Move to Jagran APP

ये हैं टॉप 5 4G स्मार्टफोन्स, स्पेसिफिकेशन्स में दम कीमत भी कम

भारत में 5,000 रुपये में मिलने वाले कई ऐसे स्मार्टफोन्स हैं, जो 4जी सपोर्ट करते हैं

By Shilpa SrivastavaEdited By: Published: Wed, 08 Mar 2017 04:54 PM (IST)Updated: Sat, 11 Mar 2017 10:00 AM (IST)
ये हैं टॉप 5 4G स्मार्टफोन्स, स्पेसिफिकेशन्स में दम कीमत भी कम
ये हैं टॉप 5 4G स्मार्टफोन्स, स्पेसिफिकेशन्स में दम कीमत भी कम

नई दिल्ली। स्मार्टफोन्स इस्तेमाल करने का शौक तो सभी को होता है। लेकिन ज्यादा कीमत होने के चलते हर कोई अच्छा स्मार्टफोन नहीं ले पाता है। भारत में 5,000 रुपये में मिलने वाले कई ऐसे स्मार्टफोन्स हैं, जो 4जी सपोर्ट करते हैं। हम आपको ऐसे ही टॉप 5 स्मार्टफोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं। इस लिस्ट में माइक्रोमैक्स, लेनोवो, जोलो जैसी कंपनियां शामिल हैं। ऐसे में अगर आप कम कीमत में बढ़िया स्मार्टफोन लेने के बारे में सोच रहे हैं, तो इस लिस्ट पर एक नजर डालिए।

loksabha election banner

Xolo Era HD, कीमत: करीब 4777 रुपये

इस स्मार्टफोन में IPS डिस्प्ले दिया गया है। यह डुअल-सिम स्मार्टफोन है, जो एंड्रायड 5.1 लॉलीपॉप पर काम करता है। यह फोन 1.2 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर स्प्रेडट्रम SC7713G प्रोसेसर और 1 जीबी रैम से लैस है। इसमें 8 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

InFocus M2, कीमत: करीब 5499 रुपये

इसमें 4.2 इंच की एचडी WXGA LTPS LCD स्क्रीन दी गई है। यह स्मार्टफोन 1.2 गीगाहर्ट्ज क्वालकॉम स्नेपड्रैगन प्रोसेसर और 1 जीबी रैम से लैस है। इसमें 8 जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की जरिए 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन एंड्रायड 5.0 लॉलीपॉप पर काम करता है। इसमें 8 मेगापिक्सल का रियर और फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Lenovo A2010, कीमत: करीब 4777 रुपये

इसमें 4.5 इंच की डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 1 गीगाहर्ट्ज 64 बिट मीडियाटेक MT6735M क्वाड-कोर प्रोसेसर और 1 जीबी रैम से लैस है। इसमें 8 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। इसमें 2000 एमएएच की बैटरी दी गई है। यह फोन एंड्रायड 4.1 लॉलीपॉप पर काम करता है। यह 4जी डुअल सिम स्मार्टफोन है।

Phicomm Energy 653, कीमत: करीब 4290 रुपये

इस स्मार्टफोन को माइक्रोमैक्स ने कई भाषाओं के सपोर्ट के साथ लॉन्च किया है। फोन में 5 इंच का एचडी डिसप्ले दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए 8 मेगापिक्सल रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह फोन एंड्रायड ऑपरेटिंग 5.1 लॉलीपॉप पर काम करता है। इसमें 1 जीबी रैम और 8 जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है।

Micromax Lumia 435, कीमत: करीब 2795 रुपये

इसमें 4 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन स्नैपड्रैगन 200 प्रोसेसर से लैस है। इसमें 2 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

यह भी पढ़े,

Airtel ने कम की इस प्लान की कीमत, दे रही फ्री कॉलिंग और 4जी डाटा

शाओमी Mi 6 की स्पेसिफिकेशन्स हुए Leak, इन 10 फीचर्स से हो सकता है लैस

1 लाख रुपये से ज्यादा में लॉन्च होगा Nokia 3310 का यह प्रीमियम वर्जन, जानें क्या होगा खास


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.