Move to Jagran APP

इन स्मार्टफोन एक्सेसरीज और गैजेट्स पर मिल रहा है भारी डिस्काउंट

जीएसटी लागू होने के चलते शाओमी ने अपनी कुछ स्मार्टफोन एक्सेसरीज की कीमत को कम कर दिया है, जानें इनकी नई कीमत के बारे में

By Shilpa SrivastavaEdited By: Published: Mon, 27 Nov 2017 05:50 PM (IST)Updated: Tue, 28 Nov 2017 08:01 AM (IST)
इन स्मार्टफोन एक्सेसरीज और गैजेट्स पर मिल रहा है भारी डिस्काउंट
इन स्मार्टफोन एक्सेसरीज और गैजेट्स पर मिल रहा है भारी डिस्काउंट

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। स्मार्टफोन्स समेत इनकी एक्सेसरीज को भी कम कीमत में खरीदा जा सकता है। जीएसटी लागू होने के बाद चीन की फोन निर्माता कंपनी शाओमी ने अपनी कुछ चुनिंदा फोन एक्सेसरीज की कीमत को कम कर दिया है। इनमें पावर बैंक, मी चार्जर, 2 इन 1 यूएसबी फैन, फोन केस जैसी एक्ससेरीज शामिल हैं। इसके अलावा ग्राहक ऑनलाइन वेबसाइट्स से 1,000 रुपये से कम कीमत में इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स भी खरीद सकते हैं।

prime article banner

शाओमी एक्सेसरीज पर हुआ प्राइस कट:

  • Mi Power Bank 2 की बैटरी क्षमता 10000 एमएएच है। इसकी वास्तविक कीमत 1,199 रुपये है। कटौती के बाद इसे 1,099 रुपये में खरीदा जा सकता है।
  • 10000 एमएएच की क्षमता वाले Mi Power Bank Pro को कटौती के बाद 1,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसकी वास्तविक कीमत 1,599 रुपये है।
  • Mi Power Bank 2 को 200 रुपये के डिस्काउंट के साथ 1,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसकी वास्तविक कीमत 2,199 रुपये है। इसकी बैटरी क्षमता 20000 एमएएच है।
  • Mi Business Backpack 200 रुपये की कटौती के साथ 1,299 रुपये में उपलब्ध है। इसकी वास्तविक कमत 1,499 रुपये है। इस पर 200 रुपये कम किए गए हैं।
  • 5V/2A आउटपुट के साथ आने वाले Mi Charger को 349 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसकी वास्तविक कीमत 799 रुपये है।
  • Mi USB Cable को 199 रुपये के बजाय 179 रुपये में खरीदा जा सकता है।
  • Mi 2-in-1 USB cable को 249 रुपये के बजाय 229 रुपये में खरीदा जा सकता है। यह केबल यूएसबी टाइप सी पोर्ट और माइक्रो यूएसबी पोर्ट के साथ आती है।
  • Mi USB fan को 229 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसकी वास्तविक कीमत 249 रुपये है।
  • Redmi 4 Hard Case को 449 रुपये के बजाय 349 रुपये में खरीदा जा सकता है।
  • Redmi Y1 Perforated Case को 399 रुपये के बजाय 349 रुपये में खरीदा जा सकता है।

ऑनलाइन वेबसाइट्स पर उपलब्ध हैं 1000 रुपये से कम कीमत के ये इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स:

F&D E200 Soundbar Speaker System:

यह स्पीकर 2.0 आउटपुट के साथ आता है जो बेहतर साउंड क्वालिटी देने में सक्षम है। इसमें 3.5 एमएम ऑडियो जैक भी दिया गया है। नॉयस फ्री एक्सपीरियंस के लिए इस स्पीकर से आप अपने ईयरफोन्स कनेक्ट कर सकते हैं। इसे ऑनलाइन ई-कॉमर्स वेबसाइट से 875 रुपये में खरीदा जा सकता है।

Mobizmo 4 in 1 OTG Card Reader:

इसमें 4 पोर्ट्स दिए गए हैं जिसमें आईओएस डिवाइस के लिए लाइटनिंग कनेक्टर और एंड्रॉयड डिवाइस के लिए टाइप सी पोर्ट, यूएसबी कार्ड रीडर और माइक्रो यूएसबी पोर्ट शामिल हैं। एंड्रॉयड और टाइप सी डिवाइसेज के साथ इस्तेमाल करने के लिए इसमें किसी ड्राइवर की जरुरत नहीं है। लेकिन आईओएस यूजर्स को इसके लिए फोन में iUSB Pro एप इंस्टॉल करनी होगी। ऑनलाइन ई-कॉमर्स वेबसाइट पर इसकी कीमत 879 रुपये है।

Portronics LiteHouse Magnetic LED Lamp:

यह एक री-चार्जेबल इमरजेंसी लाइट है। इसमें 4400 एमएएच की बैटरी दी गई है जिससे यूजर्स अपने फोन को चार्ज कर पाएंगे। आसान भाषा में समझा जाए तो यह एक पोर्टेबल एलईडी लाइट है जिसे पावर बैंक की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें मैगनेटिक बेस दिया गया है जिसे आसानी से मैटेलिक सरफेस पर फिक्स किया जा सकता है। इसे ऑनलाइन ई-कॉमर्स वेबसाइट से 999 रुपये में खरीदा जा सकता है।

यह भी पढ़ें:

ये 5 बदलाव बताते है की आपके फोन में है कुछ गड़बड़, जानिए

एप्पल लॉन्च करेगा फोल्डेबल डिस्प्ले वाला आईफोन, पेटेंट के लिए किया आवेदन

ई-कॉमर्स वेबसाइट्स से कम कीमत में खरीदे जा सकते हैं रिफर्बिश्ड स्मार्टफोन्स


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.