Move to Jagran APP

20,000 रुपये से कम कीमत में उपलब्ध हैं ये 5 स्मार्ट टीवी

अगर आप इस दिवाली नया टीवी खरीदने का सोच रहे हैं तो 20,000 रुपये से कम कीमत में उपलब्ध इन विकल्पों पर डालें एक नजर

By Joyeeta BhattacharyaEdited By: Published: Mon, 16 Oct 2017 06:03 PM (IST)Updated: Sun, 22 Oct 2017 09:11 AM (IST)
20,000 रुपये से कम कीमत में उपलब्ध हैं ये 5 स्मार्ट टीवी
20,000 रुपये से कम कीमत में उपलब्ध हैं ये 5 स्मार्ट टीवी

नई दिल्ली (जेएनएन)। घर में रखे पुराने टीवी से बोर हो गए हैं तो यह फेस्टिव सीजन उसे बदलकर नए टीवी लेने का सही समय है। ऐसा इसलिए क्योंकि इस त्यौहारी सीजन में कई कंपनियां अपने प्रोडक्ट पर भारी छूट दे रही हैं। ऐसे में हम आपके लिए कुछ चुनिंदा टीवी की लिस्ट लेकर लाए हैं। अगर आप 20,000 रुपये से कम कीमत में टीवी लेने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए मददगार साबित हो सकती है।

prime article banner

Vu 39-inch Full HD LED TV
कीमत :
19,998 रुपये

दिग्गज टीवी निर्माता कंपनी Vu ने अपने टीवी मॉडल्स को कई रेंज को बाजार में उपलब्ध कराया है। कंपनी ने 20,000 रुपये की कीमत में आने वाले अपने मॉडल H40D321 को 39 इंच फुल HD डिस्प्ले के साथ हाल ही में पेश किया है। इसमें दूसरे स्टैंडर्ड स्मार्ट टीवी की तरह ही फीचर्स दिए गए है। इस टीवी में दिया गया स्मार्ट कनेक्टिविटी फीचर इसे दूसरों से खास बनाता है। इसमें मौजूद ब्राउजर से आप इंटरनेट ब्राउजिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें 2 स्पीकर और क्रिसटल क्लियर ऑडियो के लिए डिजीटल नॉयस रिडक्शन दिया गया है। कनेक्टिविटी की अगर बात करें तो, यह 2 यूएसबी पोर्टस, 2 एचडीएमआई पोर्टस, 1 हेडफोन जैक, 1 RGB पोर्ट के साथ आता है।

Micromax 32 inch HD Ready LED
कीमत:
14,998 रुपये

माइक्रोमैक्स का 32 इंच मॉडल L32FIPS117HD बाजार में मौजूद अभी का सबसे सस्ता टीवी है। 32 इंच के इस LED टीवी के डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1366 x 768 पिक्सल का है। टीवी में 2 स्पीकर है जो मशीन के नीचे एम्बेड किए हुए हैं। कनेक्टिविटी के लिए, इसमें 2 USB पोर्ट्स, 1 HDMI पोर्ट जो कि साइट पैनल में मौजूद है, 1 हेडफोन जैक, 1 पीसी ऑडियो इन पोर्ट और VGA पोर्ट भी दिया गया है।

Panasonic 32-inch HD Ready LED
कीमत:
16,998 रुपये

पैनासोनिक कंपनी ने अपने इस मॉडल TH-32C350DX को 32 इंच LED डिस्प्ले के साथ पेश किया है। इसके डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1366 x 768 पिक्सल है। यह टीवी आपको 176 डिग्री व्यूहिंग एंगल देता है जो आपके टीवी के अनुभव को और बेहतर बनाता है। टीवी में 2 स्पीकर दिए गए हैं। वही, कनेक्टिविटी के लिए इसमें 1 USB पोर्ट जो म्यूजिक स्ट्रिमिंग सपोर्ट के साथ आता है, साथ ही HDMI पोर्ट और 1 RGB पोर्ट भी दिया गया है।

Samsung 32-inch HD Ready LED
कीमत :
17,998 रुपये

सैमसंग के इस 32 इंच स्मार्ट टीवी को 2 स्पीकर के साथ पेश किया गया है। इसमें डॉल्बी डिजिटल प्लस, DTC स्टूडियो साउंड और एक वॉल माउंड साउंड मोड मौजूद है जो इसे खास बनाती है। इसके अलावा, टीवी में एप मिररिंग, स्मार्ट शेयर फीचर और कंटेट शेयरिंग है जिसे आप मोबाइल और USB से शेयर कर सकते हैं। इन सभी से हट कर इसमें स्पोर्ट्स मोड, गेम मोड, इंडियन सिनेमा मोड, 2 HDMI पोर्ट्स, 1 USB पोर्ट, 1 कंपोसाइट इनपुट पोर्ट और 1 हेडफोन जैक मौजूद हैं।

Sony Bravia 29-inch HD Ready LED
कीमत:
18,998 रुपये

सोनी कंपनी ने अपने स्मार्ट टीवी KLV-29P423D मॉडल को 29 इंच एचडी स्क्रीन रेजोल्यूशन 1366x768 पिक्सल के साथ पेश किया है। इसकी खासियत की अगर बात करें तो यह एक्सरेलिंग प्रो और डायनामैटिक बैकलाइट कंट्रोल के साथ आता है। जहां तक कनेक्टिविटी की बात है तो इसमें HDMI पोर्ट, डिस्प्ले मिरर और वाईफाई डायरेक्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अतिरिक्त इसमें कुछ दूसरे फीचर्स जैसे क्लॉक, स्लीप टाइमर, स्क्रीन लॉक, पैरेंटल कंट्रोल, फोटो फ्रेम मोड आदि मौजूद है।

यह भी पढ़ें:

BSNL लाया लक्ष्मी प्रमोशनल ऑफर, फुल टॉकटाइम के साथ मिल 50 फीसद अतिरिक्त बैलेंस

फेस्टिवल शॉपिंग: कैमरा, स्मार्टफोन से लेकर होम गैजेट्स पर मिल रहा भारी डिस्काउंट

सैमसंग और वनप्लस के स्मार्टफोन्स की कीमतों में हुई 12500 रुपये तक की कटौती


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.