Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेटा के हार्डवेयर रिटेल स्टोर पर मिलेंगे ये प्रोडक्ट्स, यहां जानें डिटेल

    By Ankita PandeyEdited By:
    Updated: Wed, 27 Apr 2022 08:26 AM (IST)

    मेटा 9 मई से अपना हार्डवेयर रिटेल स्टोर खोलने जा रहा है। इसे कंपनी के बर्लिंगेम कैलिफोर्निया के परिसर में खोला जा रहा है। स्टोर में लोगों को पोर्टल वी ...और पढ़ें

    Hero Image
    मेटा ने खोला अपना पहला हार्डवेयर रिटेल स्टोर

    नई दिल्ली,टेक डेस्क। मेटा बर्लिंगेम कैलिफोर्निया के परिसर में अपना पहला हार्डवेयर रिटेल स्टोर खोल रहा है। इस स्टोर को 9 मई को शुरू किया जाएगा। स्टोर में आने वाले लोग मेटा के पोर्टल वीडियोफोन और क्वेस्ट वर्चुअल रियलिटी हेडसेट देख सकेंगे और इसे खरीद भी सकेंगे। इसके अलावा इस स्टोर में रे-बैन स्टोरीज़ स्मार्ट ग्लास का प्रदर्शन भी किया जाएगा और उन्हें ऑनलाइन खरीदने के लिए सहायता भी प्राप्त कराई जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्राहकों को मिलेगा ये फायदा

    मेटा के स्टोर में पोर्टल वीडियोफोन के लिए एक डेमो एरिया भी शामिल किया जाएगा, जहां यूजर्स स्टोर कर्मचारी के साथ इसके वीडियो कॉलिंग फीचर्स का परीक्षण कर सकते हैं। वहीं क्वेस्ट 2 के लिए भी यूजर्स कई डेमो का ले सकते है इसके लिए भी एक अलग जगह निर्धारित की जाएगी। इनमें बीट सेबर, गोल्फ +, रियल वीआर फिशिंग और सुपरनैचुरल के डेमो शामिल हैं। इसके अलावा स्टोर में आने वाले लोगों को 30-सेकंड की मिक्स्ड रियलिटी क्लिप दिए जाएंगे, जिसमें उन्हें गेम खेलते हुए दिखाया जाएगा।

    वेबसाइट पर भी मिलेगा शॉप टैब

    कस्टमर्स रे-बैन ग्लासेज की अलग-अलग स्टाइल्स को भी ट्राई कर सकते है। बता दें कि ये बिल्ड-इन कैमरों के साथ वीडियो कैप्चर और साझा कर सकते हैं। यूजर्स खरीदने से पहले उनकी क्षमताओं का परीक्षण कर सकते हैं।इसके अलावा मेटा अपनी वेबसाइट में एक ‘शॉप’ टैब भी जोड़ रहा है, जिससे इसके सभी प्रोडक्ट्स को एक ही स्थान पर ऑनलाइन खोजना आसान हो गया है।

    इन कंपनियों के भी है स्टोर

    मेटा से पहले गूगल ने भी पिछले साल अपना पहला हार्डवेयर रिटेल स्टोर खोला था। गूगल ने न्यूयॉर्क शहर के चेल्सी में अपने ऑफिस के नीचे इसकी शुरुआत की थी। इसकी शुरुआत मुख्य रूप से गूगल के अपने हार्डवेयर प्रोडक्ट्स जैसे पिक्सेल फोन, नेस्ट स्मार्टहोम गैजेट्स, फिटबिट्स से की गई थी।

    मेटा के हार्डवेयर रिटेल स्टोर

    1,550 वर्ग फुट का छोटा यह स्टोरफ्रंट, मेटा के रियलिटी लैब्स मुख्यालय के पास खुल रहा है। यह सोमवार से शुक्रवार तक सुबह 11:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक खुला रहेगा। ये रिटेल स्टोर भविष्य में VR / AR प्रोजेक्ट्स को विकसित करने के लिए एक मंच दे सकता है, जिसमें एडवांस मिक्स्ड रियलिटी ग्लासेज और कंट्रोल सिस्टम शामिल हैं।