Move to Jagran APP

Mi 10 5G भारत में 8 मई को होगा लॉन्च, 108MP कैमरे से है लैस

Xiaomi Mi 10 5G की भारत में लॉन्च डेट सामने आ गई है। इसे 8 मई को लॉन्च किया जाएगा। फोन 108MP कैमरा फीचर के साथ आता है। (फोटो साभार- Xiaomi India)

By Harshit HarshEdited By: Published: Mon, 04 May 2020 03:53 PM (IST)Updated: Mon, 04 May 2020 10:20 PM (IST)
Mi 10 5G भारत में 8 मई को होगा लॉन्च, 108MP कैमरे से है लैस
Mi 10 5G भारत में 8 मई को होगा लॉन्च, 108MP कैमरे से है लैस

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Xiaomi ने फरवरी में अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन Mi 10 5G सीरीज को लॉन्च किया था। ये क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 मोबाइल प्लेटफॉर्म के साथ आने वाला दुनिया का पहला स्मार्टफोन सीरीज है। इस स्मार्टफोन को पिछले महीने भारत में लॉन्च किया जाना था लेकिन कोरोनावायरस लॉकडाउन की वजह से इसे लॉन्च नहीं किया जा सका। अब, इस स्मार्टफोन को कंपनी 8 मई को भारत में लॉन्च कर रही है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन के लॉन्च डेट का खुलासा अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल के जरिए दी है। इस स्मार्टफोन सीरीज के बेस मॉडल Mi 10 5G को ही फिलहाल भारत में लॉन्च किया जाएगा। Mi 10 Pro 5G को भारत में लॉन्च किया जाएगा या नहीं, इसके बारे में फिलहाल कोई खुलासा नहीं किया गया है।

loksabha election banner

Mi 10 5G के फीचर्स की बात करें तो ये 108MP रियर कैमरा सेट-अप के साथ आता है। ग्लोबल बाजार में इस स्मार्टफोन को 6.67 इंच वाले फुल एचडी प्लस कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया है। यह स्मार्टफोन 90Hz रिफ्रेश रेट वाले डिस्प्ले सपोर्ट के साथ आता है। फोन में लेफ्ट अलाइंड पंच-होल कैमरा डिजाइन दिया गया है। फोन फ्लैगशिप क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 SoC प्रोसेसर के साथ आता है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो ये फोन एंड्रॉइड 10 पर आधारित MIUI 11 पर रन करता है।

फोन में दमदार कैमरा फीचर्स दिया गया है। इसमें 108MP का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। इसके अलावा फोन के बैक में 13MP का वाइड एंगल सेंसर, 2MP का पोट्रेट लेंस और 2MP का ही मैक्रो सेंसर के दिया गया है। सेल्फी के लिए इसमें 20MP का कैमरा दिया गया है। फोन के रियर कैमरे से 8K क्वालिटी की वीडियो शूट की जा सकती है। फोन में 30W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दी गई है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 4,780mAh की बैटरी दी गई है।

चीन में Mi 10 के शुरुआती 8GB RAM + 128GB वेरिएंट को CNY 3,999 (लगभग 40,000 रुपये) की कीमत में लॉन्च किया गया है। वहीं, इसके 8GB RAM + 256GB वेरिएंट की कीमत CNY 4,299 (लगभग 43,000 रुपये) है। वहीं, इसके टॉप 12GB RAM + 256GB वेरिएंट की कीमत CNY 4,699 (लगभग 47,000 रुपये) है। ये स्मार्टफोन तीन कलर ऑप्शन्स टाइटेनियम सिल्वर ब्लैक, पीच गोल्ड और आइस ब्लू में भारत में लॉन्च किया जा सकता है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.