Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    AC Sale: गर्मी शुरू होने से पहले सस्ते में एसी खरीदने का मौका! बाद में बढ़ जाएगी कीमत

    Updated: Sun, 02 Feb 2025 05:00 PM (IST)

    गर्मियों में अगर नया एसी लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो ये मौका खास है। फ्लिपकार्ट पर ऑफ-सीजन सेल में ऑफर्स के साथ सैमसंग और ब्लूस्टार जैसी कंपनियों के एसी छूट के साथ बिक्री के लिए लिस्ट किए गए हैं। यह ऑफर सीमित समय के लिए ही मिल रहे हैं। अगर अब एसी नहीं खरीदा तो कुछ दिन बाद ज्यादा पैसे देने पडेंगे।

    Hero Image
    फ्लिपकार्ट पर सस्ते में मिल रहे एसी

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। गर्मियों की शुरुआत बस होने ही वाली है। ऐसे में ये बिल्कुल सही वक्त है गर्मियों के लिए अपने घर को तैयार करने का। इस गर्मी के सीजन में अगर आप नया AC खरीदने की तैयारी कर रहे हैं, तो मौका सही हो सकता है। क्योंकि आने वाले दिनों एसी की कीमतों में इजाफा ही होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हम यहां कुछ एसी की लिस्ट लेकर आए हैं। जिन्हें फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है। लिस्ट में सैमसंग, ब्लूस्टार, और एलजी जैसी कंपनियों के 1.5 टन के स्प्लिट एसी शामिल हैं। ऑनलाइन शॉपिंग साइट पर बैंक ऑफर्स भी मिल रहे हैं।

    डाइकिन 1.5 टन 5-स्टार स्प्लिट इन्वर्टर एसी (2023 मॉडल) 

    • अब 45,490 रुपये में
    • असल कीमत- 67,200 रुपये
    • डिस्काउंट- 32 प्रतिशत
    • फाइनल प्राइस- 45,490 रुपये
    • एक्सचेंज ऑफर:- 5,100 रुपये की छूट
    • यह इन्वर्टर एसी 2.5 फिल्टर टेक्नोलॉजी के साथ आता है।

    वोल्टास 1.5 टन 3-स्टार स्प्लिट एसी

    • अब 33,990 रुपये में
    • असल कीमत- 62,990 रुपये
    • छूट- 46 प्रतिशत
    • फाइनल कीमत: 33,990 रुपये
    • बैंक ऑफर: फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड पर 5 प्रतिशत कैशबैक
    • वोल्टास का यह एसी एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। यह बेहतर एनर्जी एफिशिएंसी के साथ आता है।

    ब्लू स्टार 1.5 टन 3-स्टार स्प्लिट इन्वर्टर एसी (2024 मॉडल)

    • अब 36,990 रुपये में
    • असल कीमत: 64,250 रुपये
    • छूट: 42 प्रतिशत
    • फाइनल कीमत: 36,990 रुपये
    • एक्सचेंज ऑफर: 5,100 रुपये की छूट

    ब्लू स्टार का यह एसी वाई-फाई कनेक्टिविटी के साथ आता है, जो इसे मॉडर्न घरों के लिए एक स्मार्ट ऑप्शन बनाता है। इसमें कई हाईटेक फीचर्स दिए गए हैं।

    ओ-जनरल 1.5 टन 3-स्टार स्प्लिट इन्वर्टर एसी

    • अब 49,990 रुपये में
    • असल कीमत- 1,11,180 रुपये
    • छूट- 55 प्रतिशत
    • प्रभावी कीमत- 49,990 रुपये
    • सेल में सबसे बड़ी छूट में से एक ओ-जनरल का एसी परफॉर्मेंस परफॉर्मेंस के साथ प्रीमियम कूलिंग देता है।

    एलजी सुपर कन्वर्टिबल 5-इन-1 कूलिंग 1.5 टन स्प्लिट एसी

    • अब 45,790 रुपये में
    • असल कीमत- 89,990 रुपये
    • छूट: 49 प्रतिशत
    • अंतिम कीमत- 45,790 रुपये
    • खास फीचर- हॉट एंड कोल्ड मोड + एंटी-वायरस सिक्योरिटी के साथ एचडी फिल्टर
    • एलजी का नवीनतम हॉट एंड कोल्ड स्प्लिट एसी स्मार्ट कूलिंग सुविधाओं से लैस है।

    अभी एसी क्यों खरीदें?

    फ्लिपकार्ट इस समय सबसे अच्छी ऑफ-सीजन छूट दे रहा है। यूजर्स फ्लैट छूट + एक्सचेंज और बैंक ऑफर का लाभ उठा सकेंगे। जिससे अच्छी बचत हो जाएगी।

    गर्मियों में बढ़ जाएंगी कीमतें

    फ्लिपकार्ट पर ये ऑफर सीमित समय के लिए मिल रहे हैं। आने वाले दिनों में एसी की कीमतों में बढ़ोत्तरी हो सकती है। इसलिए नया एसी खरीदने का यह सबसे अच्छा मौका है।

    यह भी पढ़ें- 8000 रुपये से कम में सॉलिड स्मार्टफोन, कम दाम में मिलेगा दमदार परफॉर्मेंस!