अगर ChatGPT के चक्कर में इन्स्टॉल किए है ये Apps तो तुरंत करें अनइन्स्टॉल, नहीं तो पड़ जाएंगे लेने के देने

बीते कुछ महीनों में एआई काफी फेमस हो गया है। खासकर चैटजीपीटी ने पूरी दुनिया में अपना अलग फैन बेस बना लिया है। मगर इसका फायदा कुछ गलत लोग भी उठा रहे हैं जो फेक ChatGPT ऐप से लोगों के ठग रहे हैं। आइये इनके बारे में जानते हैं।