Move to Jagran APP

स्मार्टफोन खरीदने का बना रहे हैं मन, Vivo से लेकर Sony के इन फोन की कीमतें हुए कम

इन स्मार्टफोन्स की कीमतें 2,000 रुपये से लेकर 10,000 रुपये तक कम की गई है।

By Harshit HarshEdited By: Published: Thu, 15 Nov 2018 11:18 AM (IST)Updated: Mon, 19 Nov 2018 08:58 AM (IST)
स्मार्टफोन खरीदने का बना रहे हैं मन, Vivo से लेकर Sony के इन फोन की कीमतें हुए कम
स्मार्टफोन खरीदने का बना रहे हैं मन, Vivo से लेकर Sony के इन फोन की कीमतें हुए कम

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। इन दिनों इस साल और पिछले साल लॉन्च हुए स्मार्टफोन्स की कीमतों में कटौती की गई हैं। लगभग सभी स्मार्टफोन्स कंपनियों ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स की कीमत में कटौती की है। इन स्मार्टफोन्स की कीमतें 2,000 रुपये से लेकर 10,000 रुपये तक कम की गई है।

loksabha election banner

Vivo V9

Vivo V9 की कीमत में भी कटौती की गई है। इस स्मार्टफोन को इसी साल लॉन्च किया गया है। इस स्मार्टफोन को 22,990 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया था। इस स्मार्टफोन की कीमत में 2,000 रुपये की कटौती की गई है। इसे अब आप 20,990 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं। इस फोन के फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.3 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 626 चिपसेट प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 24 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फीचर्स के साथ दिया गया है। वहीं बैक में 16+5 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है।

Vivo V9 Youth

Vivo V9 की तरह ही Vivo V9 Youth की कीमत में भी 2,000 रुपये की कटौती की गई है। इस फोन का लुक और डिजाइन Vivo V9 की तरह ही है। इस फोन को 18,990 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया था। इस फोन को अब आप 16,990 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। फोन 4 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। फोन में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरै और 16+2 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है।

Oppo F7

Oppo F7 की कीमत में भी 3,000 रुपये की कटौती की गई है। इस फोन को 22,990 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया था। पहले भी इस फोन की कीमत में कटौती की गई थी जिसके बाद इसकी कीमत 19,990 रुपये हो गई थी। फोन को अब आप 16,990 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं। फोन के फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.23 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। फोन में MediaTek Helio P60 ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 25 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ब्यूटिफिकेशन फीचर्स के साथ दिया गया है।

Sony Xperia L2

Sony Xperia L2 की कीमत में 5,000 रुपये की कटौती की गई है। फोन को 19,990 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया था। इस फोन को अब आप 14,990 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं। फोन के मुख्य फीचर्स की बात करें तो इसमें 5.5 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया गया है। फोन 1.5 गीगाहर्ट्ज के प्रोसेसर के साथ आता है। फोन में 3 जीबी रैम और 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है।

LG V30+

LG V30+ की कीमत में भी 3,000 रुपये की कटौती की गई है। फोन को 44,990 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया था। अब इस फोन को आप 41,990 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं। फोन के मुख्य फीचर्स की बात करें तो इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 825 चिपसेट प्रोसोसर दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3,300 एमएएच की बैटरी दी गई है।

Honor 7X

Honor 7X की कीमत में भी 1,000 रुपये की कटौती की गई है। फोन को अब आप 11,999 रुपये में खरीद सकते है। इस फोन को बारत में 12,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया था। फोन के फीचर्स की बात करें तो इसमें 5.93 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। फोन किरीन 659 प्रोसेसर केसाथ ही 3340 एमएएच बैटरी के साथ आता है।

BlackBerry KeyONE

BlackBerry KeyONE की कीमत में 6,024 रुपये की कटौती की गई है। फोन को 39,999 रुपये की प्रीमियम कीमत में लॉन्च किया गया था। इस कटौती के बाद आप इस फोन को 33,975 रुपये में खरीद सकते हैं। फोन के फीचर्स की बात करें तो इसमें 4.5 इंच का स्क्रैच रेसिस्टेंट डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही फोन QWERTY की-बोर्ड के साथ आता है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 चिपसेट प्रोसेसर दिया गया है।

Sony Xperia XZs

Sony Xperia XZs की कीमत में 10,000 रुपये की भारी कटौती की गई है। इस फोन को 39,990 रुपये की प्रीमियम कीमत में लॉन्च किया गया था। फोन को अब आप 29,990 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं। फोन के फीचर्स की बात करें तो इसमें 5.2 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है। फोन 4 जीबी रैम और 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। फोन की मेमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाई जा सकती है।

Sony Xperia R1

Sony Xperia R1 की कीमत में 1,000 रुपये की कटौती की गई है। फोन को 10,990 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया था। इस फोन को अब आप 9,990 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं। फोन में स्नैपड्रैगन क्वालकॉम 430 प्रोसेसर दिया गया है। फोन 2 जीबी रैम और 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 5.2 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया गया है।

यह भी पढ़ें:

Airtel पोस्टपेड रेफरल प्रोग्राम: Bills पर मिलेगा 150 रुपये का डिस्काउंट, जानें कैसे

Airtel को पछाड़ Jio फिर रहा अव्वल, 4G डाउनलोड स्पी़ड में किया टॉप

अब हिंदी में मिलेगी Amazon प्राइम वीडियो सर्विस, इस तरह करें भाषा का चुनाव 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.