Move to Jagran APP

Twitter ने 3 कर्मचारियों को निकाला, Netflix ने 150 को कहा - टाटा बाय-बाय

Twitter and Netflix Lays off वीडियो स्ट्रीमिंग कंपनी Netflix और माइक्रो ब्लॉगिंग साइट Twitter की तरफ से कंपनी में कर्मचारियों की छंटनी की जा रही है. ट्वटिर ने 3 कर्मचारियों को कंपनी से निकाल दिया है जबकि नेटफ्लिक्स ने 150 लोगों को बाहर कर दिया है.

By Saurabh VermaEdited By: Published: Wed, 18 May 2022 09:40 AM (IST)Updated: Wed, 18 May 2022 09:40 AM (IST)
Twitter ने 3 कर्मचारियों को निकाला, Netflix ने 150 को कहा - टाटा बाय-बाय
Photo Credit - Netflix and Twitter File Photo

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Twitter and Netflix Lays off: एलन मस्क के ट्विटर के अधिग्रहण के बाद चीजें लगातार बदलती जा रही हैं। ट्विटर से लगातार कर्मचारियों को निकाला जा रहा है। हाल ही में ट्विटर से दो कर्मचारियों को निकाला गया था, जबकि एक अन्य सीनियर कर्मचारी ने ट्विटर का साथ छोड़ दिया है। इसके अलावा वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स में भी कुछ अच्छा नहीं चल रहा है। नेटफ्लिक्स ने करीब 150 कर्मचारियों को टाटा बाय-बाय कह दिया है।

loksabha election banner

3 कर्मचारियों ने छोड़ा ट्विटर का साथ 

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट की मानें, तो एलन मस्क की तरफ से 44 बिलियन डॉलर में ट्विटर के अधिग्रहण के बाद ट्विटर के तीसरे सीनियर कर्मचारी ने ट्विटर से इस्तीफा दे दिया है। इल्या ब्राउन ट्विटर के प्रोडक्ट मैनेजमेंट वाइस प्रेसिडेंट, कैटरीना लेन ट्विटर सर्विस वाइस प्रेसिडेंट और डाटा साइंस हेड मैक्स शमीज़र ट्विटर कंपनी छोड़ रहे हैं। इससे पहेल ट्विटर के दो अन्य कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया था। इस दौरान ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल ने कहा था कि लीडर इफिशिएंसी को बढ़ाने के मकसद में कंपनी में बदलाव करना चाहते हैं।

150 को नेटफ्लिक्स ने निकाला 

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, नेटफ्लिक्स ने मंगलवार को कहा कि उसने कम ग्रोथ रेट की वजह से करीब 150 लोगों को नौकरी से निकाल दिया है, जिनमें से ज्यादातर कर्मचारी अमेरिका से हैं। कंपनी की मानें, तो यह छंटनी कंपनी के कुल कर्मचारियों का करीब 2 फीसदी है। बता दें कि हाल ही में एक रिपोर्ट आई थी, जिसके मुताबिक नेटफ्लिक्स (Netflix) को जोरदार नुकसान उठाना पड़ा है। रिपोर्ट के मुताबिक इस साल की पहली तिमाही में Netflix के यूजरबेस में गिरावट दर्ज की गई है। ऐसे में करीब 100 दिनों में नेटफ्लिक्स के 2 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर्स कम हो गए हैं। Netflix के इतिहास में यह पहली बार हुआ है कि इतनी बड़ी संख्या में सब्सक्राइबर्स कम हो गए हैं। 31 मार्च 2022 को खत्म हुई तिमाही के मुताबिक Netflix के सब्सक्राइबर्स की संख्या घटकर 221.6 मिलियन हो गई है। जो कि पिछले साल की पहली तिमाही के मुकाबले थोड़ा कम है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.