Move to Jagran APP

15000 रुपये से कम कीमत में मिल रहे हैं शानदार डिस्प्ले और कैमरा वाले ये स्मार्टफोन्स

शानदार डिस्प्ले और कैमरा के साथ कई और फीचर्स दे रहे हैं ये स्मार्टफोन

By Sakshi PandyaEdited By: Published: Sat, 10 Feb 2018 12:49 PM (IST)Updated: Sat, 10 Feb 2018 03:47 PM (IST)
15000 रुपये से कम कीमत में मिल रहे हैं शानदार डिस्प्ले और कैमरा वाले ये स्मार्टफोन्स
15000 रुपये से कम कीमत में मिल रहे हैं शानदार डिस्प्ले और कैमरा वाले ये स्मार्टफोन्स

नई दिल्ली(टेक डेस्क)। अगर आप ऐसे स्मार्टफोन की तलाश में हैं, जिसका कैमरा और डिस्प्ले दोनों ही शानदार हो और वो भी 15000 रुपये से कम की कीमत में, तो ये खबर आपके काम की हो सकती है। हम आपको उन स्मार्टफोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनमें ड्यूल रियर कैमरा के साथ 18:9 एस्पेक्ट रेशियो का डिस्प्ले है। डालते हैं इन स्मार्टफोन्स पर एक नजर।

loksabha election banner

Honor 7X: हॉनर 7एक्स की बाजार में कीमत 12,999 रुपये है। फोन में 4 जीबी की रैम दी गई है। डिवाइस में 5.9 इंच की फुल HD+ स्क्रीन दी गई है। फोन का डिस्प्ले 18:9 अस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है। फोन Kirin 659 ऑक्टा कोर प्रोसेसर पर रन करता है। फोन के रियर में 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर लगा है। वहीं फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है।

Honor 9 Lite: ऑनर 9 लाइट में 5.6 इंच का आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है। फोन का डिस्प्ले 2160x1080 पिक्सल के रिजॉल्यूशन और 18:9 अस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है। फोन एंड्रॉयड ओरियो 8.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। फोन में 3 जीबी की रैम दी गई है और इसमें 4 कैमरे लगे हैं। फोन में 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा लगा है। इसके फ्रंट में भी 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा लगा है। डिवाइस में 3000एमएएच की बैटरी लगी है। फोन की बाजार में कीमत 10,999 रुपये है।

Xiaomi Mi A1: शाओमी Mi A1 की बाजार में कीमत 13,999 रुपये है। फोन में 4 जीबी की रैम दी गई है। डिवाइस में 5.5 इंच का डिस्प्ले है। फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 SoC पर रन करता है। फोन में ड्यूल रियर कैमरा लगा है और इसके फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा है। डिवाइस में 3080एमएएच की बैटरी लगी है।

Oppo A83: फोन की बाजार में कीमत 13,990 रुपये है। फोन में 3 जीबी की रैम दी गई है। डिवाइस में 5.7 इंच का डिस्प्ले है। फोन 2.5GHz मीडियाटेक प्रोसेसर पर रन करता है। फोन में 13 मेगा पिक्सल का रियर कैमरा लगा है और इसके फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.