्डियो से होगी Mi Band 3 की टक्कर

शाओमी Mi Band 3 को लेनेवो HX03F कार्डियो से कड़ी टक्कर मिल सकती है। लेनेवो HX03F कार्डियो के फीचर की बात करें तो इसमें 32*128 पिक्सल के साथ 0.96 इंच का ओएलईडी डिस्प्ले दिया गया है। बैंड में 85 एमएएच की Li-polymer बैटरी लगी है जो कि 10 दिनों तक चल सकती है। ट्रैकर में आपको इनकमिंग कॉल, इंफॉर्मेशन रिमाइंडर, इंटेलीजेंट अलार्म क्लॉक, टाइमर, टेक्स्ट मैसेज, फेसबुक और ट्विटर जैसे फीचर्स मिलेंगे।

बैंड IP68 सर्टिफाइड है, यानी इसपर पानी का कोई भी असर नहीं पड़ेगा। बैंड में एक्टिविटी ट्रैकर, डायनैमिक हार्ट रेट मॉनिटर, पिडोमीटर, एक्टिव मिनट्स, स्लिप क्वॉलिटी जैसे फीचर्स भी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें:

iPhone, iPad और iPod टच में कैसे डाउनलोड करें iOS 12 पब्लिक बीटा

Mi 8 vs OnePlus 6: जानें किस स्मार्टफोन ने जीता यूजर्स का दिल

शाओमी ने भारतीय यूजर्स के लिए MIUI10 में जोड़े 5 नए फीचर्स


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.