Move to Jagran APP

Tech News Roundup: Twitter 2FA फीचर पेड होने से लेकर चोरी हुए फोन को ट्रैक करने तक, जानें आज की बड़ी खबरें

Tech News Roundup For Today दिनभर की टेक की खबरों पर नजर जमाए रखना बड़ा मुश्किल काम होता है। हम आपकी समय को बचाने के लिए टेक का राउंड अप लेकर आए हैं। टेक की दुनिया में आज क्या रहा इसे आप एक आर्टिकल में पढ़ सकते हैं। (फोटो- जागरण)

By Anand PandeyEdited By: Anand PandeyPublished: Mon, 20 Mar 2023 09:17 PM (IST)Updated: Mon, 20 Mar 2023 09:17 PM (IST)
Tech News Roundup: Twitter 2FA फीचर पेड होने से लेकर चोरी हुए फोन को ट्रैक करने तक, जानें आज की बड़ी खबरें
Tech News Roundup For 20 March 2023 Twiiter 2FA Paid Samsung Galaxy F14 5G Specifications Leak

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Tech News Roundup: दिनभर में टेक की दुनिया से बहुत सी खबरें आती हैं। ऐसे में हर खबर पर नजर बनाए रखना मुश्किल काम हो जाता है। अगर आपसे भी टेक की खबरें मिस हो जाती हैं, तो अब इसके लिए परेशान नहीं होना होगा। आपके लिए दिनभर की बड़ी टेक खबरों को समटते हुए टेक न्यूज राउंडअप लेकर आए हैं। यहां आप सिर्फ एक क्लिक में बड़ी खबरें पढ़ सकते हैं।

loksabha election banner

आज से फ्री नहीं रहा Twitter का 2FA फीचर

टू- फैक्टर- ऑथेंटिकेशन अकाउंट की सिक्योरिटी का बड़ा जरूरी फीचर है। इस फीचर के एनेबल होने पर अकाउंट लॉग करने पर अकाउंट एक्सेस के लिए पासवर्ड, कोड या सिक्योरिटी की जरूरत होती है। ट्विटर अकाउंट पर इस फीचर का इस्तेमाल आज से ही पेड होने जा रहा है। यानि इस फीचर के लिए आपको ट्विटर का ब्लू सब्सक्रिप्शन लेना पड़ेगा। डिटेल स्टोरी यहां पढ़ें।

Microsoft Windows यूजर्स के लिए पेश करेगा ये कमाल का फीचर

माइक्रोसॉफ्ट ने अपने लेटेस्ट ब्लॉग पोस्ट में विडोज यूजर्स के लिए नए फीचर्स को रोलआउट करने की जानकारी दी है। नए फीचर्स की मदद से यूजर को पहले से बेहतर एक्सपीरियंस मिलेगा। नए फीचर्स की मदद से डेवलपर्स अपने ऐप को डिफॉल्ट एप्लिकेशन मोड में सेट कर सकेंगे। इसके अलावा डेवलपर्स को उनके ऐप टास्कबार में पिन करने की सुविधा भी मिलेगी। डिटेल स्टोरी यहां पढ़ें।

Samsung Galaxy F14 5G की स्पेसिफिकेशन लीक

पॉपुलर स्मार्टफोन कंपनी Samsung भारत में अपना बजट Samsung Galaxy F14 5G स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है। स्मार्टफोन को 24 मार्च दोपहर 12 बजे भारत में लॉन्च किया जायेगा। लॉन्च से पहले, सैमसंग ने फ्लिपकार्ट पर गैलेक्सी F14 5G के कुछ मेन स्पेसिफिकेशंस का खुलासा कर दिया है। डिटेल स्टोरी यहां पढ़ें।

Metaverse के ये 10 जोखिम से आप भी हो जाएं सतर्क

मेटावर्स जितना रोमांचित करने वाला है, उससे कहीं ज्यादा ये आम लोगों की जिंदगी पर बुरा प्रभाव डाल रहा है। मानसिक हेल्थ से लेकर लोगों की डाटा चोरी तक, ऐसे कई गलत काम को अंजाम देने की कोशिश किया जा रहा है। वर्चुअल दुनिया में अब बच्चों का यौन शोषण भी किया जा रहा है। आइए आपको बताते हैं वर्चुअल दुनिया में होने वाले 10 बड़े जोखिमों के बारे में। डिटेल स्टोरी यहां पढ़ें।

चोरी हुआ फोन ढूंढना और ब्लॉक करना हुआ आसान

अगर आपका भी मोबाइल चोरी या गुम हो गया है तो आपके लिए अच्छी खबर है। दूरसंचार विभाग (DoT) ने आखिरकार सेंट्रल इक्विपमेंट आइडेंटिटी रजिस्ट्री (CEIR) नामक अपनी ब्लॉक खोई या चोरी हुई फोन सर्विस को पूरे देश के लिए लाइव कर दिया है।

आइए आपको डिटेल से बताते हैं इस नए फीचर के बारे में। डिटेल स्टोरी यहां पढ़ें।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.