Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tech News Roundup: Google Meet के खास फीचर से लेकर itel के नए स्मार्टफोन तक, एक क्लिक में जानें बड़ी खबरें

    By Shivani KotnalaEdited By: Shivani Kotnala
    Updated: Thu, 16 Mar 2023 08:30 PM (IST)

    Tech News Roundup For Today दिनभर की खबरों पर नजर बनाए रखना थोड़ा मुश्किल काम है। ठीक इसी तरह अलग- अलग जगह से बड़ी खबरों को खोज कर पढ़ना भी थोड़ा मुश् ...और पढ़ें

    Hero Image
    Tech News Roundup For 16 March 2023, Pic Courtesy- Jagran File

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। Tech News Roundup: दिनभर में टेक की बहुत सी खबरें आती हैं। ऐसे में हर खबर पर नजर बनाए रखना थोड़ा मुश्किल काम है। अगर आपसे भी खबरें मिस हो जाती हैं तो अब इसके लिए परेशान नहीं होना होगा। आपके लिए दिनभर की बड़ी खबरों को समटते हुए टेक न्यूज राउंडअप पेश कर रहे हैं। यहां आप एक क्लिक में बड़ी खबरें पढ़ सकते हैं-

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गूगल मीट में यूजर्स के लिए जुड़ा नया फीचर

    गूगल ने अपने वीडियो कम्युनिकेशन सर्विस प्लेटफॉर्म गूगल मीट पर अपने यूजर्स के लिए एक नया फीचर जोड़ने जा रहा है। कंपनी ने अपने ब्लॉगपोस्ट के जरिए नए फीचर की जानकारी दी है।

    इस फीचर की मदद से यूजर्स को बिजनेस मीटिंग के दौरान उनकी जरूरत और पसंद का बैकग्राउंड इस्तेमाल करने की सुविधा मिलेगी। डिटेल स्टोरी यहां पढ़ें।

    वॉट्सऐप ने पेश किया यूजर्स के लिए नया फीचर 

    हाल ही में मेटा के पॉपुलर मैसेजिंग प्लेटफॉर्म वॉट्सऐप ने स्टेटस के लिए नया फीचर्स पेश किया था। इस फीचर की मदद से आईफोन यूजर्स को सुविधा मिली थी कि वे स्टेटस पर वॉयस नोट का उपयोग कर सकें।

    इसी कड़ी में अब यूजर्स सभी कॉन्टेक्ट के साथ पर्सनलाइज्ड वॉयस नोट्स साझा कर सकते हैं। डिटेल स्टोरी यहां पढ़ें।

    इंस्टाग्राम पर पुरानी रील्स रिशेयर करना होगा आसान

    पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर यूजर का एक्सपीरियंस बेहतर बनाने के लिए बहुत जल्द एक नया फीचर पेश होने जा रहा है।

    यूथ जेनेरेशन का पॉपुलर प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम यूजर्स कई सुविधाओं के साथ आता है। यूजर के लिए नया फीचर रील्स शेयर करने में काम का साबित होगा। डिटेल स्टोरी यहां पढ़ें।

    सैमसंग गैलेक्सी ने अपनी ए सीरीज में लॉन्च किए नए फोन

    सैमसंग गैलेक्सी ने भारतीय ग्राहकों के लिए नए स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। कंपनी ने भारतीय ग्राहकों को दो नए स्मार्टफोन का तोहफा दिया है। ये दोनों स्मार्टफोन A सीरीज के अंर्तगत आते हैं।

    Samsung Galaxy A34 और Galaxy A54 एक दिन पहले ही ग्लोबली लॉन्च किया गया है।डिटेल स्टोरी यहां पढ़ें।

    iPhone 15 Pro और Pro Max Price की ज्यादा हो सकती है कीमत

    आईफोन निर्माता कंपनी बहुत जल्द नए फ्लैगशिप में दो नए फोन पेश करने की तैयारी कर रहे हैं। नए डिवाइस अपग्रेडेड फीचर के साथ लाए जाएंगे। ऐसे में नए डिवाइस की कीमत कुछ ज्यादा हो सकती है।

    बाजार के जानकारों की मानें तो नए डिवाइस को लेकर हाई डिमांड देखी जा सकती है। डिटेल स्टोरी यहां पढ़ें।

    itel ने भारतीय ग्राहकों को दिया नए स्मार्टफोन का तोहफा

    इलेक्ट्रॉनिक कंपनी itel ने अपने भारतीय ग्राहकों के लिए एक नया स्मार्टफोन itel P40 लॉन्च किया है। कंपनी ने नए स्मार्टफोन को तीन रंगों फोर्स ब्लैक ड्रीमी ब्लू और लक्जरियस गोल्ड में पेश किया है।

    कंपनी की ओर से ग्राहकों के लिए नया फोन कम बजट में पेश हुआ है। डिटेल स्टोरी यहां पढ़ें।