Move to Jagran APP

10000 रुपये तक सस्ते हुए Vivo V9 समेत ये 6 स्मार्टफोन्स

नया स्मार्टफोन खरीदने से पहले कटौती के साथ उपलब्ध इन स्मार्टफोन्स की लिस्ट पर डालें एक नजर

By Shilpa SrivastavaEdited By: Published: Thu, 05 Jul 2018 12:59 PM (IST)Updated: Fri, 06 Jul 2018 08:58 AM (IST)
10000 रुपये तक सस्ते हुए Vivo V9 समेत ये 6 स्मार्टफोन्स
10000 रुपये तक सस्ते हुए Vivo V9 समेत ये 6 स्मार्टफोन्स

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों ने अपने हैंडसेट्स की कीमतों को कम कर दिया है। जहां एक तरफ वीवो वी9 मिड-रेंज स्मार्टफोन को 2,000 रुपये तक सस्ता कर दिया गया है। वहीं, शाओमी, सोनी, हॉनर जैसी कंपनियों ने भी अपने फोन्स की कीमतें भी कम कर दी हैं। इस पोस्ट में हम आपको इन्हीं ऑफर्स के बारे में बताने जा रहे है।

loksabha election banner

Vivo V9:

इस फोन की कीमत 22,990 रुपये है। इसकी कीमत को 2,000 रुपये कम किया गया है जिसके बाद इसे 20,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। यह खबर मुंबई के मशहूर रिटेलर महेश टेलिकॉम ने दी है। खबर के मुताबिक, नई कीमत के साथ फोन को ऑफलाइन स्टोर से खरीदा जा सकता है। वहीं, ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट भी इस फोन को 20,990 रुपये में दे रही है। लेकिन यहां पर यह लिमिटेड ऑफर के तहत दिया जा रहा है।

Xiaomi mix 2:

इस फोन को अक्टूबर 2017 में लॉन्च किया गया था। इसे 35,999 रुपये की कीमत में पेश किया गया था। कटौती के बाद इसे 29,999 रुपये में खरीद जा सकता है। यह mi.com और mi Home पर बिक्री के लिए उपलब्ध है।

Sony XA1 Ultra:

इस फोन की कीमत को 5,000 रुपये कम किया गया है। इसे अब 22,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। पहले इसकी कीमत 27,990 रुपये थी।

Sony XA1 Plus:

इस फोन की कीमत भी 5,000 रुपये कम की गई है। इसे अब 19,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। पहले इसकी कीमत 24,990 रुपये थी।

Xperia XZ Premium:

इस फोन पर 10,000 रुपये का प्राइस कट किया गया है। इसकी कीमत 59,990 रुपये थी लेकिन अब ये फोन 49,990 रुपये में उपलब्ध है।

Honor 7X:

इस फोन की कीमत को भी 1,000 रुपये कम कर दिया गया है। इसे पहले 12,999 रुपये में खरीदा जाता था। लेकिन अब इसे 11,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इसका टॉप वर्जन 15,999 रुपये की जगह 14,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इसे एक्सक्लूसिवली अमेजन इंडिया से खरीदा जा सकेगा।

यह भी पढ़ें:

5G की ओर दुनिया के बढ़ रहे कदम फिर भारत क्यों 2G का कर रहा विस्तार, जानें

एयरटेल को चुनौती देने BSNL ने पेश किया Economical प्लान, दे रहा 20GB डाटा प्रतिदिन

पासपोर्ट बनवाना हो या पैन कार्ड, इन 5 एप्स के जरिए कर सकेंगे कई सरकारी काम 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.