Move to Jagran APP

1st Gen iPhone Auction: टैटू आर्टिस्ट के पुराने आईफोन के लिए हर कोई बेकरार, 41 लाख रुपये का आंकड़ा हुआ पार

1st Gen iPhone Auction फर्स्ट जनरेशन आईफोन की नीलामी हो रही है। यह आईफोन एक टैटू आर्टिस्ट करेन ग्रीन का है। करेन को करीब 16 साल पहले आईफोन का मॉडल उनके दोस्तों द्वारा गिफ्ट किया गया था। वह लंबे समय तक अपने आईफोन का इस्तेमाल नहीं कर पाईं। (फोटो- जागरण)

By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaPublished: Sun, 05 Feb 2023 12:54 PM (IST)Updated: Sun, 05 Feb 2023 01:24 PM (IST)
1st Gen iPhone Auction: टैटू आर्टिस्ट के पुराने आईफोन के लिए हर कोई बेकरार, 41 लाख रुपये का आंकड़ा हुआ पार
Unopened first gen iPhone expected to fetch over Rs 41 lakh at auction, प्रतिकात्मक फोटो- जागरण

नई दिल्ली, टेक डेस्क। 1st Gen iPhone Auction: आईफोन निर्माता कंपनी एप्पल के फर्स्ट जनरेशन आईफोन की कीमत नीलामी में 41 लाख रुपये का आकंड़ा पार कर सकती है। जाहिर है प्रीमियम कंपनी के इस आईफोन को लेकर नीलामी की जा रही है, वहीं यह नीलामी अभी 19 फरवरी तक चलने वाली है।

loksabha election banner

ऐसे में आईफोन की कीमत कितनी ऊंची छलांग लगा सकती है, यह देखना हर किसी के लिए दिलचस्प हो रहा है। बता दें एप्पल ने अपने फर्स्ट जनरेशन आईफोन को 29 जून 2007 में पेश किया था। उस दौरान आईफोन की कीमत 49,225 रुपये थी। जबकि आज यानी ठीक 16 साल बाद आईफोन के इस मॉडल की कीमत अपनी वास्तविक कीमत की 81 गुना हो चुकी है।

Unopened first-gen iPhone की नीलामी क्यूं बन रही खास

दरअसल नीलाम होने वाला फर्स्ट जनरेशन आईफोन एक टैटू आर्टिस्ट करेन ग्रीन का है। करेन ग्रीन को करीब 16 साल पहले आईफोन का मॉडल उनके दोस्तों द्वारा गिफ्ट किया गया था। हालांकि लंबे समय तक करेन अपने आईफोन का इस्तेमाल नहीं कर पाईं और यह ऐसे ही पैक्ड बॉक्स में रहा।

साल 2019 में वह एक शॉ में आईफोन को लेकर पहुंची जहां उन्हें इस पैक्ड मॉडल की अनुमानित कीमत 4 लाख रुपये के करीब पता लगी। इसके बाद करेन ने अपने आईफोन को खुद के पास ही रखने का फैसला किया, ताकि भविष्य में वह और ज्यादा कीमत पर इसकी नीलामी कर सकें।

आखिरकार करेन के इस आईफोन को आज नीलाम किया जा रहा है, जहां नीलामी के दौरान इसकी बढ़ती कीमत हर किसी को उत्साहित कर रही है।

Unopened first-gen iPhone दुनिया भर के लिए था एक बड़ा अविष्कार

साल 2007 में फर्स्ट जनरेशन आईफोन को दो स्टोरेज कैपेसिटी 4 GB और 8 GB के साथ उतारा गया था। इस मॉडल को कंपनी 3.5 इंच के मल्टी- टच डिसप्ले के साथ पेश किया था। आईफोन में बहुत सी ऐसी खूबियों को लाया गया था जो दुनिया भर के लिए किसी अविष्कार से कम ना थीं। फर्स्ट- जनरेशन आईफोन में वर्चअल कीबोर्ड, विजुअल वॉइसमेल जैसे फीचर्स पहली बार पेश हुए थे।

ये भी पढ़ेंः BSNL के इन प्लांस से पा सकते हैं एक झटके में साल भर रिचार्ज कराने की छुट्टी

ChatGPT में हैं कई खामियां, जानिए इनके बारे में जो उसे नहीं बना सकती मनुष्य की तरह


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.