Move to Jagran APP

शाओमी का मी टीवी आज भारत में होगा लॉन्च, जानें खास फीचर्स और कीमत

दुनिया का सबसे पतला 4K स्मार्ट LED टीवी लॉन्च करने के बाद शाओमी आज भारत में मी टीवी 4सी को लॉन्च करेगी।

By Shridhar MishraEdited By: Published: Wed, 07 Mar 2018 11:34 AM (IST)Updated: Wed, 07 Mar 2018 05:58 PM (IST)
शाओमी का मी टीवी आज भारत में होगा लॉन्च, जानें खास फीचर्स और कीमत
शाओमी का मी टीवी आज भारत में होगा लॉन्च, जानें खास फीचर्स और कीमत

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। स्मार्टफोन बाजार में अपनी अलग पहचान बना चुकी चीन की कंपनी शाओमी आज भारत में अपने नए टीवी को लॉन्च करेगी। शाओमी के इस नए टीवी का नाम मी टीवी है। टीवी की कीमत कुछ दिनों पहले ही गलती से कंपनी की ऑफिशियल साइट पर पब्लिस्ड कर दी गई थी। इस लिस्ट को अगर सही माना जाए तो मी टीवी 4 सी (Mi TV 4C) की कीमत 27,999 रुपये होगी, जो कि हाल ही में लॉन्च हुए मी टीवी 4 की तुलना में 12,000 रुपये सस्ती है।

loksabha election banner

कंपनी अपने प्रोडक्ट को आज दोपहर 3 बजे लॉन्च करेगी। इस लॉन्चिंग की लाइव ब्रॉडकास्टिंग भी होगी, जिसे आप फ्लिपकार्ट या कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं।

क्या होंगे फीचर्स?

रिपोर्ट्स की माने तो शाओमी मी टीवी 4सी का डिस्प्ले फुल एचडी होगा। डिवाइस में 1जीबी की रैम और 8जीबी की स्टोरेज दी गई है। डिवाइस 64 बिट क्वाड कोर Amlogic T962 प्रोसेसर पर रन करेगा। इसके अलावा इसमें वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 4.2, डॉल्बी, और डीटीएस ऑडियो जैसे फीचर्स शामिल हैं। टीवी की स्क्रीन को इस तरह डिजाइन किया गया है कि इस पर घंटों मूवी देखने के बाद भी आपके आंखों पर जोर नहीं पड़ेगा। टीवी में नीला प्रकाश कम करने वाले फीचर को भी शामिल किया गया है।

सबसे सस्ता 4k टीवी लॉन्च कर चुका है शाओमी

इससे पहले शाओमी ने 55 इंच का मी टीवी 4 भारत में लॉन्च किया था। मी टीवी 4 की सबसे बड़ी खासियतों में से एक इसका आईफोन 10 से भी स्लिम होना है। 4K HDR टीवी की कीमत 39,999 रुपये है।

डिजाइन: पेपर थीन प्रोफाइल के साथ आने वाला मी टीवी 4 4.99 mm पतला है। टीवी का वेट 20kg के अंदर है।

फीचर्स:   मी टीवी 4 एल्युमिनियम से बनाया गया है। इसके फ्रंट का डिजाइन ग्लास का है। इसका रियर मेटल का है। इसमें 3 एचडीएमआई 2.0 पोर्ट्स, 1 यूएसबी 2.0 पोर्ट, 1 यूएसबी 3.0 पोर्ट, 1 इथरनेट पोर्ट, स्टैण्डर्ड AV एनालॉग और ऑडियो आउट पोर्ट्स मौजूद हैं।

इसकी दूसरी मुख्य खासियत बॉर्डर-लेस डिस्प्ले है। मी टीवी 4 सैमसंग 4k SVA डिस्प्ले पैनल के साथ आता है। यह एचडीआर को भी सपोर्ट करता है। इसमें डॉल्बी विजन की सुविधा नहीं है। शाओमी मी टीवी 4 1.8Ghz क्वाड कोर Amlogic T968 कोर्टेक्स A53 प्रोसेसर के साथ माली T830 MP2 GPU के साथ आता है। इसमें DDR4 2GB रैम और 8GB फ्लैश स्टोरेज दी गई है। ड्यूल बैंड वाई-फाई और ब्लूटूथ 4.0 के साथ इसमें दो 8W स्पीकर्स मौजूद हैं जो डॉल्बी ऑडियो को सपोर्ट करते हैं।

सॉफ्टवेयर: मी टीवी 4 Patchwall पर आधारित है और एंड्रॉयड पर काम करता है। Patchwall आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आधारित है।

यह भी पढ़ें:

ऑर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की जानकारी अब मुफ्त में देगा गूगल, इस तरह करें अप्लाई

विदेश में घूमना नहीं पड़ेगा महंगा, इन जगहों पर मिलेंगे फ्लाइट के सस्ते टिकट

लो बैटरी की परेशानी से निजात दिलाएंगे ये तरीके, घंटो बढ़ा सकते हैं बैकअप 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.