बच्चों का खेल नहीं है Website बनाना और चलाना, की-वर्ड की चाबी से खुलता है इंटरनेट की दुनिया का ताला
What Is Website Types Of It How It Works हर इंटरनेट यूजर किसी न किसी सर्च के लिए ब्राउजर का इस्तेमाल करता है। ब्राउजर के सर्च इंजन पर की वर्ड्स डालने ...और पढ़ें

नई दिल्ली, टेक डेस्क। इंटरनेट का इस्तेमाल आज हर दूसरा यूजर कर रहा है। ऐसे में हर यूजर अपने काम की जानकारियों के लिए वेबसाइट और वेबपेज पर विजिट करता है। एक इंटरनेट यूजर किसी न किसी रूप में वेबसाइट का इस्तेमाल करता ही है।
सोशल मीडिया अकाउंट पर एक्टिव रहने की बात हो या यूट्यूब पर गाने प्ले कर करने की, दोनों ही स्थितियों में यूजर वेबसाइट का इस्तेमाल करता है। क्या आपने कभी सोचा है, आपके काम की जानकारियों वाली ये वेबसाइट्स आखिर होती क्या हैं और यूजर के लिए कैसे काम करती हैं। इस आर्टिकल में वेबसाइट के बारे में ही बताने जा रहे हैं।
क्या होती है वेबसाइट?
वर्ल्ड वाइड वेब पर मौजूद कई वेब पेज के एक सेट या कलेक्शन को वेबसाइट कहते हैं। वेब पेज का मतलब यूजर की स्क्रीन पर खुली जानकारियों वाले पेज से है। एक वेब पेज पर टेक्स्ट, इमेज और वीडियो के रूप में जानकारियां होती हैं।
.jpg)
जब भी कोई यूजर किसी तरह की ऑनलाइन जानकारियों के लिए किसी लिंक पर क्लिक करता है, तो सबसे पहले वेबसाइट का होम पेज ही ओपन होता है। इस होम पेज पर ही यूजर के लिए तमाम लिंक की सुविधा मौजूद होती है।
यूजर अपनी जरूरत के मुताबिक होम पेज पर किसी लिंक या ऑप्शन पर क्लिक करने के साथ ही दूसरे वेब पेज पर लैंड करता है। दरअसल ये अलग-अलग जानकारियों वाले वेब पेज एक वेबसाइट का ही हिस्सा होते हैं।
वेबसाइट कितनी तरह की होती हैं?
वेबसाइट डायनमिक और स्टैटिकदो तरह होती हैं। ये दोनों ही तरह की वेबसाइट एक-दूसरे से कई मामलों में अलग होती हैं। दोनों ही तरह की वेबसाइट की कोडिंग से लेकर कॉस्ट अलग-अलग होती है। इनके अंतर को समझने की कोशिश करते हैं-

स्टैटिक वेबसाइट की बात करें तो यूजर्स के लिए किसी विषय पर जानकारियों को उपलब्ध करवाने के लिए इस तरह की वेबसाइट को बनाया जाता है। इस तरह की वेबसाइट को किसी संस्थान के बारे में जानकारियों को देने के लिए बनाया जाता है। उदाहरण के लिए किसी स्कूल, कॉलेज की वेबसाइट
.jpg)
इस तरह की वेबसाइट पर मौजूद जानकारियां स्टैटिक होती हैं। इस तरह की वेबसाइट किसी तरह के डेटाबेस से कनेक्टेड नहीं होती। वेबसाइट पर कंटेंट को अपडेट करने के लिए कोडिंग की जरूरत होती है, क्योंकि यह जानकारियां खुद अपडेट नहीं होती हैं।
इस तरह की वेबसाइट को बनाना आसान है। लागत की बात करें तो इस तरह की वेबसाइट को कम कीमत पर बनाया जा सकता है। यह HTML (HyperText Markup Language) कोडिंग के साथ तैयार की जाती हैं।
.jpg)
दूसरी ओर, डायनमिक वेबसाइट की बात करें तो यह स्टैटिक के मुकाबले थोड़ी ज्यादा लागत के साथ तैयार की जाती हैं। इस तरह की वेबसाइट को बनाने में भी अधिक समय लगता है।
जहां स्टैटिक वेबसाइट HTML (HyperText Markup Language) कोडिंग के साथ तैयार होती है, वहीं डायनमिक वेबसाइट JavaScript, Python, ASP.Net के साथ तैयार की जाती है।
.jpg)
दरअसल इस तरह की वेबसाइट को डेटाबेस से कनेक्ट किया जाता है। स्टैटिक से अलग डायनमिक वेबसाइट के कंटेंट को अपडेट करने के लिए कोडिंग की जरूरत नहीं होती है।
वेबसाइट को बनाने वाले एडमिन के लिए कुछ राइट्स के साथ एक पेज की सुविधा उपलब्ध रहती है, इस पेज से एडमिन अपनी वेबसाइट में जरूरत के मुताबिक बदलाव कर सकता है।
क्यों बनाई जाती हैं वेबसाइट?
वेबसाइट डिजिटल एनवायरमेंट में दो लोगों के बीच कम्युनिकेशन को आसान बनाती है। किसी विषय से जुड़ी जानकारियों या सवालों के जवाब के लिए वेबसाइट क्रिएट की जाती हैं।
.jpg)
वेबसाइट क्रिएट किए जाने के बाद वेब सर्वर पर मौजूद जानकारियों को सबके लिए उपलब्ध करवा दिया जाता है। इससे इंटरनेट यूजर को अपनी सुविधा के मुताबिक किसी भी समय स्थिति और जगह से अलग-अलग विषय को लेकर जानकारियों को लेने में सहूलियत बनी रहती है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।