Move to Jagran APP

20 हजार से कम कीमत में खरीदें ये धांसू स्मार्टफोन्स, स्पेसिफिेकेशंस जानकर हो जाएंगे हौरान

स्मार्टफोन कंपनियां आए दिन नए स्मार्टफोन्स लॉन्च करती रहती है ताकि अपने कस्टमर्स को बेहतर ऑप्शन दे सकें। मोटोरोला पोको ओप्पो जैसे ब्राड्स इस लिस्ट में सबसे ऊपर है। आज हम हाल ही में लॉन्च हुए उन स्मार्टफोन्स की बात करेंगे जिनकी कीमत 20 हजार रुपये तक है।

By Ankita PandeyEdited By: Published: Sat, 14 May 2022 03:14 PM (IST)Updated: Sun, 15 May 2022 08:46 AM (IST)
20 हजार से कम कीमत में खरीदें ये धांसू स्मार्टफोन्स, स्पेसिफिेकेशंस जानकर हो जाएंगे हौरान
20 हजार से कम कीमत में खरीदें ये धासू स्मार्टफोन्स, यहां जानें डिटेल

नई दिल्ली, टेक डेस्क। पिछले कुछ हफ्तों में भारत में स्मार्टफोन बाजार में काफी हलचल देखने को मिली है।इस महीने कई नए फोन लॉन्च किए गए और उनके बारे में सबसे अच्छी बात यह है कि वे अलग-अलग प्राइस सेगमेंट से संबंधित हैं, इसलिए हर कस्टमर्स के पास अपने बजट में देखने के लिए कुछ न कुछ है। Realme, Xiaomi, Samsung, Motorola और Poco जैसे ब्रांडों ने 20,000 रुपये से कम में नए फोन का पेश किया। आइए एक नजर डालते हैं 20,000 रुपये से कम कीमत में बेस्ट स्मार्टफोन्स पर जिन्हें आप मई 2022 में खरीद सकते हैं।

loksabha election banner

मोटोरोला मोटो G52 (Motorola Moto G52)

15,000 रुपये से कम कीमत वाले लेटेस्ट फोनों में से एक मोटोरोला का Moto G52 है। अगर आप एक एंड्रॉइड फोन चाहते हैं, तो यह फ़ोन आपके लिए अच्छा ऑप्शन है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड 12 पर चलाता है। इसमें 6.6 इंच का एमोलेड 90Hz डिस्प्ले है। इसमें एक क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 480 प्रोसेसर है। मोटोरोला G52 में एक 50-मेगापिक्सल का मुख्य सेंसर, एक 8-मेगापिक्सेल सेंसर और एक 2-मेगापिक्सेल सेंसर है। वहीं, इसमें एक 16-मेगापिक्सेल सेंसर और 5000mAh की बैटरी लगी है। Motorola Moto G52 के बेस वेरिएंट की कीमत 14,499 रुपये है। यह चारकोल ग्रे और पोर्सिलेन व्हाइट रंगों में आता है।

सैमसंग गैलेक्सी M33 5G

इस लिस्ट में दूसरा नंबर सैमसंग का M33 5G का है। इसमें पीछे की तरफ चार-कैमरा सिस्टम है, जिसमें मैट फ़िनिश मिलता है। यह फोन 6.6 इंच के डिस्प्ले के साथ आता है जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन है। M33 5G स्मार्टफोन Exynos 1280 प्रोसेसर के साथ आता है। इसमें 50-मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा, 5-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा और दो 2-मेगापिक्सल के कैमरे हैं। गैलेक्सी M33 5G में सेल्फी के लिए 8-मेगापिक्सेल कैमरा और 6000mAh की बैटरी है। सैमसंग गैलेक्सी M33 5G के बेस वेरिएंट की कीमत 18,999 रुपये है और यह हरे, नीले और भूरे रंग में आता है।

ओप्पो K10 (OPPO K10)

ओप्पो ने हाल ही में भारत में अपना पहला K-सीरीज फोन लॉन्च किया, जिसे K10 कहा जाता है। Oppo K10 फुलएचडी रिज़ॉल्यूशन के साथ 6.59-इंच 90Hz डिस्प्ले के साथ आता है। पीछे की तरफ, फोन में 50-मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा और दो 2-मेगापिक्सेल कैमरे हैं, जबकि सेल्फी के लिए इसमें 16-मेगापिक्सेल सेंसर है। Oppo K10 में 5000mAh की बैटरी है, जो रिवर्स चार्जिंग और USB PD को सपोर्ट करती है। इसकी कीमत 14,990 रुपये से शुरू होती है और यह ब्लैक और ब्लू रंग में आता है।

Poco M4 प्रो

इस लिस्ट में अगला नंबर Poco M4 प्रो का है। इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.43-इंच एमोलेड डिस्प्ले और टॉप पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन है। इसके अलावा इसमें ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G96 प्रोसेसर है, जिसे 8GB तक रैम के साथ जोड़ा गया है। फोन के कैमरों में 64-मेगापिक्सल का मुख्य सेंसर, 8-मेगापिक्सल का सेंसर और 2-मेगापिक्सल का सेंसर शामिल है। सेल्फी के लिए इसमें16 मेगापिक्सल का कैमरा है। यह एंड्रॉयड 11-आधारित MIUI 13 पर चलाता है। Poco M4 Pro में 5000mAh की बैटरी है।

बता दें कि भारत में इसकी कीमत 14,999 रुपये है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.