Move to Jagran APP

Snapdragon 675 बनाम Snapdragon 660 बनाम Snapdragon 710: पढ़ें कौन है ज्यादा दमदार

Qualcomm के मौजूदा Snapdragon 660 और Snapdragon 710 के बीच कंपनी ने एक और चिपसेट Snapdragon 675 लॉन्च किया था। इसे भी मिड-रेंज स्मार्टफोन्स में दिया जाता है

By Shilpa Srivastava Edited By: Published: Thu, 28 Feb 2019 05:41 PM (IST)Updated: Mon, 04 Mar 2019 11:16 AM (IST)
Snapdragon 675 बनाम Snapdragon 660 बनाम Snapdragon 710: पढ़ें कौन है ज्यादा दमदार
Snapdragon 675 बनाम Snapdragon 660 बनाम Snapdragon 710: पढ़ें कौन है ज्यादा दमदार

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। Qualcomm चिपसेट स्मार्टफोन मार्केट में मौजूद कई हैंडसेट्स में दिया जाता है। Qualcomm बजट से लेकर हाई रेंज तक के स्मार्टफोन्स में अपना चिपसेट उपलब्ध कराता है। कंपनी के मिड-रेंज चिपसेट सबसे ज्यादा लोकप्रिय हैं क्योंकि स्मार्टफोन बाजार में सबसे ज्यादा यही चिपसेट इस्तेमाल होता है। Qualcomm ने 2018 में एक नई 7-सीरीज लाइनअप की भी घोषणा की थी जिसका उद्देश्य मिड-रेंज 6-सीरीज और फ्लैगशिप 8-सीरीज चिपसेट के बीच अंतर के अंतर को कम करना था। कंपनी के मौजूदा Snapdragon 660 और Snapdragon 710 के बीच कंपनी ने एक और चिपसेट Snapdragon 675 लॉन्च किया था। इसे भी मिड-रेंज स्मार्टफोन्स में दिया जाता है। लेकिन Snapdragon 675 चिपसेट, 660 और 710 से कैसे अलग और बेहतर है यह हम आपको यहां बताएंगे।

prime article banner

Snapdragon 675 बनाम Snapdragon 660 बनाम Snapdragon 710:

Snapdragon 675 में इसके डाउनग्रेड 660 वेरिएंट से काफी कुछ बेहतर किया गया है। वहीं, मामलों में यह Snapdragon 710 से भी बेहतर है लेकिन ओवरऑल की बात की जाए तो 710 ही पहले स्थान पर है। सबसे अहम सुधार जो देखा गया है वो है CPU का। 675 में बेहद दमदार कस्टम क्रियो कोर का इस्तेमाल किया गया है। यह 660 की तुलना में एक छोटे मैन्यूफैक्चरिंग प्रोसेस से बना है। Snapdragon 675 में हाई-परफॉर्मेंस के लिए ARM Cortex-A76 कोर्स का इस्तेमाल किया गया है। यह पहली बार है जब Qualcomm ने मिड-रेंज सेगमेंट में लेटेस्ट ARM का इस्तेमाल किया है। वहीं, अगर Snapdragon 710 की बात करें तो यह बहुत ज्यादा एडवांस है और 10nm प्रोसेस से बनाया गया है।

इसमें सबसे बड़ा अंतर ISP का है। यही वो कारक है जहां Snapdragon 710 चिपसेट 675 से मात खाता है। Snapdragon 710 दो 14-बिट Qualcomm Spectra 250 ISP के साथ आता है। जबकि Snapdragon 675 दो 14-बिट Spectra 250L ISP के साथ आता है। यह 48 मेगापिक्सल कैमरा को सपोर्ट करता है।

Snapdragon 675 चिपसेट एड्रेनो 612 जीपीयू को सपोर्ट करता है। जबकि 660 चिपसेट में एड्रेनो 512 जीपीयू दिया गया है। Qualcomm ने दावा किया है कि कंपनी ने 675 चिपसेट में गेमिंग और ग्राफिक्स को पहले से बेहतर किया है। कंपनी लोकप्रिय गेम इंजन Unity और Unreal Engine 4 के साथ काम कर रही है जिससे उनके प्लेटफॉर्म पर गेम्स को बेहतर किया जा सके। Qualcomm ने दावा किया है कि इस चिपसेट में गेमिंग के दौरान 90 फीसद कम जंक्स आएंगे। यह Huawei के जीपीयू टर्बो जैसे इन-गेम ऑप्टिमाइजेशन द्वारा किया गया है जो कुछ गेम टाइटल्स तक ही सीमित हैं।

वहीं, अगर बात करें Snapdragon 710 की तो इसमें गेमिंग के हिसाब से कोई भी वृद्धि नहीं की गई है। इसमें थोड़ा दमदार जीपीयू Adreno 616 जरुर दिया गया है लेकिन इसमें चिपसेट की पावर-एफिशियंसी को बढ़ाया गया है। इस चिपसेट को 10nm LPP प्रोसेस से बनाया गया है और इसमें गेमिंग के लिए 40 फीसद ज्यादा पावर एफिशियंसी का दावा किया गया है।

Snapdragon 675 फास्ट चार्जिंग Quick Charge 4+ को सपोर्ट करता है। जबकि बाकी के दोनों Quick Charge 4 के साथ आते हैं।

यह भी पढ़ें:

Energizer ने किया सबको हैरान, लॉन्च किया दुनिया का पहला 18,000mAh बैटरी वाला स्मार्टफोन

Vodafone ने 126 रुपये में लॉन्च किया नया प्रीपेड प्लान, मिलेगा अनलिमिटेड कॉलिंग और डाटा

Samsung Galaxy M30 रिव्यू: इस वजह से इसे कहा जा सकता है ‘वैल्यू फॉर मनी’  


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.
OK