Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Upcoming Phones September 2023: इस महीने लॉन्च होंगे ये 5 नए धांसू फोन, मिलेगी दमदार कैमरा क्वालिटी

    Upcoming Phones September 2023 सितंबर 2023 में आने वाले स्मार्टफोन ऐप्पल ऑनर मोटोरोला और सैमसंग जैसे ब्रांडों के कई धांसू फोन लॉन्च होने की उम्मीद है। इस आर्टिक्ल में आपको इस महीने यानी सितंबर में लॉन्च होने वाले 5 स्मार्टफोन की लिस्ट बताने वाले हैं। ये फोन दमदार कैमरा क्वालिटी और बड़ी बैटरी के साथ आएंगे। इन स्मार्टफोन में तगड़ा प्रोसेसर देखने को मिलेगा।

    By Anand PandeyEdited By: Anand PandeyUpdated: Sun, 03 Sep 2023 05:44 PM (IST)
    Hero Image
    इस महीने यानी सितंबर में लॉन्च होने वाले 5 स्मार्टफोन

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। जुलाई में कई रोमांचक मोबाइल लॉन्च के बाद, सितंबर 2023 में स्मार्टफोन बाजार में नई रिलीज की बाढ़ आने की उम्मीद है। सितंबर 2023 में आने वाले स्मार्टफोन ऐप्पल, ऑनर, मोटोरोला और सैमसंग जैसे ब्रांडों के कई धांसू फोन लॉन्च होने की उम्मीद है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस आर्टिक्ल में आपको इस महीने यानी सितंबर में लॉन्च होने वाले 5 स्मार्टफोन की लिस्ट बताने वाले हैं। ये फोन दमदार कैमरा क्वालिटी और बड़ी बैटरी के साथ आएंगे।

    Apple iPhone 15

    Apple iPhone 15 लाइनअप में iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max शामिल हैं। iPhone 15 और iPhone 15 Plus में महत्वपूर्ण डिजाइन और फीचर अपडेट पेश किए जाने की उम्मीद है। लीक्स के मुताबिक, अब लाइटनिंग पोर्ट नहीं होगा और इसकी जगह USB-C चार्जिंग का इस्तेमाल किया जाएगा।

    इसमें बेहतर कैमरे और चिपसेट भी होंगे, जिसमें 48MP प्राइमरी कैमरा सेंसर और पंच-होल डिस्प्ले के साथ एक नया डायनेमिक आइलैंड डिजाइन शामिल है। दोनों वेरिएंट में Apple का बायोनिक A16 चिपसेट होने की उम्मीद है।

    Honor 90

    चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Honor भारत में वापसी करने की तैयारी में है। कंपनी अपने नए Honor 90 स्मार्टफोन के लॉन्च कर सकती है। जानकारी मिली है कि ये फोन 21 सितंबर को लॉन्च हो सकता है। कुछ मीडिया रिपोर्ट में यह भी बताया कि इसकी कीमत 35000 रुपये से कम कीमत हो सकता है।

    Honor 90 5G में एक AMOLED पैनल होगा जो चारों तरफ से कर्व्ड हो सकता है। हॉनर 90 5G एंड्रॉइड 13 पर काम करेगा और इस डिवाइस में Google ऐप्स और सर्विस प्रीलोडेड होंगी।

    Realme Narzo 60X

    कंपनी ने अमेजन पर एक माइक्रोसाइट के जरिए Realme Narzo 60x 5G को टीज किया है। Realme Narzo 60x के ज्यादातर फीचर्स Realme 11x 5G के समान हो सकते हैं। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि नार्जो Realme 11x 5G का रिब्रांडेड वर्जन हो सकता है।

    प्रोसेसर की बात करें तो इसमें ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6100+ चिपसेट हो सकता है। Narzo सीरीज स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी होगी। कहा जाता है कि यह स्मार्टफोन कई रैम और स्टोरेज विकल्पों में आएगा।

    Moto G54 5G

    Moto G54 5G स्मार्टफोन को कंपनी 5 सितंबर को लॉन्च करने जा रही है। हालांकि, इससे पहले ही कंपनी ने स्मार्टफोन को भारतीय ग्राहकों के लिए पेश कर दिया है। moto g54 5g स्मार्टफोन को 6.5 इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले के साथ लाया गया है।

    फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। बैक पैनल पर 50MP ओआईएस सेंसर और 8MP मैक्रो+डेप्थ सेंसर दिया गया है। फ्रंट पैनल पर 16 मेगापिक्सल कैमरा मिलता है। moto g54 5g स्मार्टफोन को 6,000mAh बैटरी के साथ लाया गया है।

    Vivo V29 5G

    Vivo V29 5G स्मार्टफोन भारत में जल्द ही लॉन्च होने वाला है। इससे पहले कंपनी ने कुछ हफ्तों पहले ही इंडियन मार्केट में Vivo V29e 5G स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। रिपोर्ट्स की माने तो इसमें Snapdragon 778G प्रोसेसर दिया जाएगा। यह फोन Funtouch OS 13 पर रन करेगा। यह फोन 50MP प्राइमरी OIS लेंस दिया जाएगा, जिसके साथ 8MP अल्ट्रावाइड और 2MP मैक्रो लेंस दिया जाएगा। इस फोन के फ्रंट में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया जाएगा।