Move to Jagran APP

Vivo Y22s जल्द लांच होगा Snapdragon 680 प्रोसेसर और 8 GB रैम के साथ, जानिए फोन के सभी लिसटेड फीचर्स

Vivo Y22s कंपनी की चीन की वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है। जिससे अब ये उम्मीद है कि यह फोन जल्द लांच होगा। इस फोन में Qualcomm Snapdragon 680 प्रोसेसर मिलेगा। इसके साथ और भी फीचर्स पता चले हैं। जानिए फोन के सभी लिसटेड फीचर्स।

By Kritarth SardanaEdited By: Published: Fri, 19 Aug 2022 08:45 PM (IST)Updated: Fri, 19 Aug 2022 08:45 PM (IST)
Vivo Y22s जल्द लांच होगा Snapdragon 680 प्रोसेसर और 8 GB रैम के साथ, जानिए फोन के सभी लिसटेड फीचर्स
Vivo Y22s photo credit - Jagran file photo

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Vivo Y22s कंपनी की चीन की आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है। हालांकि कंपनी ने इस फोन के लांच होने की अभी कोई घोषणा नहीं की है। लेकिन वेबसाइट पर लिस्ट होने के बाद अब जल्द ही यह फोन लांच हो जाएगा। चीन में लांच के बाद ही विवो इसे भारत में भी लॉंच कर सकती है। अब कंपनी ने खुद इस फोन के कुछ फीचर्स भी बता दिये हैं।

loksabha election banner

Vivo Y22s के लिसटेड फीचर्स

• प्रोसेसर – विवो इस फोन में Qualcomm Snapdragon 680 प्रोसेसर लगा होगा।

• डिस्प्ले - इस फोन में 6.55 इंच की स्क्रीन से Full HD+ LCD डिस्प्ले मिलेगा। इसमें वॉटरड्राप noch डिस्प्ले मिल सकता है।

• कैमरा – यह फोन डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ बाज़ार में आएगा। कंपनी इसमें 50 MP का मेन बैक कैमरा और 2 MP का दूसरा कैमरा फ़्लैश लाइट के साथ लगा होगा। इसके अलावा सेल्फी के लिए फोन में 8 MP का फ्रंट कैमरा दिया जाएगा। इस फोन में 720 x1612 पिक्सल का resolution मिल सकता है। 

• रैम और इंटरनल स्टोरेज- इस फोन में 8 GB की रैम और 128 GB की इंटरनल स्टोरेज मिलेगी। इसके साथ ही मेमोरी कार्ड के जरिये एक्सटर्नल मेमोरी का भी विकल्प दिया गया है।

• ओएस – विवो का यह स्मार्टफोन Android 12 पर आधारित Funtouch OS 12 के साथ आएगा।

• बैटरी- इसमें 5,000 mAh की बैटरी लगी हो सकती है। इसको चार्ज करने के लिए 18W की फास्ट चार्जिंग का फीचर भी मिलेगा।

• नेटवर्क - यह फोन 4G नेटवर्क के साथ बाज़ार में आ सकता है।

• वजन- इस फोन का वजन 192 ग्राम बताया जा रहा है।

• अन्य फीचर्स- इस फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर, डुअल सिम, 3.5 mm जैक, वाई फ़ाई, और ब्लूटूथ 5.1 जैसे सभी फीचर्स ही इस फोन में मौजूद हैं।

• कलर – यह फोन Starlit Blue और Summer Cyaan जैसे कलर में पेश हो सकता है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.