Move to Jagran APP

2017 में आने वाले इन स्मार्टफोन्स का आपको होगा बेसब्री से इंतजार, जानें इन हैंडसेट्स के बारे में

हम आपको 2017 में लॉन्च किए जाने वाले कुछ जबरदस्त स्मार्टफोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं

By Shilpa SrivastavaEdited By: Published: Fri, 12 May 2017 10:42 AM (IST)Updated: Sat, 13 May 2017 10:00 AM (IST)
2017 में आने वाले इन स्मार्टफोन्स का आपको होगा बेसब्री से इंतजार, जानें इन हैंडसेट्स के बारे में
2017 में आने वाले इन स्मार्टफोन्स का आपको होगा बेसब्री से इंतजार, जानें इन हैंडसेट्स के बारे में

नई दिल्ली। मौजूदा समय में यूजर्स का फोकस कंप्यूटर्स और लैपटॉप्स से हटकर दमदार स्मार्टफोन्स पर जा रहा है। वर्तमान बाजार परिदृश्य के मुताबिक, स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां बेहतर डिजाइन और दमदार स्पेसिफिकेशन्स के साथ अत्यधिक सक्षम हैंडसेट्स लॉन्च कर रही हैं। इसके अलावा कंपनियां ऐसे स्मार्टफोन्स लॉन्च करने पर फोकस कर रही हैं जो उनका बेस्ट वर्जन हो। साल 2017 में कंपनियां मार्किट लीडर बनने पर अत्याधिक जोर दे रही हैं जिसके चलते वो आउट ऑफ द बॉक्स जाकर हैंडसेट्स लॉन्च कर पाएं। हम आपको 2017 में लॉन्च किए जाने कुछ जबरदस्त स्मार्टफोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं। जो स्मार्टफोन बाजार में तहलका मचा सकते हैं। यह लिस्ट हमने 2017 में आने वाले स्मार्टफोन्स के आधार पर बनाई है।

loksabha election banner

OnePlus 5:

इसमें 5.5 इंच का डिस्प्ले दिया जा सकता है। यह फोन क्वाड-कोर स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर और 6/8 जीबी रैम से लैस होगा। इसमें 64 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई होगी। फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 एमपी का रियर और 16 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया होगा। इसे एंड्रायड नॉगट के साथ पेश किया जाएगा। इसमें 3000 एमएएच की नॉन-रीमूवेबल बैटरी दी गई होगी। कनेक्टिविटी के लिए इसमें यूएसबी वी2.0 और टाइप-सी1.0 जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं।

Samsung Galaxy Note8:

लीक्स के मुताबिक, यह फोन एंड्रायड 7.1 नॉगट पर काम करेगा। इसमें 6.4 इंच सुपर एमोलेड स्क्रीन दी गई होगी। यह फोन 2.9 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर कॉर्टेक्स-ए53 प्रोसेसर और 6/8 जीबी रैम से लैस हो सकता है। इसमें 64/128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है। कैमरा की बात करें तो इसमें 16 एमपी का रियर और 13 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया होगा। इसमें 4000 एमएएच की नॉन-रीमूवेबल बैटरी दी गई होगी। कनेक्टिविटी के लिए इसमें यूएसबी वी3.1, ड्यूल सिम और टाइप-सी1.0 जैसे कई फीचर्स दिए जा सकते हैं।

Xiaomi Mi 6 Plus:

खबरों के मुताबिक, यह फोन भी एंड्रायड नॉगट पर काम करेगा। इसमें 5.7 इंच का आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दिया गया होगा जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080 x 1920 है। यह फोन (4x2.45 गीगाहर्ट्ज Kryo & 4x1.9 गीगाहर्ट्ज Kryo) ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर और 4/6 जीबी रैम से लैस हो सकता है। इंटरनल स्टोरेज के आधार पर यह फोन 3 वेरिएंट्स में लॉन्च हो सकता है। पहला वेरिएंट 64 जीबी, दूसरा वेरिएंट 128 जीबी और तीसरा वेरिएंट 256 जीबी से लैस होगा। फोटोग्राफी के लिए इसमें 12 एमपी का रियर और 8 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया होगा। इसमें नॉन-रीमूवेबल 4500 एमएए की बैटरी दी गई होगी।

Apple iPhone 8 Plus:

यह फोन आईओएस 11 पर काम करेगा। इसमें 5.8 इंच का सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया जा सकता है। यह फोन क्वाड-कोर एप्पल ए11 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम से लैस होगा। इसमें 256 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई होगी। इसमें 12 एमपी का रियर और 7 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया होगा। फोन को पावर देने के लिए इसमें 2900 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है।

Apple iPhone 8:

आईफोन 8 के तीन मॉडल पर काम करेगा। सबसे बड़ी स्क्रीन वाला हैंडसेट 5.8 इंच की स्क्रीन के साथ आएगा। बाकि दो मॉडल में 4.7 और 5.5 इंच की स्क्रीन होगी। रिपोर्ट के अनुसार, इस बार आईफोन में एल्यूमीनियम बैक कवर न होकर “glass sandwich” डिजाइन लिया जाएगा। इसी के साथ आईफोन 8 में OLED डिस्प्ले होगा। आईफोन के सबसे बड़े वर्जन में “wraparound” डिजाइन होगा। इसमें गिलास के नीचे Touch ID मौजूद होगा। यह फोन एप्पल ए10 प्रोसेसर से लैस हो सकता है। साथ ही 2350 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है।

यह भी पढ़ें:

आसुस ने की अपने स्मार्टफोन्स की कीमतों में 8000 रुपये तक की कटौती, 16 एमपी कैमरा और 3 जीबी रैम है खासियत

Huawei नोवा 2 और प्लस स्मार्टफोन 26 मई को 20 MP फ्रंट कैमरा के साथ हो सकता है लॉन्च

Reliance Jio का धमाकेदार ऑफर, 3 महीने तक मिलेगा 100Mbps के साथ 100GB डाटा फ्री 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.