Move to Jagran APP

खरीदना है स्मार्ट TV तो Samsung और LG के इन 4K UHD स्मार्ट टीवी पर डालें एक नजर

भारतीय मार्केट में Samsung के 43 इंच 4K UHD स्मार्ट टीवी की टक्कर LG के 43 इंच 4K UHD LED स्मार्ट टीवी से होगी

By Shilpa Srivastava Edited By: Published: Tue, 12 Mar 2019 06:09 PM (IST)Updated: Sun, 24 Mar 2019 04:00 PM (IST)
खरीदना है स्मार्ट TV तो Samsung और LG के इन 4K UHD स्मार्ट टीवी पर डालें एक नजर
खरीदना है स्मार्ट TV तो Samsung और LG के इन 4K UHD स्मार्ट टीवी पर डालें एक नजर

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। दक्षिण कोरिया की कंपनी Samsung ने तीन नए 4K UHD स्मार्ट टीवी भारत में लॉन्च किए हैं। ये सभी सुपर 6 सीरीज के तहत पेश किए गए हैं। इस सेगमेंट में कंपनी ने 43 इंच, 50 इंच और 55 इंच का टीवी पेश किया है। इन सभी में लाइव कास्ट, ट्यून स्टेशन, स्क्रीन मिररिंग, लैग फ्री गेमिंग, रियल 4K रेजोल्यूशन और 60K+ टाइल्स मौजूद हैं। भारतीय मार्केट में Samsung के 43 इंच 4K UHD स्मार्ट टीवी की टक्कर LG के 43 इंच 4K UHD LED स्मार्ट टीवी से होगी।

loksabha election banner

Samsung 43 इंच सुपर 6 टीवी बनाम LG 43 इंच 4K UHD LED स्मार्ट टीवी: कीमत

Samsung 43 इंच सुपर 6 टीवी की कीमत 41,990 रुपये है। इसे Samsung ऑनलाइन शॉप, ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart और Amazon से खरीदा जा सकेगा। वहीं, LG 43 इंच 4K UHD LED स्मार्ट टीवी को Amazon से 41,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसमें 5,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर और नो कॉस्ट ईएमआई ऑफर भी दिया जा रहा है।

Samsung 43 इंच सुपर 6 टीवी के फीचर्स:

Samsung का यह स्मार्ट टीवी कंपनी के ही ऑपरेटिंग सिस्टम Tizen पर काम करता है। इसे साथ कई एंटरटेनमेंट ऐप्स का एक्सेस दिया जा रहा है जिसमें नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो, यूट्यूब, गूगल प्ले मूवीज और टीवी, यूट्यूब किड्स, जियो सिनेमा, बिग फ्लिक्स, इरोस नाउ, सोनी लिव और सन नेक्स्ट शामिल है। इसके अलावा इस टीवी के साथ 20W के स्पीकर्स दिए गए हैं। साथ ही दो HDMI पोर्ट्स और एक USB पोर्ट मौजूद हैं। इसकी स्क्रीन 4K LED है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 3840x2160 है। यह टीवी क्वाड कोर प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है। यह 60Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है जिससे यूजर को स्मूथ एक्सपीरियंस मिलता है। इसका डिस्प्ले थिन बेजल्स के साथ दिया गया है।

LG 43 इंच 4K UHD LED स्मार्ट टीवी के फीचर्स:

इसमें 4K एक्टिव HDR डिस्प्ले दी गई है। इस टीवी का रेजोल्यूशन 3840x2160 है। इसका रिफ्रेश रेट 50Hz है। इसमें 3 HDMI पोर्ट्स, ब्लू रे प्लेयर्स और गेमिंग कंसोल्स मौजूद हैं। साथ ही इसमें 2 USB पोर्ट्स भी दिए गए हैं जो हार्ड ड्राइव और अन्य USB डिवाइसेज को कनेक्ट करने में मदद करेगा। इसका साउंड आउटपुट 20W है। साथ ही इसमें DTS वर्चुअल तकनीक और वायरलेस साउंड भी दिया गया है।

LG 43 इंच 4K UHD LED स्मार्ट टीवी खरीदें यहां 

यह भी पढ़ें:

‘www’ के इन्वेंटर Sir Tim ने बताए इंटरनेट के 3 सबसे बड़े खतरे

Redmi 7 18 मार्च को हो सकता है लॉन्च, कीमत और फीचर्स की जानकारियां आई सामने

Netflix और Prime Video की तर्ज पर, Apple 25 मार्च को लॉन्च कर सकता है ऑनलाइन


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.