Move to Jagran APP

दुनिया का पहला 5G AR चश्मा जल्द देगा दस्तक, कीमत होगी 44,166 रुपए

LG का यह ग्लास यानी चश्मा खासतौर पर LG Uplus 5G और सेलेक्ट स्मार्टफोन को सपोर्ट करेगा। इसमें Samsung Galaxy Note 20 स्मार्टफोन शामिल है।

By Renu YadavEdited By: Published: Tue, 11 Aug 2020 01:58 PM (IST)Updated: Tue, 11 Aug 2020 01:58 PM (IST)
दुनिया का पहला 5G AR चश्मा जल्द देगा दस्तक, कीमत होगी 44,166 रुपए
दुनिया का पहला 5G AR चश्मा जल्द देगा दस्तक, कीमत होगी 44,166 रुपए

सियोल, आइएएनएस। दुनिया का पहला 5G बेस्ड ऑगमेंटेड रियलिटी (AR) ग्लास यानि चश्मा जल्द साउथ कोरिया में लॉन्च होने वाला है। इसे साउथ कोरिया की बड़ी टेलीकॉम फर्म LG Uplus Corp ने बनाया है। LG Uplus Corp ने मंगलवार को कहा कि कंपनी चीनी मिक्स्ड रिएल्टी प्रोडक्ट डेवलपर्स Nreal और चिपमेकर Qualcomm की साझेदारी के साथ U+ Real Glass को लॉन्च करेगी। इस साझेदारी से कंपनी वियरेबल्स AR मार्केट में अपनी 5G सर्विस का विस्तार करेगी। LG का यह ग्लास यानी चश्मा खासतौर पर LG Uplus 5G और सेलेक्ट स्मार्टफोन को सपोर्ट करेगा। इसमें Samsung Galaxy Note 20 स्मार्टफोन शामिल है, जिसे Samsung की तरफ से हाल ही में लॉन्च किया गया है। LG Glass की भारत में jio Glass से टक्कर होगी। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी ने Annual general meeting में Jio Glass को लॉन्च किया था। 

loksabha election banner

स्पेसिफिकेशन्स 

LG Uplus का 5G रिएल्टी ग्लास यूजर के लिए ज्यादा फ्रेंडली है। इसका वजन 88 ग्राम है। Yonhap न्यूज एजेंसी की मानें, तो इस डिवाइस की कीमत करीब 44,166 रुपए हो सकती है। इस चश्मे को यूजर स्मार्टफोन के USB पोर्ट से कनेक्ट कर सकेंगे। साथ ही इसमें कई एप्लीकेशन का सपोर्ट मिलेगा। डिवाइस के लिए स्मार्टफोन एक रिमोट की तरह काम करेगा। कंपनी इस चश्में पर अभी काम कर रही है। ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि अगले साल तक यूजर हैंड जेस्चर की मदद से डिवाइस को कंट्रोल कर सकेंगे. इसके अलावा यह डिवाइस LG Uplus' 5G बेस्ड AR कंटेंट को सपोर्ट करेगी, जिससे यूजर लाइव परफॉर्मेंस  देख सकेंगे. कंपनी यूएस बेस्ड AR डेवलपर्स Spatial की साझेदारी में अगले साल तक डिवाइस कॉन्फ्रेंस कॉल सर्विस को शुरू कर सकती है। ग्लोबल मार्केट रिसर्च फर्म IDC के मुताबिक साल 2024 तक AR Glass का ग्लोबल शिपमेंट 41.1 मिलयन हो सकता है। पिछले साल तक AR Glass का शिपमेंट करीब 2 लाख यूनिट था। 

Written By (Saurabh Verma)


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.