Move to Jagran APP

Twitter के CEO Jack Dorseys का अकाउंट करीब 20 मिनट तक रहा हैकर्स के हाथ में, अब सुरक्षित

Twitter के CEO Jack Dorseys का अकाउंट हैक हो गया है। इसको लेकर Twitter Communications टीम का कहना है कि वो इसपर काम कर रहे हैं।

By Shridhar MishraEdited By: Published: Sat, 31 Aug 2019 02:23 AM (IST)Updated: Sat, 31 Aug 2019 09:32 AM (IST)
Twitter के CEO Jack Dorseys का अकाउंट करीब 20 मिनट तक रहा हैकर्स के हाथ में, अब सुरक्षित
Twitter के CEO Jack Dorseys का अकाउंट करीब 20 मिनट तक रहा हैकर्स के हाथ में, अब सुरक्षित

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Twitter के CEO Jack Dorseys का अकाउंट हैक हो गया है। जीं, हां यह सच है। हैकर्स ने न सिर्फ उनके अकाउंट को हैक किया बल्कि, Jack Dorseys के अकाउंट से कई नस्लीय शब्दों (Racist Terms) का भी इस्तेमाल किया। रिपोर्ट्स के मुताबिक Jack Dorseys के ट्विटर (Twitter) अकाउंट पर हैकर्स की तरफ से कई ट्वीट्स (Tweets) किए गए, जिसे तुरंत डिलीट कर दिया गया। हालांकि, इस दौरान कुछ ट्विट्स 10 मिनट तक दिखते रहे। 

loksabha election banner

Jack Dorseys के Twitter अकाउंट से एक साथ हुए कई ट्वीट्स

Jack Dorseys के ट्विटर (Twitter) पर 4.21 मिलियन से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं। ऐसे में हैकर्स ने उनके अकाउंट से एक साथ कई ट्वीट्स किए। हालांकि, हैकिंग की जानकारी मिलते हैं इन्हें तुरंत सस्पेंड कर दिया गया।20 मिनट तक उनका अकाउंट हैकर्स के हाथ में रहा। इसके बाद स्तिथि को संभाल लिया गया अब उनका अकाउंट सुरक्षित है। 

क्या है इस मामले पर Twitter का बयान?

Twitter Communications Team की तरफ से ट्वीट करके के बताया गया है कि उन्हें पता है कि Jack Dorseys का Twitter अकाउंट हैक हो गया है। साथ ही यह भी बताया गया है कि वो इस मामले की पूरी जांच कर रहे हैं।

Twitter Users के लिए क्यों है खतरे की घंटी?

अगर आप भी ट्विटर का इस्तेमाल करते हैं, तो यह खबर आपके लिए किसी खतरे की घंटी से कम नहीं है। दरअसल Twitter के CEO Jack Dorseys का अकाउंट हैक होने के बाद यूजर्स की तरफ से कई ट्वीट्स किए जा रहे हैं। इनमें कई यूजर्स का कहना है कि जब Twitter के CEO Jack Dorseys का अकाउंट ही सेफ नहीं है, तो उनके अकाउंट की जिम्मेदारी भला कौन लेगा। खैर जो भी हम आपसे यही कहेंगे कि आप अपने अकाउंट को लेकर हमेशा सतर्क रहिए। अच्छा होगी कि आप अपना पासवर्ड लंबा रखें और इसमें इंग्लिश शब्दों के साथ अंकों और सिंबल्स का भी इस्तेमाल करें। इसके अलावा ऐसे किसी भी लिंक पर क्लिक न करें, जिसमें आपको थोड़ा सा भी शक हो रहा हो।

बता दें, ट्विटर के सीईओ जैक का अकाउंट करीब 20 मिनट तक हैकर्स के हाथ में रहा था। उनके ट्विटर अकाउंट का इस्तेमाल जातिवाद और अपमानजनक ट्वीट्स करने के लिए इस्तेमाल किया गया है। अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है की हैकर्स के किस ग्रुप ने जैक के अकाउंट को हैक किया था। ट्वीट्स के पैटर्न या भाषा को देखकर माना जा रहा है की Chuckle Squad नाम का ग्रुप इसके पीछे हो सकता है। इसी ग्रुप ने हाल ही में कई यूट्यूबर्स और सेलिब्रिटीज के ट्विटर अकाउंट को टारगेट किया था।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.