Move to Jagran APP

Samsung दे रहा मुफ्त में दो Galaxy S20+ स्मार्टफोन खरीदने का मौका

Samsung ने नई रेंज वाली QLED 8K स्मार्ट टीवी (2020) के चार मॉडल को लॉन्च किया है।

By Harshit HarshEdited By: Published: Mon, 06 Jul 2020 07:40 PM (IST)Updated: Mon, 06 Jul 2020 07:40 PM (IST)
Samsung दे रहा मुफ्त में दो Galaxy S20+ स्मार्टफोन खरीदने का मौका
Samsung दे रहा मुफ्त में दो Galaxy S20+ स्मार्टफोन खरीदने का मौका

नई दिल्ली, टेक डेस्क। दक्षिण कोरिया की लीडिंग कंपनी Samsung ने हाल ही में भारत में अपनी 2020 QLED 8K TV सीरीज का ऐलान किया था। जिसका प्री-बुकिंग एक जुलाई 2020 से शुरू हो गई है, जो 10 जुलाई 2020 से शुरू होगी। इस अल्ट्रा प्रीमियम स्मार्ट टीवी की खरीद पर दो Galaxy S20 Plus स्मार्टफोन खरीदने का मौका होगा। Samsung ने नई रेंज वाली QLED 8K स्मार्ट टीवी (2020) के चार मॉडल को लॉन्च किया है।

loksabha election banner

कीमत और ऑफर

Samsung QLED 8K टीवी के 65 इंच मॉडल को 4.99 लाख रुपए में पेश किया है, वहीं इसके 75 इंच वाले मॉडल की कीमत9.99 लाख रुपए, 82 इंच मॉडल की कीमत 14.29 लाख रुपए है, जबकि 85 इंच वाले मॉडल की कीमत 15.79 लाख रुपए निर्धारित की गई है। ग्राहक HDFC, ICICI और Federal Bank के डेबिट और क्रेडिट कार्ड की मदद से टीवी खरीद पर 15,000 रुपए के कैशबैक का फायदा उठा सकेंगे। इसके अलावा ग्राहक टीवी खरीद पर ओटीटी कंटेंट जैसे ZEE5, Sony Liv और Eros Now के सब्सक्रिप्शन पर 50 फीसदी डिस्काउंट का फायदा उठा सकेंगे। साथ ही Gaana Plus और Apple Music का एक साल का मुफ्त फ्री म्यूजिक सब्सक्रिप्शन हासिल कर पाएंगे। इसके अलावा 5GB का क्लाउड स्टोरेज मिलेगा। The Serif और QLED 4K टीवी 10 साल की बर्न इन वारंटी के साथ आती है। साथ ही पैनल पर एक साल की अतिरिक्त कॉम्प्रिहेंसिव वारंटी मिलती है।

QLED 8K TV स्पेसिफिकेशन

Samsung की फ्लैगशिप QLED 8k फ्लैगशिप टीवी में स्ट्राइकिंग, अल्ट्रा-थिन, प्रीमियम 8K पिक्चर क्वॉलिटी, इंप्रेसिव सराउंड साउंड ऑडियो दिया गया है। QLED 8K TV (2020) I शेप यूनी-बॉडी डिजाइन से आएगी। QLED 8K TV (2020) इनबिल्ट तौर पर एनएफसी (नियर फील्ड कम्युनिकेशन) तकनीक के साथ आता है। Samsung के 2020 QLED 8K टीवी में इनफिनिटी स्क्रीन, एडैप्टिव पिक्चर, एक्टिव वॉयस एम्पलीफायर, क्यू-सिम्फनी और ऑब्जेक्ट ट्रैकिंग साउंड + जैसी विशेषताएं हैं जो आज के दौर में मौजूद खूबसूरत तस्वीरें और डायनेमिक ऑडियो एक्सपीरिएंस देते हैं।Samsung QLED 8K टीवी रियल 8K रिजोल्यूशन, 8K AI अपस्केलिंग, क्वांटम प्रोसेसर 8K और क्वांटम HDR के साथ आते हैं– जो सभी एक आश्चर्यजनक 8K एक्सपीरिएंट का एहसास कराते हैं। Samsung 8K QLED टीवी 3.3 करोड़ पिक्सल के साथ आते हैं, जो 4K UHD टीवी के रिजोल्यूशन से चार गुना और फुल एचडी के रिजॉल्यूशन से 16 गुना हैं।

Jagran HiTech #NayaBharat सीरीज के तहत इंडस्ट्री के लीडर्स और एक्सपर्ट्स ने क्या कहा है, ये जानने के लिए यहां क्लिक करें।

(Written By- Saurabh Verma)


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.