Move to Jagran APP

Vivo के इन 10 स्मार्टफोन को मिलेगा लेटेस्ट FuntouchOS 11 का अपडेट, बदल जाएगा इस्तेमाल करने का अंदाज

Vivo ने उन स्मार्टफोन की सूची जारी कर दी है जिन्हें आने वाले दिनों में एंड्राइड 11 बीटा पर आधारित FuntouchOS 11 का अपडेट मिलेगा। इससे पहले कंपनी ने पिछले साल दिसंबर में एक्स 50 प्रो और वी 20 प्रो के लिए फनटच ओएस 11 का अपडेट जारी किया था।

By Ajay VermaEdited By: Published: Mon, 11 Jan 2021 01:02 PM (IST)Updated: Tue, 12 Jan 2021 07:32 AM (IST)
Vivo के इन 10 स्मार्टफोन को मिलेगा लेटेस्ट FuntouchOS 11 का अपडेट, बदल जाएगा इस्तेमाल करने का अंदाज
Vivo V17 Pro स्मार्टफोन की फोटो दैनिक जागरण की है

नई दिल्ली, टेक डेस्क। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo ने दिसंबर 2020 में X50 Pro और V20 Pro के लिए एंड्राइड 11 बेस्ड FuntouchOS 11 का अपडेट जारी किया था। अब कंपनी ने उन डिवाइस की सूची जारी कर दी है, जिन्हें आने वाले दिनों में एंड्राइड 11 बीटा पर आधारित FuntouchOS 11 का अपडेट मिलेगा। 

prime article banner

वीवो के मुताबिक, Vivo V19 और X50 स्मार्टफोन को जनवरी 2021 के अंत तक FuntouchOS 11 का अपडेट दिया जाएगा, जबकि Vivo V17, Vivo V17 Pro, Vivo V15 Pro और S1 स्मार्टफोन को अपडेट मार्च 2021 की शुरुआत में मिलेगा। 

Vivo S1 Pro, Vivo Z1x और Z1 Pro स्मार्टफोन को एंड्राइड 11 बीटा पर आधारित FuntouchOS 11 का अपडेट अप्रैल 2021 के अंत तक मिलेगा। वहीं, Vivo V15 स्मार्टफोन यूजर्स को अपडेट जून 2021 में दिया जाएगा।

बीटा अपडेट के बाद मिलेगा स्टेबल अपडेट

Vivo का कहना है कि एंड्राइड 11 बीटा पर आधारित FuntouchOS 11 का अपडेट भारतीय यूजर्स के लिए जारी किया जाएगा और इसके बाद स्टेबल अपडेट रिलीज किया जाएगा। यूजर्स को नए अपडेट में लेटेस्ट फीचर्स का सपोर्ट मिलेगा, जिससे उनके डिवाइस पहले से ज्यादा सुरक्षित और स्मार्ट हो जाएंगे।

Vivo V20 Pro 5G

बता दें कि वीवो ने Vivo V20 Pro 5G स्मार्टफोन को दिसंबर 2020 में लॉन्च किया था। इस डिवाइस की कीमत 29,990 रुपये है। Vivo V20 Pro स्मार्टफोन में 6.44 इंच में फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। फोन एंड्राइड 11 बेस्ड Funtouch OS 11 पर काम करता है। Vivo V20 Pro 5G स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 765G 5G मोबाइल प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल किया गया है। अगर फोटोग्राफी की बात करें, तो vivo V20 Pro 5G के रियर पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा। 

इसका मेन कैमरा 64MP का नाइट कैमरा मिलेगा। वहीं 8MP का मल्टी फंक्शन कैमरा और एक मैक्रो कैमरा दिया गया है। यह मैक्रो कैमरा 2.5 सेमी दूर से शानदार फोटो क्लिक कर पाएगा। फोन में 120 डिग्री सुपर वाइड मोड, सुपर नाइट मोड, मोशन ऑटो फोकस, स्टाइल नाइट फिल्टर, आर्ट पोर्ट्रेट वीडियो जैसे मोड दिये गये हैं।

वही फोन के फ्रंट में 44MP Eye AF ड्यूल सेल्फी कैमरा दिया गया है। वही सेकेंड्री लेंस के तौर पर 8MP वाइड एंगल लेंस दिया गया है। फ्रंट कैमरे में डबल एक्सपोजर दिया गया है। फ्रंट कैमरे की मदद से 60fps पर 4k सेल्फी वीडियो रिकॉर्ड कर पाएंगे। वहीं 240fps पर स्लो मोशन रिकार्ड कर पाएंगे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.