Move to Jagran APP

2022 में Vivo पेश करेगी Vivo X80 Series! मिलेंगे कई धांसू फीचर्स; जानें पूरी डिटेल

वीवो 2022 की पहली तिमाही के दौरान X80 सीरीज को लॉन्च करने पर काम कर रही है। रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि कंपनी भारत में केवल दो स्मार्टफोन लॉन्च करने की योजना बना रही है। इनमें वीवो एक्स80 प्रो और एक्स80 प्रो+ शामिल हैं।

By Mohini KediaEdited By: Published: Wed, 17 Nov 2021 11:16 AM (IST)Updated: Thu, 18 Nov 2021 07:12 AM (IST)
2022 में Vivo पेश करेगी Vivo X80 Series! मिलेंगे कई धांसू फीचर्स; जानें पूरी डिटेल
ये Jagran की ऑफिशियल फाइल फोटो है|

नई दिल्ली, टेक डेस्क| Vivo ने हाल ही में भारत में X70 सीरीज लॉन्च की थी। X70 सीरीज में X70 Pro और X70 Pro Plus शामिल हैं। जानकारी के अुनसार, Vivo ने भारत में अपना बेस X70 लॉन्च नहीं करेगी इसके बजाए कंपनी अपना एक और फ्लैगशिप फोन लाने की तैयारी कर रही है। एक नए लीक के अनुसार, वीवो 2022 की पहली तिमाही के दौरान X80 सीरीज को लॉन्च करने पर काम कर रही है।

loksabha election banner

91Mobiles की एक नई रिपोर्ट के अनुसार, अगला Vivo फ्लैगशिप जनवरी के अंत या फरवरी की शुरुआत में लॉन्च हो सकता है। रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि कंपनी भारत में केवल दो स्मार्टफोन लॉन्च करने की योजना बना रही है। इनमें वीवो एक्स80 प्रो और एक्स80 प्रो+ शामिल हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, X70 सीरीज की तरह, कंपनी का भारत में X80 लॉन्च करने का कोई इरादा नहीं है।

Vivo X80 सीरीज़ के लीक स्पेसिफिकेशंस

हाल की रिपोर्टों ने दावा किया है कि वेनिला मॉडल 120Hz FHD + डिस्प्ले, 4-नैनोमीटर डाइमेंशन 2000 चिपसेट और Android 11 OS के साथ आएगा। यह 50 MP 1/1.3 प्राथमिक सेंसर के साथ आने के लिए तैयार है जो 12 MP टेलीफोटो लेंस 2x ज़ूम के साथ 5 axis stabilization का सपोर्ट करेगा। ह

Vivo X70 Pro Plus के स्पेसिफिकेशंस

इससे पहले कंपनी ने अपनी X70 सीरीज़ लॉन्च की थी| जिसके स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो Vivo X70 प्रो + क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888+ प्रोसेसर के साथ लॉन्च होने वाला भारत का पहला स्मार्टफोन भी था। X70 Pro+ में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7-इंच WQHD AMOLED कर्व्ड डिस्प्ले और 517PPI पिक्सेल डेंसिटी है।

Vivo एक्स70 प्रो+ में एक प्राइमरी 50 MP कैमरा है जिसमें GN1 सेंसर है। इसके अलावा, 48 MP का अल्ट्रा-वाइड जिम्बल सेंसर है। पोर्ट्रेट शॉट्स के लिए 12 MP और 60x हाइपर ज़ूम के साथ 8 MP पेरिस्कोप कैमरा भी है। कनेक्टिविटी फीचर में चार्जिंग और डेटा सिंक के लिए 5G, 4G LTE, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1, GPS और USB टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं।

Vivo X70 Pro Plus में 6.78-इंच QHD+ Samsung E5 AMOLED डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले, पंच-होल कटआउट, कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास और कर्व्ड किनारों के साथ है। पीछे की तरफ क्वाड-कैमरा सेटअप है, जिसमें सैमसंग GN1 सेंसर के साथ 50MP का प्राइमरी सेंसर, f/1.57 अपर्चर, जिम्बल OIS, Zeiss T* कोटिंग, V1 चिप, Sony IMX598 सेंसर के साथ 48MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस है। 360-डिग्री होराइजन लेवलिंग स्टेबिलाइज़ेशन तकनीक के साथ अल्ट्रा-वाइड जिम्बल कैमरा, f/1.6 अपर्चर वाला 12MP का डेप्थ सेंसर और 8MP का पेरिस्कोप कैमरा, OIS, 5x ऑप्टिकल जूम और 60x सुपरज़ूम है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.