News Roundupनई दिल्ली, टेक डेस्क। दिन भर में घटने वाली हर घटना पर बारीकी से नजर बनाए रखना थोड़ा मुश्किल है। ऐसे में हम आपकी परेशानी को कम करने वाले हैं। दिनभर में टेक से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों को बस एक क्लिक में जानने के लिए हम दिनभर का 'टेक रैपअप' लेकर आए हैं। तो चलिए जानते हैं कि आज टेक की दुनिया में क्या रहा खास-

टेक कंपनी जूम ने किया कर्मचारियों की छंटनी का ऐलान

टेक कंपनी ज़ूम (Zoom Video Communications) के ले- ऑफ का ऐलान किया है। नए फैसले के बाद कंपनी के ग्लोबल वर्कफोर्स का कुल 15 प्रतिशत हिस्सा प्रभावित होगा। कंपनी में ले-ऑफ के तहत 1300 कर्मचारियों की नौकरी जाएगी। डिटेल स्टोरी यहां पढ़ें।

माइक्रोसॉफ्ट ने नए बदलावों के साथ पेश किए अपने सर्च टूल

माइक्रोसॉफ्ट ने अपने सर्च इंजन बिंग और ब्राउजर एज को नए बदलावों के साथ पेश किया है। खास बात ये है कि कंपनी ने इस बार दोनों ही सर्च टूल को पॉपुलर चैटबॉट चैटजीपीटी की खूबियों के साथ उतारा है। डिटेल स्टोरी यहां पढ़ें।

Paytm Payments Bank ने UPI में जोड़ा RuPay Credit कार्ड

आज Paytm Payments Bank ने UPI के लिए RuPay क्रेडिट कार्ड को लॉन्च किया है, जिसकी मदद से यूजर QR कोड का इस्तेमाल कर आसानाी से भुगतान कर सकते हैं। यह बदलाव भारत में क्रेडिट कार्ड इकोसिस्टम को मजबूती देते हुए उठाया गया है। डिटेल स्टोरी यहां पढ़ें।

मोटोरोला का नया स्मार्टफोन हुआ लॉन्च

आज इलेक्ट्रॉनिक कंपनी मोटोरोला ने अपना Moto E13 लॉन्च कर दिया है। इस फोन को 7000 रुपये से कम कीमत पर पेश किया गया है। Motorola के इस फोन में 5000mAh की बैटरी के साथ यूनिसोक T606 प्रोसेसर है। डिटेल स्टोरी यहां पढ़ें।

माइक्रोसॉफ्ट टीम की मुफ्त सेवा हो रही है बंद

माइक्रोसॉफ्ट ने अपने बिजनेस कम्युनिकेशन प्लेटफॉर्म टीम्स के यूजर्स के लिए नया ऐलान किया है। कंपनी ने जानकारी दी है कि कुछ समय बाद कंपनी के यूजर्स फ्री में इस सर्विस का लाभ नहीं उठा सकेंगे। डिटेल स्टोरी यहां पढ़ें।

एप्पल चाइल्ड सेफ्टी के पेश करेगी सेफ्टी फीचर

आईफोन निर्माता कंपनी एप्पल बहुत जल्द यूजर्स के लिए सेफ्टी फीचर्स को पेश करेगी। इस फीचर को अधिक से अधिक देशों के लिए लाया जाएगा। कंपनी का कम्युनिकेशन सेफ्टी फीचर्स चाइल्ड सेफ्टी का एक टूल होगा। यह फीचर मैसेज ऐप के लिए ला जा रहा है। डिटेल स्टोरी यहां पढ़ें।

विंडोज यूजर्स के लिए गूगल की ओर से बुरी खबर

टेक कंपनी गूगल की ओर से बड़ी खबर आ रही है। यह खबर विंडोज यूजर्स के लिए है। लाखों विडोंज यूजर्स गूगल के नए अपडेट से प्रभावित होंगे। ये वे यूजर्स होंगे, जो गूगल के क्रोम ब्राउजर का इस्तेमाल करते हैं। डिटेल स्टोरी यहां पढ़ें।

ये भी पढ़ेंः OnePlus का धमाकेदार रहा अंदाज, Cloud11 event में पेश 8 गैजेट की जानें खूबियां

बहुत ही कम कीमत पर लॉन्च हुआ Motorola का ये फोन, 5000mAh की पॉवरफुल बैटरी के साथ मिलेंगे कई धांसू फीचर्स

Edited By: Shivani Kotnala