Move to Jagran APP

ये 5 हेडफोन और इयरबड्स हो सकते हैं परफेक्ट दीवाली गिफ्ट ऑप्शन, देखें पूरी लिस्ट

भारत में फेस्टिवल सीजन नजदीक है ऐसे अगर आप हेडफोन गिफ्ट करने के बारे में सोच रहे है तो हम आपके लिए पॉकेट फ्रेंडली हेडफोन की लिस्ट लेकर आए हैं जो आपकी हेडफोन या इयरबड्स खरीदददारी को आसान बना सकती है।

By Saurabh VermaEdited By: Published: Sun, 04 Oct 2020 10:25 AM (IST)Updated: Sun, 04 Oct 2020 03:57 PM (IST)
ये 5 हेडफोन और इयरबड्स हो सकते हैं परफेक्ट दीवाली गिफ्ट ऑप्शन, देखें पूरी लिस्ट
यह Bose Noise Cancelling 700 की ऑफिशियल फोटो है।

नई दिल्ली, टेक डेस्क. अपने दोस्तों या फिर रिश्तेदारों को गिफ्ट करते वक्त कुछ खास बातों का ख्याल रखना चाहिए। किसी को यू हीं गिफ्ट नहीं कर देना चाहिए। हमेशा ध्यान रखना चाहिए कि दोस्तों या फिर रिश्तेदारों को उनकी पसंद या फिर जरूरत के हिसाब से गिफ्ट दिया जाएं। भारत में फेस्टिवल सीजन नजदीक है, ऐसे अगर आप हेडफोन गिफ्ट करने के बारे में सोच रहे है, तो हम आपके लिए पॉकेट फ्रेंडली हेडफोन की लिस्ट लेकर आए हैं जो आपकी हेडफोन या इयरबड्स खरीदददारी को आसान बना सकती है।  

loksabha election banner

Bose Noise Cancelling 700

यह हेडफोन उन यूजर्स के लिए है, जो एक हेडफोन में जरूरत की हर एक चीज चाहते हैं. ऐसे यूजर्स के लिए Bose Noise Cancelling 700 हेडफोन एक बेहतर ऑप्शन साबित हो सकता है। हालांकि इसके लिए करीब 400 डॉलर (30,000 रुपये ) की कीमत अदा करनी होगी। यह एक ऑल पर्पज हेडफोन होगा। इसमें इंस्ट्रूमेंटल और वोकल इलिमेंट का साफ साउंड सुनाई देती है। साथ ही शानदार एक्टिव न्वाइज कैंसिलेशन फीचर मिलता है, जो आसपास की साउंड को आने से रोकता है। अगर आप न्वाइज कैंसिलेशन फीचर को पसंद नही करते हैं, तो इसमें न्वाइज कैंसिलेशन को साफ्ट करने का ऑप्शन दिया गया है। साथ ही पूरी तरह से बंद करने का भी विकल्प दिया गया है। इसके साथ ही न्वाइज रिजेक्शन फीचर देया गया है, जो भीड़भाड़ वाले एरिया में कॉलिंग का शानदार एक्सपीरिएंस देता है।

AirPods और AirPods Pro

अगर आपका दोस्त या फिर रिश्तेदार iPhone पसंद करते हैं, तो बेहतर होगा उन्हें AirPods या AirPods Pro गिफ्ट किया जाए। AirPods के लिए 150 डॉलर (10,000 रुपये) खर्च करने होंगे, जबकि AirPods Pro के लिए 250 डॉलर (18,000 रुपये) खर्च करना पड़ेगा। आप रेग्यूलर AirPods या फिर न्वाइज कैंसिलेशन AirPods Pro का चुनाव कर सकते हैं। दोनों ही हेडफोन में डिसेंट साउंड क्वॉलिटी मिलती है, जो एक चार्जिंग के साथ आते हैं। 

Samsung Galaxy Buds Live or OnePlus Buds

Airpods अच्छे है। लेकिन एंड्राइड यूजर्स अगर Airpods की तरफ एक्सपीरिएंस चाहते हैं, तो उनके लिए Samsung Galaxy Buds Live या फिर OnePlus Buds एक बेहतर विकल्प साबित हो सकता है। Samsung Galaxy Buds Live की कीमत 170 डॉलर है।इसमें शानदार साउंड क्वॉलिटी के साथ न्वाइज कैंसिलेशन फीचर दिया गया है। इसकी कीमत AirPods से कम है। अगर आपको 170 डॉलर (13,000 रुपये) में आने वाला Samsung Galaxy Buds Live महंगा लगा रहा है, तो 80 डॉलर (8,000 रुपये) में आने वाला OnePlus Buds एक बेहतर ऑप्शन साबित हो सकता है।  इसके आपको बहुत कुछ फैंसी नही मिलेगा। लेकिन काफी कुछ काम के फीचर्स मिलेंगे।

Skullcandy earbuds and headphones

यह हेडफोन खासतौर पर ऐसे यूजर्स के लिए फायदेमंद होंगे, जो हेडफोन को कहीं रखकर भूल जाते हैं। ऐसे यूजर्स के लिए Skullcandy Push Ultra इयरबड्स एक बेहतर ऑप्शन साबित हो सकता है। इनकी कीमत 99 डॉलर (7,000 रुपये) है। इसमें आपको बड़ी बैटरी दी गई है। साथ ही इसमें कमाल की साउंड क्वॉलिटी मिलती है। इसके अलावा 200 डॉलर (14,000 रुपये) में Crusher Evo ओवर इयर हेडफोन मिलते हैं। इसमें फिजिकल Bass slinder दिया गया है, जो हेडफोन को पोर्टेबल  subwoofer में बदल देता है। साथ ही इन दोनों हेडफोन और इयरबड्स में ट्रैकिंग डिवाइस Tile का सपोर्ट दिया गया है। मतलब अगर आप हेडफोन या फिर इयरबड्स को कहीं रखकर भूल गए हैं, तो फिर उन्हें आसानी से ढूढ़ पाएंगे। 

Bose Sleepbuds II

यह हेडफोन खासतौर पर ऐसे यूजर्स के लिए होते थे, जिन्हें सुकून की नींद पसंद है। ऐसे यूजर्स के लिए Bose Sleepbuds II एक अच्छा विकल्प हो सकता है। इसकी कीमत 250 डॉलर (18,000 रुपये) होगी। यह हेडफोन आपकी म्यूजिक को प्ले नही करेगा। इसमें प्री-मेड ट्रैक ही बजेंगे। यह हेडफोन खासतौर पर ऐसे यूजर्स के लिए बनाया गया है, जिन्हें बिना शोरशराब के अच्छा नींद की जरूरत होती ह। कंपनी का दावा है कि ये हेडफोन बाहर की पूरी आवाज को रोकने में सक्षम हैं। इनका इस्तेमाल बेडरूम से बाहर ठीक नही रहेगा। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.