Move to Jagran APP

32MP सेल्फी कैमरा वाले Vivo V20 SE के लिए एंड्राइड 11 का अपडेट हुआ रिलीज, मिलेगा नए फीचर का सपोर्ट

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo ने भारत में अपने लेटेस्ट हैंडसेट Vivo V20 SE के लिए एंड्राइड 11 आधारित फनटच ओएस 11 का अपडेट रिलीज किया है। इस अपडेट में यूजर्स को नोटिफिकेशन हिस्ट्री और चैट बबल जैसे नए फीचर्स मिलेंगे।

By Ajay VermaEdited By: Published: Tue, 23 Feb 2021 05:00 PM (IST)Updated: Tue, 23 Feb 2021 05:17 PM (IST)
32MP सेल्फी कैमरा वाले Vivo V20 SE के लिए एंड्राइड 11 का अपडेट हुआ रिलीज, मिलेगा नए फीचर का सपोर्ट
Vivo V20 SE स्मार्टफोन की फोटो दैनिक जागरण की है

नई दिल्ली, टेक डेस्क। चीन की टेक कंपनी Vivo ने भारत में अपने लेटेस्ट हैंडसेट Vivo V20 SE के लिए एंड्राइड 11 आधारित फनटच ओएस 11 का अपडेट रिलीज किया है। इस अपडेट में यूजर्स को नोटिफिकेशन हिस्ट्री और चैट बबल जैसे नए फीचर्स मिलेंगे। इसके अलावा कई पुराने फीचर में सुधार किया गया है। बता दें कि वीवो वी20 एसई को पिछले साल एंड्राइड 10 बेस्ड फनटच ओएस 11 के साथ भारतीय बाजार में उतारा गया था।

loksabha election banner

PiunikaWeb की रिपोर्ट के मुताबिक, एंड्राइड 11 आधारित फनटच ओएस 11 का अपडेट चुनिंदा Vivo V20 SE यूजर्स को मिला है। उम्मीद है कि कंपनी आने वाले दिनों में सभी यूजर्स के लिए अपडेट जारी करेगी। इस अपडेट का फर्मवेयर वर्जन PD2038CF_EX_A_1.70.6 है और इसका साइज 3.59GB है। 

Vivo V20 SE यूजर्स को अपडेट में नोटिफिकेशन हिस्ट्री, चैट फंक्शन और चैट बबल जैसे नए फीचर्स मिलेंगे। इसके अलावा मीडिया कंट्रोल और वन-टाइम-परमिशन आदि में सुधार किया गया है।    

ऐसे करें अपडेट डाउनलोड 

  • आपको अपडेट का नोटिफिकेशन अभी तक नहीं मिला है, तो सीधा फोन की सेटिंग में जाएं
  • आपको यहां सॉफ्टवेयर अपडेट का विकल्प मिलेगा
  • अब डाउनलोड पर टैप करके इंस्टॉल करें

Vivo V20 SE की कीमत 

Vivo V20 SE स्मार्टफोन की कीमत 20,990 रुपये है। इस कीमत में 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। इस डिवाइस को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और अमेजन इंडिया से खरीदा जा सकता है।

Vivo V20 SE की स्पेसिफिकेशन

Vivo V20 SE स्मार्टफोन 6.44 इंच FHD+ एमोलेड डिस्प्ले के साथ आएगी। फोन 3D कर्व्ड डिजाइन में आएगी। फोन में सिक्योरिटी फीचर्स के तौर पर फिंगरप्रिंट स्कैनर का सपोर्ट मिलेगा। Vivo V20 SE एंड्राइड 10 बेस्ड Funtouch OS 11 पर काम करेगा। फोन में प्रोसेसर के तौर पर Qualcomm Snapdragon 665 का इस्तेमाल किया गया है। फोन के स्पेस को मेमोरी कार्ड की मदद से एक टीबी तक बढ़ाया जा सकेगा। फोन के डायमेंशन की बात करें, तो Vivo V20 SE स्मार्टफोन 7.83mm थिकनेस और 171 ग्राम वजन के साथ आएगी। फोन शानदार फिनिश के साथ पॉलिमर मैटेरेरियर के साथ आएगा। फोन में 90.12% स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो दिया गया है।

Vivo V20 SE स्मार्टफोन के रियर पैनल पर ट्रिपल कैमरा दिया गया है। इसका मेन कैमरा 48MP AI लेंस के साथ आएगा, जिसका अपर्चर f/1.8 होगा। वहीं सेकेंड्री कैमरे के तौर पर 8MP वाइड एंगल लेंस का सपोर्ट मिलेगा, जिसका अपर्चर f/2.2 होगा। 8MP का सुपर वाइड-एंगल कैमरा 120 डिग्री का पैनोरमिक व्यू देता है, जबकि बोकेह इफेक्ट के लिए 2MP का लेंस दिया गया है। फोन के फ्रंट पैनल पर 32MP लेंस का सपोर्ट मिलेगा, जो छोटी से छोटी डिटेल्स को भी कवर कर सकता है। वहीं सुपर मैक्रो लेंस 2.5 सेमी दूर स्थित ऑब्जेक्ट को कैद कर सकता है। V20 SE अल्ट्रा-स्टेबल और 4K वीडियो रिकॉर्डिंग भी प्रदान करता है। V20 SE में 4100mAh बैटरी दी गई है, जो 33W फ़्लैश चार्ज तकनीक के साथ आती है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.