Move to Jagran APP

Vivo Z1x का 8GB वेरिएंट जल्द हो सकता है लॉन्च, जानें स्पेसिफिकेशन्स

Vivo Z1x भारतीय बाजार में अभी तक केवल 6GB रैम वेरिएंट में उपलब्ध था लेकिन जल्द ही इसका 8GB वेरिएंट बाजार में दस्तक दे सकता है...

By Harshit HarshEdited By: Published: Tue, 15 Oct 2019 10:48 AM (IST)Updated: Tue, 15 Oct 2019 10:52 AM (IST)
Vivo Z1x का 8GB वेरिएंट जल्द हो सकता है लॉन्च, जानें स्पेसिफिकेशन्स
Vivo Z1x का 8GB वेरिएंट जल्द हो सकता है लॉन्च, जानें स्पेसिफिकेशन्स

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Vivo Z1x स्मार्टफोन भारतीय बाजार में 6GB रैम के साथ पिछले महीने लॉन्च किया गया था। लेकिन अब खबर है कंपनी जल्द ही इसका 8GB रैम वेरिएंट भी लॉन्च कर सकती है। हालांकि रैम के अलावा फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। Vivo Z1x के 6GB वेरिएंट की शुरुआती कीमत 16,990 रुपये है। फोन में मुख्य फीचर के तौर पर 48 मेगापिक्सल का Sony IMX582 सेंसर दिया गया है। इसके अलावा फोन में Halo notch और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर की सुविधा उपलब्ध है। 

prime article banner

91mobiles की रिपोर्ट के अनुसार Vivo Z1x अब 8GB रैम के साथ लॉन्च किया जाएगा। हालांकि इसकी कीमत और उपलब्धता के बारे ​में अभी तक कोई जानकारी नहीं दी गई है। फिलहाल Vivo Z1x ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों स्टोर्स पर सेल के लिए उपलब्ध है। लेकिन उम्मीद है कि कंपनी Z सीरीज को एक्सक्लूसिव ऑनलाइन स्टोर्स पर उपलब्ध करा सकती है। Vivo Z1x की कीमत पर नजर डालें तों इस स्मार्टफोन को दो स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। जिसमें 6GB+64GB की कीमत Rs 16,990 और 6GB+128GB वेरिएंट की कीमत Rs 18,990 है। 

Vivo Z1x के स्पेसिफिकेशन्स

Vivo Z1x के फीचर्स की बात करें इसमें 6.38 इंच का सुपर एमोलेड फुल एचडी4 डिस्प्ले दिया गया है। जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1080 x 2340 पिक्सल है। फोन में खास फीचर्स के तौर पर Halo notch और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। कंपनी का दावा है कि फोन की स्क्रीन को केवल 0.48 सेकेंड में अनलॉक किया जा सकता है। इसे क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 712 चिपसेट पर पेश किया गया है।

फोटोग्राफी के लिए इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसमें 48 मेगापिक्सल का Sony IMX582 sensor, 8 मेगापिक्सल का एआई अल्ट्रा वाइड सेंसर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। फोन में पावर बैकअप के लिए आपको 4,500एमएएच की बैटरी मिलेगी ​जो कि 22.5W फास्ट चार्ज को सपोर्ट करती है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.