Move to Jagran APP

इन टेक न्यूज को मिला रीडर्स का सबसे अच्छा रिस्पॉन्स, आप चूक गए तो अब पढ़ें

इस पोस्ट में हम आपके लिए ऐसी ही खास टॉप 5 खबरें लेकर आये हैं, जिसे दैनिक जागरण टेक ज्ञान पर 1 से 20 अप्रैल में सबसे ज्यादा पढ़ा गया

By Sakshi PandyaEdited By: Published: Thu, 20 Apr 2017 12:02 PM (IST)Updated: Sun, 23 Apr 2017 10:00 AM (IST)
इन टेक न्यूज को मिला रीडर्स का सबसे अच्छा रिस्पॉन्स, आप चूक गए तो अब पढ़ें
इन टेक न्यूज को मिला रीडर्स का सबसे अच्छा रिस्पॉन्स, आप चूक गए तो अब पढ़ें

नई दिल्ली। फोन लॉन्च से लेकर विभिन्न टेलिकॉम कंपनियों द्वारा दिए जाने वाला डाटा प्लान, बजट स्मार्टफोन्स से लेकर हैकिंग से कैसे बचें, जागरण टेक टीम आपके लिए सभी तरह की खबरें लेकर आती है। इसमें ऐसी कई खबरें होती हैं जो रीडर्स कम पढ़ते हैं, वहीं कई ऐसी खबरें भी होती हैं जो रीडर्स को खासा आकर्षित करती हैं। और रीडर्स उसे या उससे सम्बंधित खबरें पढ़ने में खासा दिलचस्पी रखते हैं। इस पोस्ट में हम आपके लिए ऐसी ही खास टॉप 5 खबरें लेकर आये हैं, जिसे दैनिक जागरण टेक ज्ञान पर 1 से 20 अप्रैल में सबसे ज्यादा पढ़ा गया:

loksabha election banner

5. जियो vs एयरटेल vs वोडाफोन vs आइडिया vs बीएसएनएल, यहां मिलेगी हर ऑफर की जानकारी: इस खबर में विभिन्न टेलिकॉम कंपनियों द्वारा दिए जा रहे प्लान्स का विश्लेषण किया गया था। साथ ही बताया गया था की यूजर्स को कौन-सा प्लान खास ऑफर दे रहा है और कौन-सा ऑफर यूजर के फायदे में रहेगा। इस खबर को पढ़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें:

http://www.jagran.com/technology/tech-news-airtel-idea-vodafone-bsnl-recharge-offer-data-plan-15797415.html

4. रिलायंस जियो प्लान में अब 1 जीबी नहीं 2 जीबी मिलेगा डाटा, जानें डिटेल्स: इस खबर में रिलायंस जियो के प्लान्स को विस्तार से समझाया गया था। खबर के मुताबिक Summer Surprise ऑफर के तहत यूजर्स को 3 महीने तक फ्री सर्विसेस दी जाएंगी। इसमें जिन यूजर्स ने 15 अप्रैल तक प्राइम मेंबरशिप के साथ 303 रुपये या उससे ऊपर का रिचार्ज कराया है, उन्हें 3 महीने तक फ्री 4जी सर्विस का लाभ दिया जाएगा। आपको बता दें कि यूजर्स को फ्री अनलिमिटेड डाटा दिया जाएगा, जिसमें यूजर को हैप्पी न्यू ईयर ऑफर की तरह हर दिन 1 जीबी 4जी डाटा मिलेगा। लेकिन एक ऐसा तरीका भी है, जिसके तहत यूजर्स को 2 जीबी 4जी डाटा मिल सकता है। पूरी खबर पढ़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें:

http://www.jagran.com/technology/tech-news-jio-gives-2gb-data-daily-if-you-recharge-with-rs499-15791687.html#sthash.ggNTKRfQ.dpuf

