Move to Jagran APP

दिसंबर में भारत में लॉन्च होंगे ये 5 शानदार स्मार्टफोन, यहां चेक करें लिस्ट

Upcoming Smartphone साल के आखिरी में भारत समेत दुनियाभर में कई सारे शानदार स्मार्टफोन दस्तक दे सकते हैं। दिसंबर माह में भारत में Xiaomi OnePlus Motorola और Micromax कंपनियों के स्मार्टफोन लॉन्च किए जा सकते हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में विस्तार से-

By Saurabh VermaEdited By: Published: Wed, 01 Dec 2021 09:37 AM (IST)Updated: Wed, 01 Dec 2021 09:38 AM (IST)
दिसंबर में भारत में लॉन्च होंगे ये 5 शानदार स्मार्टफोन, यहां चेक करें लिस्ट
यह Xiaomi फोन की प्रतीकात्मक फाइल फोटो है।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। स्मार्टफोन कंपनियां पिछले लंबे वक्त से चिपसेट कमी की समस्या का सामना कर रही थी। लेकिन दिसंबर माह में स्मार्टफोन कंपनियां नए स्मार्टफोन की लॉन्चिंग को लेकर पूरी तरह से तैयार हैं। साल के आखिरी में भारत में कई सारे शानदार स्मार्टफोन दस्तक दे सकते हैं। दिसंबर माह में भारत में Xiaomi, OnePlus, Motorola और Micromax कंपनियों के स्मार्टफोन लॉन्च किए जा सकते हैं।

loksabha election banner

Xiaomi 12

  • संभावित कीमत - 69,999 रुपये
  • संभावित लॉन्च डेट - 12 दिसंबर 2021

लॉन्च की बात की जाए तो Xiaomi 12 की अनुमानित लॉन्च तारीख 12 दिसंबर है। यह स्मार्टफोन चीन में लॉन्च किया जाएगा और अगले साल यह स्मार्टफोन ग्लोबली लॉन्च किया जाएगा। लीक के हिसाब से इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 1 SoC प्रोसेसर दिया जाएगा। कैमरा की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया जाएगा। वहीं इस स्मार्टफोन में 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।

OnePlus RT

  • संभावित कीमत - 40,000 रुपये
  • संभावित लॉन्च डेट - मिड दिसंबर, 2021

OnePlus RT 5G में Snapdragon 888 प्रोसेसर दिया ज सकता है। फोन में 65W फास्ट चार्जिंग, 120Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले और 50 मेगापिक्सल का सोनी IMX766 प्राइमरी कैमरा दिया जाएगा।

Moto G200

  • संभावित कीमत - 37,999 रुपये
  • संभावित लॉन्च डेट - 15 दिसंबर, 2021

Moto G200 में Snapdragon 888 Plus सपोर्ट दिया जा सकता है। फोन में 108 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा दिया जाएगा। बैटरी की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी जाएगी जो कि 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।

Moto G51 5G

  • संभावित कीमत - 20,000 रुपये
  • संभावित लॉन्च डेट - दिसंबर लास्ट

Moto G51 स्मार्टफोन में Snapdragon 480+ प्रोसेसर दिया जाएगा। प्रोसेसर की बात करें तो इस स्मार्टफोन में Snapdragon चिपसेट दी जाएगी। फोन में 6.8 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी जाएगी। कैमरा की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है।

Micromax In Note 1 Pro

  • संभावित कीमत - 12,999 रुपये
  • संभावित लॉन्च डेट - 2 दिसंबर 2021

Micromax In Note 1 Pro को मॉडल नंबर E7748 के साथ स्पॉट किया गया था। लिस्टिंग में सामने आए स्पेसिफिकेशंस के मुताबिक फोन को MediaTek Helio G90 चिपसेट सपोर्ट के साथ पेश किया जा सकता है। फोन के कम से कम एक वेरिएंट में 4GB रैम के साथ आने की उम्मीद है। फोन Android 10 सपोर्ट के साथ आ सकता है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.