Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vivo की Big Joy Diwali सेल में खरीदारी का सुनहरा मौका, इन स्मार्टफोन पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट

    By Shivani KotnalaEdited By: Shivani Kotnala
    Updated: Tue, 07 Nov 2023 04:00 PM (IST)

    vivo big joy diwali sale 2023 दिवाली के मौके पर एक नया स्मार्टफोन खरीदने की तैयारी कर रहे हैं तो इस ऑफर की जानकारी आपके काम की हो सकती है। दिवाली के मौके पर वीवो अपने ग्राहकों को कम दाम में खरीदारी करने का मौका दे रहा है। वीवो की Vivo X90 Series Vivo V29 Series और Vivo Y Series पर डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है।

    Hero Image
    Vivo की Big Joy Diwali सेल में खरीदारी का सुनहरा मौका, कम दाम में खरीदें फोन

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। दिवाली के मौके पर एक नया स्मार्टफोन खरीदने की तैयारी कर रहे हैं तो इस ऑफर की जानकारी आपके काम की हो सकती है।

    दिवाली के मौके पर वीवो अपने ग्राहकों को कम दाम में खरीदारी करने का मौका दे रहा है। वीवो की Vivo X90 Series, Vivo V29 Series और Vivo Y Series पर डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है।

    Big Joy Diwali सेल में मिलेंगे खास ऑफर्स

    1. Big Joy Diwali सेल में यूजर्स को बैंक डेबिट/क्रेडिट और ईएमआई ट्रांजेक्शन के साथ 8500 रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है।
    2. बजाज ईएमआई कार्ड के साथ खरीदारी करते हैं तो 750 रुपये तक का कैशबैक का फायदा मिलेगा।
    3. पेटीएम वॉलेट से वीवो के फोन खरीदारी करते हैं तो 4000 रुपये तक का कैशबैक का फायदा मिलेगा।
    4. Big Joy Diwali सेल में वीवो के कुछ सेलेक्टेड मॉडल में एक्सचेंज बोनस का भी फायदा मिलेगा।

    इन स्मार्टफोन पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    • Vivo V29 Series को ग्राहक 32999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद सकेंगे।
    • Vivo T2 Pro स्मार्टफोन की खरीदारी 21999 रुपये की शुरुआती कीमत पर कर सकेंगे।
    • Vivo T2 5G स्मार्टफोन की खरीदारी 15499 रुपये की शुरुआती कीमत पर कर सकेंगे।
    • Vivo V29e को दिवाली सेल में 26,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद सकेंगे।

    ये भी पढ़ेंः WhatsApp पर किसी खास मैसेज को खोजना होगा आसान, कैलेंडर वाले इस फीचर से होगी समय की बचत

    कब तक चलेगी वीवो की दिवाली सेल

    वीवो की दिवाली सेल 1 नवंबर से शुरू हो चुकी है। Big Joy Diwali सेल में खरीदारी के लिए 11 नवंबर तक का ही समय होगा।

    कहां से करें खरीदारी

    वीवो की दिवाली सेल में इन ऑफर्स के साथ फोन की खरीदारी वीवो की ऑफिशियल वेबसाइट से कर सकते हैं। ई-स्टोर (https://shop.vivo.com/in/sp/bigjoydiwali23) से फोन की खरीदारी की जा सकती है।