रिलायंस जियो प्लान में अब 1 जीबी नहीं 2 जीबी मिलेगा डाटा, जानें डिटेल्स

3. जियो को मात देने एयरटेल ने महज 99 रुपये में पेश किया अनलिमिटेड कॉलिंग प्लान: इस खबर में टेलिकॉम कंपनी एयरटेल द्वारा लाये गए प्लान के बारे में बताया गया था। खबर के अनुसार, टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो को टक्कर देने के लिए एयरटेल ने अपने ब्रॉडबैंड यूजर्स के लिए एक नया प्लान पेश किया है। इस प्लान के तहत यूजर्स को महज 99 रुपये में फ्री लोकल और एसटीडी कॉल की सुविधा दी जाएगी। आपको बता दें कि इस प्लान के जरिए यूजर्स किसी भी नेटवर्क पर कॉल कर सकते हैं। इस प्लान की सबसे बड़ी खासियत जानने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर पूरी खबर पढ़ें:

http://www.jagran.com/technology/tech-news-airtel-launched-99-rs-unlimited-calling-plan-15797884.html#sthash.FpWJdPIw.dpuf

जियो को मात देने एयरटेल ने महज 99 रुपये में पेश किया अनलिमिटेड कॉलिंग प्लान

2. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज करेंगे आधार पे सर्विस की शुरुआत, पेट्रोल पंप और दुकानों पर उंगली से होगी पेमेंट: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आधार पे सर्विस की शुरआत और डिजिटल भारत की ओर बढ़ते हुए कदमों को रीडर्स का भी साथ मिला। खबर के अनुसार, आधार पे के जरिए उपभोक्ता बड़ी रिटेल चेन के साथ छोटी खुदरा दुकानों पर भी पेमेंट कर पाएंगे। आपको बता दें कि उपभोक्ता पेट्रोल पंप्स पर भी आधार पे से पेमेंट कर पाएंगे। सरकार चाहती है कि आने वाले 6 से 9 महीने में करीब 70 फीसद दुकानों और ट्रांजेक्शन प्वाइंट्स पर आधार पे की सुविधा शुरु की जाए। आधार पे की सबसे अहम खासियत यह है कि इसमें फ्रॉड होने की संभावना नहीं रहेगी। क्योंकि इसमें उंगली का निशान लिए बिना पेमेंट नहीं किया जा सकेगा। इसके जरिये आप किस तरह पेमेंट कर सकते हैं, जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर:

http://www.jagran.com/technology/tech-news-payment-by-fingerprint-impression-facility-start-from-14-april-15848524.html#sthash.RVCAvQJU.dpuf

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज करेंगे आधार पे सर्विस की शुरुआत, पेट्रोल पंप और दुकानों पर उंगली से होगी पेमेंट

1. ये हैं दुनिया के सबसे ज्यादा बिकने वाले 10 स्मार्टफोन्स, जानें किस पायदान पर है कौन सा फोन: 1 से 15 अप्रैल में दैनिक जागरण टेक ज्ञान में सबसे ज्यादा यह खबर पढ़ी गयी। खबर में हमने उन स्मार्टफोन्स के बारे में बताया जिन्हें सही में टॉप 10 स्मार्टफोन्स कहा जाता है। पिछली कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, एप्पल ने सैमसंग को पछाड़ कर दुनिया के नंबर वन ब्रांड का खिताब हासिल किया था। इस पोस्ट में हम आपके लिए 10 ऐसे स्मार्टफोन्स की लिस्ट लाये थे, जो दमदार स्मार्टफोन्स में शुमार हैं। अगर आपने इस लिस्ट को मिस कर दिया तो नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर:

http://www.jagran.com/technology/tech-news-worlds-10-highest-selling-smartphones-revealed-15797655.html?src=articleREL#sthash.LN3ucBr2.dpuf

ये हैं दुनिया के सबसे ज्यादा बिकने वाले 10 स्मार्टफोन्स, जानें किस पायदान पर है कौन सा फोन

यह भी पढ़ें:

चीन की कंपनी नोएडा में बनाएगी मोबाइल बैट्री, 10000 लोगों को मिलेगा रोजगार

मोबाइल कंटेंट भुगतान के लिए तय की गई सीमा, नहीं कर पाएंगे 20000 रुपये से ज्यादा का पेमेंट

MTNL लॉन्च करेगी सुपरफास्ट इंटरनेट प्लान, मिलेगी फ्री कॉलिंग की भी सुविधा


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.