Move to Jagran APP

1 नवंबर से इन स्मार्टफोन में नहीं चलेगा WhatsApp, कहीं लिस्ट में आपका फोन तो नहीं! जानिए कैसे करें चेक?

Whatsapp ने ऐलान किया है कि पुराने एंड्राइड और iOS वर्जन वाले स्मार्टफोन में 1 नवंबर से Whatsapp चलना बंद हो जाएगा। ऐसे में WhatsApp केवल एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम 4.1 और iOS 10 और उससे ऊपर वर्जन पर काम करेगा।

By Saurabh VermaEdited By: Published: Wed, 20 Oct 2021 09:11 AM (IST)Updated: Wed, 20 Oct 2021 05:10 PM (IST)
1 नवंबर से इन स्मार्टफोन में नहीं चलेगा WhatsApp, कहीं लिस्ट में आपका फोन तो नहीं! जानिए कैसे करें चेक?
यह WhatsApp की प्रतीकात्मक फाइल फोटो है।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। WhatsApp यूजर्स के लिए जरूरी खबर है। अगर आप पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम बेस्ड स्मार्टफोन का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो जान लीजिए कि 1 नवंबर से कुछ चुनिंदा स्मार्टफोन में WhatsApp काम करना बंद कर देगा। Whatsapp ने ऐलान किया है कि पुराने एंड्राइड और iOS वर्जन वाले स्मार्टफोन में 1 नवंबर से Whatsapp चलना बंद हो जाएगा। ऐसे में WhatsApp केवल एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम 4.1 और उससे ऊपर वर्जन पर काम करेगा। इसी तरह iOS 10 और उससे ऊपर वर्जन वाले स्मार्टफोन में ही WhatsApp का इस्तेमाल किया जा सकेगा। साधारण शब्दों में कहें, तो अगर आपका स्मार्टफोन 2013 से पहले का है, तो स्मार्टफोन में Whatsapp काम नहीं करेगा।

loksabha election banner

अगर आप चाहते हैं कि आपका WhatsApp बिना रुके चलता रहे, तो बेहतर है कि आप लेटेस्ट एंड्राइड या फिर iOS ऑपरेटिंस सिस्टम बेस्ड स्मार्टफोन का समय रहते इस्तेमाल करना शुरू कर दें, वरना हो सकता है दीवाली फेस्टिवल सीजन में आपके स्मार्टफोन पर WhatsApp काम करना बंद कर दे। यूजर्स फोन के Setting menu  के About section  पर जाकर अपने सॉफ़्टवेयर अपडेट के बारे में डिटेल चेक कर सकते हैं। 

इन स्मार्टफोन में नहीं चेलगा WhatsApp

Apple

  • iPhoneiPhone 6
  • iPhone 6S plus
  • iPhone SE

Samsung

  • Galaxy Trend Lite
  • Galaxy Trend II
  • Galaxy SII
  • Galaxy S3 mini
  • Galaxy Xcover 2
  • Galaxy Core

    Galaxy Ace 2

LG

  • Lucid 2
  • Optimus F7
  • Optimus F5
  • Optimus L3 II Dual
  • Optimus F5
  • Optimus L5
  • Best L5 II
  • Optimus L5 Dual
  • Best L3 II
  • Optimus L7
  • Optimus L7 II Dual
  • Best L7 II
  • Optimus F6, Enact
  • Optimus L4 II Dual
  • Optimus F3
  • Best L4 II
  • Best L2 II
  • Optimus Nitro HD
  • Optimus 4X HD
  • Optimus F3Q

ZTE

  • ZTE V956
  • Grand X Quad V987
  • Grand Memo

Sony

  • Xperia Miro
  • Xperia Neo L
  • Xperia Arc S

Huawei

  • Ascend G740
  • Ascend Mate
  • Ascend D Quad XL
  • Ascend D1 Quad XL
  • Ascend P1 S
  • Ascend D2

अन्य स्मार्टफोन 

  • Alcatel
  • Archos 53 Platinum
  • HTC Desire 500
  • Caterpillar Cat B15
  • Wiko Cink Five
  • Wiko Darknight
  • Lenovo A820
  • UMi X2
  • Run F1
  • THL W8

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.