Move to Jagran APP

जल्द ही आप ‘हवा’ में चार्ज कर सकेंगे अपने स्मार्टफोन्स और इलेक्ट्रानिक डिवाइसेज

स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां (OEM) अपने हर स्मार्टफोन मॉडल को नई तकनीक के साथ लॉन्च कर रहे हैं। पिछले कुछ सालों में हमें स्मार्टफोन चार्ज करने की नई-नई तकनीक देखने को मिली है...

By Harshit HarshEdited By: Published: Wed, 04 Sep 2019 02:54 PM (IST)Updated: Wed, 04 Sep 2019 02:56 PM (IST)
जल्द ही आप ‘हवा’ में चार्ज कर सकेंगे अपने स्मार्टफोन्स और इलेक्ट्रानिक डिवाइसेज
जल्द ही आप ‘हवा’ में चार्ज कर सकेंगे अपने स्मार्टफोन्स और इलेक्ट्रानिक डिवाइसेज

नई दिल्ली, टेक डेस्क। स्मार्टफोन दिन-प्रतिदिन हमारी रोजमर्रा की जरूरत बन गई है। सुबह उठने से लेकर रात को बिस्तर पर जाने तक, हम स्मार्टफोन्स को हमेशा अपने साथ रखते हैं। स्मार्टफोन यूजर्स की संख्या भी बढ़ती जा रही है। ऐसे में स्मार्टफोन के साथ हम चार्जर साथ में जरूर रखते हैं। स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां (OEM) अपने हर स्मार्टफोन मॉडल को नई तकनीक के साथ लॉन्च कर रहे हैं। पिछले कुछ सालों में हमें स्मार्टफोन चार्ज करने की नई-नई तकनीक देखने को मिली है। कई स्मार्टफोन फास्ट, सुपरफास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आते हैं। Redmi Note 7 Pro, Realme 5, Moto G7, HTC Wildfire X जैसे मिड और बजट रेंज के स्मार्टफोन्स भी फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ आते हैं।

prime article banner

फास्ट चार्जिंग तकनीक

फास्ट चार्जिंग तकनीक की बात करें तो VOOC, Dash, Flash, Turbo, Quick Charge, Super VOOC जैसी फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ स्मार्टफोन्स लॉन्च हो रहे हैं। इन फास्ट चार्जिंग के साथ-साथ, पिछले कुछ सालों में मोबाइल चार्जिंग की जो नई तकनीक सामने आई है, उसमें वायरलेस चार्जिंग तकनीक भी शामिल है। पिछले कुछ सालों में Apple, Samsung, Huawei जैसी फ्लैगशिप स्मार्टफोन कंपनियां वायरलेस चार्ज सपोर्ट के साथ अपने स्मार्टफोन्स लॉन्च कर रही हैं।

वायरलेस चार्जिंग

वायरलेस चार्जिंग तकनीक की कीमत इन दिनों पहले के मुकाबले काफी कम हुई है। इसका मुख्य उदेश्य स्मार्टफोन्स को और ज्यादा पोर्टेबल बनाना है। साथ ही साथ वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आने वाले स्मार्टफोन्स को चार्ज करने के लिए आपको किसी केबल को प्लग-इन करने की जरूरत नहीं होती है। आसान भाषा में कहा जाए तो आप अपने स्मार्टफोन को ‘हवा’ में चार्ज कर सकेंगे। भारत में भी कई स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों ने अपने स्मार्टफोन्स को वायरलेस चार्जिंग फीचर्स के साथ लॉन्च किए हैं।

वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आने वाले स्मार्टफोन्स

Android स्मार्टफोन की बात करें तो वायरलेस चार्जिंग तकनीक को सबसे पहले Huawei ने अपने Mate 20 Pro स्मार्टफोन में इंट्रोड्यूस किया था। इसके बाद इस साल लॉन्च हुए Samsung Galaxy S10 और Galaxy Note 10 सीरीज को वायरलेस चार्जिंग तकनीक के साथ पेश किए गए हैं। Apple iPhone 8, iPhone 8 Plus, iPhone X, iPhone X, iPhone XR, iPhone XS और iPhone XS Max में भी वायरलेस चार्जिंग तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। आने वाले दिनों में 50 फीसद से ज्यादा इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज इसी वायरलेस तकनीक के साथ लॉन्च किए जा सकते हैं।

स्मार्टफोन के अलावा अन्य डिवाइस भी हो सकेंगे चार्ज

स्मार्टफोन्स ही नहीं, स्मार्टवॉच को भी वायरलेस चार्जिंग के साथ लॉन्च किए गए हैं। Apple Watch, Moto 360, LG Watch Style और Samsung Smartwatch को इसी तकनीक के साथ लॉन्च किए गए हैं। टैबलेट्स की बात करें तो Nexus 7 में भी वायरलेस चार्जिंग तकनीक दिया गया है। हाल ही में लॉन्च हुए Huawei Watch GT में भी वायरलेस तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। वायरलेस चार्जिंग तकनीक शुरुआत में लोकप्रिय इसलिए नहीं हुए कि इस तकनीक के साथ स्मार्टफोन को चार्ज करने में केबल चार्जिंग के मुकाबले ज्यादा समय लगता था, लेकिन नए इनोवेशन के बाद अब हाई स्पीड वायरलेस चार्जिंग का इस्तेमाल कई फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स में किए गए हैं। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में हमें वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट वाले डिवाइस देखने को मिल सकते हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.