Move to Jagran APP

Vivo Y20 स्मार्टफोन की जल्द होगी लॉन्चिंग, Sanpdragon 460 के साथ ऑनलाइन हुआ स्पॉट

Vivo Y20 स्मार्टफोन को Geekbench और इंडोनेशिया में स्पॉट किया गया है जो Vivo Y20 स्मार्टफोन की जल्द लॉन्चिंग की तरफ साफ इशारा कर रही है।

By Renu YadavEdited By: Published: Mon, 17 Aug 2020 08:29 AM (IST)Updated: Mon, 17 Aug 2020 08:29 AM (IST)
Vivo Y20 स्मार्टफोन की जल्द होगी लॉन्चिंग, Sanpdragon 460 के साथ ऑनलाइन हुआ स्पॉट
Vivo Y20 स्मार्टफोन की जल्द होगी लॉन्चिंग, Sanpdragon 460 के साथ ऑनलाइन हुआ स्पॉट

नई दिल्ली, टेक डेस्क. Vivo का अपकमिंग Vivo Y20 स्मार्टफोन जल्द दस्तक दे सकता है। कंपनी की हालिया रिपोर्ट के मुताबिक फोन Qualcomm की Sanpdragon 460 चिपसेट के साथ आएगा। Vivo Y20 स्मार्टफोन को Geekbench पर मॉडल नंबर V2027 के साथ स्पॉट किया गया है। साथ ही इंडोनेशिया सर्टिफिकेशन डाटाबेस पर भी इसी मॉडल नंबर के साथ स्पॉट किया गया है। फोन की लिस्टिंग Vivo Y20 की जल्द लॉन्चिंग की तरफ साफ इशारा कर रही है। 

loksabha election banner

Vivo Y20 के संभावित स्पेसिफिकेशन्स  

Greekbech की लिस्टिंग के मुताबिक Vivo Y20 स्मार्टफोन में कुछ खास स्पेसिफिकेशन्स जैसे एंड्राइड 10 OS और 1.8 GHz ऑक्टा-कोर Qualcomm प्रोसेसर दिया जा सकता है। इस फोन को कंपनी 4GB रैम सपोर्ट के साथ पेश कर सकती है। साथ ही फोन Snapdragon 662 या फिर Sanpdragon 460 के साथ उतारा जा सकता है। 

Vivo Y19 

बता दें कि Vivo Y19 स्मार्टफोन को पिछले साल नवंबर माह में भारत में लॉन्च किया गया था। उस वक्त फोन के सिंगल वेरिएंट 4GB रैम और 128GB स्टोरेज को 13,990 रुपए में पेश किया गया था। हालांकि जीएसटी में बढ़ोतरी के बाद अब फोन Flipkart पर 14,990 रुपए में उपलब्ध है। 

Vivo Y19 फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स 

Vivo Y19 स्मार्टफोन में 6.53 इंच की FHD+ डिस्प्ले मिलेगी, जिसका रेजोल्यूशन 2340×1080 पिक्सल होगा। फोन का ऑस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 और स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 90.3 प्रतिशत है। फोन MediaTeck Helio P65 Octa-core SoC के साथ आता है। Vivo Y19 स्मार्टफोन को microSB कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकेगा। अगर फोटोग्राफी की बात करें, तो फोन के बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है।  इसका प्राइमरी कैमरा 16MP सेंसर, 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल सेंसर और 2MP डेप्थ सेंसर के साथ आता है। वही सेल्फी के लिए फ्रंट में 16MP का कैमरा दिया गया है। फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जिसे 18W फास्ट चार्जर की मदद से चार्ज किया जा सकेगा। कनेक्टिविटी के तौर पर फोन में micro USB पोर्ट, ड्यूल बैंड Wifi, ब्लूटूथ 5.0, FM रेडियो दिया गया है।   

Written By - Saurabh Verma 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.