Move to Jagran APP

अगस्त 2017 के ये 5 बेस्ट परफॉर्मिंग स्मार्टफोन्स बन सकते हैं आपकी च्वाइस, जानें पूरी डिटेल

यहां हम 30000 रूपये के भीतर मिलने वाले स्मार्टफोन्स के बारें में बता रहें हैं

By Joyeeta BhattacharyaEdited By: Published: Thu, 03 Aug 2017 12:37 PM (IST)Updated: Tue, 08 Aug 2017 11:57 AM (IST)
अगस्त 2017 के ये 5 बेस्ट परफॉर्मिंग स्मार्टफोन्स बन सकते हैं आपकी च्वाइस, जानें पूरी डिटेल
अगस्त 2017 के ये 5 बेस्ट परफॉर्मिंग स्मार्टफोन्स बन सकते हैं आपकी च्वाइस, जानें पूरी डिटेल

नई दिल्ली (जेएनएन)। वर्ष 2017 स्मार्टफोन बाजार के लिए काफी खास रहा। 2017 में कई स्मार्टफोन कंपनियों ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स लॉन्च किए हैं। इसके साथ ही आने वाले महीनों में कुछ खास स्मार्टफोन्स को लॉन्च किए जाने की उम्मीद हैं। अगर ध्यान दें तो यह साल सिर्फ फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स के नाम रहा, जिनमें कई रेंज के स्मार्टफोन्स मौजूद हैं। लेकिन बाजार में मौजूद इतने सारे स्मार्टफोन्स में से किसी एक को चुनना यूजर्स के लिए एक बड़ा चैलेंज हो जाता है। इसी को ध्यान में रखते हुए आज हम 30000 रूपये के भीतर मिलने वाले स्मार्टफोन्स के बारें में जानकारी देंगे।

loksabha election banner

हॉनर 8 प्रो
कीमत: 29,999 रुपये

इसमें 5.7 इंच का क्यूएचडी एलटीपीएस एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन कीरीन 960 (108 गीगाहर्ट्ज 4 कॉर्टेक्स-ए53 कोर्स और 2.4 गीगाहर्ट्ज 4 कॉर्टेक्स-ए73 कोर्स) प्रोसेसर और 6 जीबी एलपीडीडीआर रैम से लैस है। इसमें 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के सहारे 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन एंड्रायड 7.0 नॉगट पर काम करता है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है। इस फोन में 12 मेगापिक्सल का ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

वनप्लस 3 टी
कीमत : 27,999 रुपये

फोन में 5.5 इंच की फुल एचडी ऑप्टिक एमोलेड डिस्प्ले दी गई है, जिसपर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 4 की प्रोटेक्शन दी गई है। यह फोन 2.35 गीगाहर्ट्ज स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर और 6 GB रैम से लैस है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 16 MP का रियर कैमरा दिया गया है तो वहीं, 16 MP का ही फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है। इस फोन से 4K वीडियो रिकॉर्डिंग भी की जा सकती है। इसमें 3400 mAh की बैटरी दी गई है, जो डैश चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन के होम बटन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें ड्यूल सिम, 4G सपोर्ट, वाई-फाई, ब्लूटूथ, एनएफसी और जीपीएस जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

मोटो Z2 प्ले
कीमत : 27,999 रुपये

फोन में 5.5 इंच का फुल HD सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। फोन में 2.2 गीगाहर्ट्ज़ स्नैपड्रैगन 626 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। मोटो Z2 प्ले स्मार्टफोन को दो रैम वेरिएंट 3 GB रैम के साथ 32 GB स्टोरेज और 4 GB रैम के साथ 64 GB स्टोरेज में उपलब्ध कराया गया है। फोन के स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 2TB तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए मोटो Z2 प्ले स्मार्टफोन ड्यूल-टोन LED फ्लैश के साथ 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा से लैस है। इसके अलावा फोन में फ्रंट के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। स्मार्टफोन को पॉवर देने के लिए 3000 mAh की बैटरी दी गई है।

वीवो V5 प्लस
कीमत : 22,999 रुपये

इसमें 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 2 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम से लैस है। इसमें 64 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही 20 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल का ड्यूल फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए 3160 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

यह भी पढ़ें:

जल्द ही जियो बढ़ाएगा रेट, बाकी कंपनियां भी करेंगी घाटे की भरपाई: रिपोर्ट

कॉल, डाटा और ब्रॉडबैंड को लेकर सरकार बनाएगी नए नियम, वर्किंग ग्रुप का होगा गठन

एप्पल और गूगल ने अपने प्ले स्टोर से हटाई 300 से ज्यादा एप्स, जानें वजह


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.