नई दिल्ली, टेक डेस्क। अगर आप भी एक प्रीमियम फोन के लिए अपनी सेविंग्स बचा कर बजट बना रहे हैं तो ये खबर आपका दिल खुश करने वाली होगी। आपके लिए शाओमी के क्लासी लुक वाले Xiaomi 13 Pro पर एक धमाकेदार डील की जानकारी लेकर आए हैं। प्रीमियम बजट में आने वाले इस स्मार्टफोन को आप एक अच्छे- खासे डिस्काउंट पर घर ले जा सकते हैं।
दरअसल ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म अमेजन पर Xiaomi 13 Pro को सस्ती कीमत पर उपलब्ध करवाया जा रहा है।अगर आप भी ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं तो Xiaomi 13 Pro पर अमेजन की लेटेस्ट डील को चेक कर सकते हैं।
11 प्रतिशत के डिस्काउंट पर मिल रहा है प्रीमियम फोन
Xiaomi 13 Pro की बात करें तो 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वैरिएंट 89,999 रुपये की कीमत पर आता है। हालांकि, अगर आप अमेजन ने इस फोन की खरीदारी करते हैं तो फोन पर 11 प्रतिशत का डिस्काउंट पा सकते हैं। डिस्काउंट के बाद इस फोन की कीमत 79,999 रुपये हो जाती है।
बैंक ऑफर का भी उठा सकते हैं फायदा
इतना ही नहीं, अमेजन अपने यूजर्स को स्मार्टफोन की खरीदारी पर बैंक ऑफर का भी फायदा दे रहा है। बैंक ऑफर के तहत यूजर अगर SBI Credit CardTxn का इस्तेमाल फोन की खरीदारी के लिए करता है तो इंस्टेंट 5000 रुपये का डिस्काउंट पा सकता है।
शॉपिंग प्लेटफॉर्म इसके अलावा भी कई दूसरे बैंक ऑफर का फायदा उठाने का मौका दे रहा है।
बाजार से 33 हजार रुपये कम देकर घर ले जाएं फोन
अमेजन अपने ग्राहकों के लिए एक मालामाल डील ऑफर कर रहा है। फोन की खरीदारी पर यूजर 33 हजार रुपये का डिस्काउंट पा सकता है। जी हां, अमेजन पर ग्राहकों के लिए एक्सचेंज ऑफर में यही फोन 23 हजार रुपये और सस्ता मिल रहा है।
यानी अगर आप अपने पुराने स्मार्टफोन को एक्सचेंज करते हैं तो नया फोन 56,999 रुपये में खरीद सकते हैं। बता दें, एक्सचेंज ऑफर की कीमत पुराने फोन की स्थिति पर आधारित होती है। ऐसे में यह कीमत घटाई भी जा सकती है।
Disclaimer: Xiaomi 13 Pro के रेट्स खबर लिखे जाने तक इस हिसाब से लिस्ट हुए हैं। हालांकि, ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट पर ऑफर की कीमत में बदलाव लगातार होता रहता है। ऐसे में ग्राहक अपनी जिम्मदारी और समझ पर ही ऑनलाइन खरीदारी करें।