Move to Jagran APP

RIP Sushant Singh Rajput: इंजीनियरिंग छात्र और दिवंगत बॉलीवुड एक्टर को थी अंतरिक्ष विज्ञान में रूचि

RIP Sushant Singh Rajput बॉलीवुड में आने से पहले दिल्ली कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के छात्र रह चुके हैं और उन्हें अंतरिक्ष विज्ञान में गहन रूचि थी। (फोटो साभार- Sushant Singh Rajput)

By Harshit HarshEdited By: Published: Mon, 15 Jun 2020 09:40 AM (IST)Updated: Mon, 15 Jun 2020 09:56 AM (IST)
RIP Sushant Singh Rajput: इंजीनियरिंग छात्र और दिवंगत बॉलीवुड एक्टर को थी अंतरिक्ष विज्ञान में रूचि
RIP Sushant Singh Rajput: इंजीनियरिंग छात्र और दिवंगत बॉलीवुड एक्टर को थी अंतरिक्ष विज्ञान में रूचि

नई दिल्ली, टेक डेस्क। दिल्ली कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से पढ़ई करने वाले छात्र और दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता Sushant Singh Rajput को साइंस और टेक्नोलॉजी में काफी रूचि थी। इस बात की गवाही, उनके Instagram पोस्ट्स दे रहे हैं, जिनमें उन्होंने चंद्रयान से लेकर कई ऐसे पोस्ट किए हैं। जो ये बताते हैं कि उन्हें अंतरिक्ष विज्ञान में रूचि थी। M S Dhone: The Untold Story और Kai Po Che जैसे फिल्मों के जरिए करोड़ों दिलों पर राज करने वाले बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को अपने बांद्रा स्तिथ आवास पर आत्महत्या कर ली, हालांकि इसकी अभी जांच चल रही है। इसके बाद से बॉलीवुड ही नहीं देश भर में शोक की एक लहर दौर गई। 

loksabha election banner

सुशांत सिंह राजपूत की मौत की खबर सुनने के बाद देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह तक ने इसे बहुत ही दुःखद घटना बताया है। सुशांत सिंह राजपूत बॉलीवुड में आने से पहले दिल्ली कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के छात्र रह चुके हैं और उन्हें अंतरिक्ष विज्ञान में गहन रूचि थी। सोनी टीवी पर आने वाले कपिल शर्मा शो में छिछोरे के प्रमोशन के दौरान उन्होंने कहा था कि वो अपने पास टेलिस्कोप रखते हैं। उन्होंने अपने कई Instagram पोस्ट में अंतरिक्ष विज्ञान से संबंधित पोस्ट भी किए हैं।

 

View this post on Instagram

The unstoppable ‘विक्रम’ and the undeniable ‘प्रज्ञान’ of our nation. And I just can’t wait...:) #चन्द्रयान-२ 🌪🚀 #ISRO @isro.in 🙏🇮🇳 #OurBestWishes ❤️✊ #TheSouthPole 🌓♾ pic credit : #TheHindu

A post shared by Sushant Singh Rajput (@sushantsinghrajput) on

पिछले दिनों अपने फिल्म चंदा मामा दूर की तैयारी को लेकर उन्होने NASA भी विजिट की थी। यही नहीं कई Sci-Fi हॉलीवुड मूवीज Apollo 13, Deep Impact के स्पेशल इफेक्ट डायरेक्टर जॉन पाल्मर ने न सिर्फ उन्हें स्पेशल इफेक्ट की ट्रेनिंग दी थी, बल्कि उनके लिए स्पेस सूट भी बनाया था। यही नहीं, दिवंगत अभिनेता ने कई रीयल लाइफ एस्ट्रोनॉट्स के साथ इंटरेक्ट भी किया था, जिनसे उन्हें अंतरिक्ष यात्रियों की जीवन शैली के बारे में जानने का मौका मिला था। 

 

View this post on Instagram

I saw birds and serpents angels and demons swiftly moving hurricanes & a wonderfully chaotic butterfly. Those numerous symbols of being and then, some similar ways of seeing... #selfmusing💫

A post shared by Sushant Singh Rajput (@sushantsinghrajput) on

Indian Express की रिपोर्ट के मुताबिक, सुशांत सिंह राजपूत ने कहा था, "मैं ऐसा दिखावा नहीं कर रहा हूं कि मैं एक अंतरिक्षयात्री हूं। मैं वास्तव में एक अंतरिक्ष यात्री हूं। अंतर केवल इतना है कि मैं शारीरिक रूप से अंतरिक्ष में नहीं जा रहा हूंं, लेकिन दिमाग से मैं हूं। सभी प्रकार की ट्रेनिंग जो एक अंतरिक्ष यात्री करते हैं, मैं करने जा रहा हूं।" सुशांत सिंह राजपूत के कई Instagram पोस्ट में ये बात देखने को भी मिल रही है।

 

View this post on Instagram

Wow just look at this beauty! 🔭 #lookingUp

A post shared by Sushant Singh Rajput (@sushantsinghrajput) on

 

View this post on Instagram

One of my favourite videos to feel the dynamics of perspectives and the measure of possibilities. #reflections #Spacetime #matter #space #fractals #holograpfic #quantum #advait #duality #perspectives #feedbackloop #marker 📹: #morn1415 🙏❤️💫💥

A post shared by Sushant Singh Rajput (@sushantsinghrajput) on

Jagran HiTech #NayaBharat सीरीज के तहत इंडस्ट्री के लीडर्स और एक्सपर्ट्स ने क्या कहा है, ये जानने के लिए यहां क्लिक करें।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.